-------------------------------------------
दिनेश कुकरेती
अपनी खूबसूरत आबोहवा के जाना जाने वाला देहरादून शहर लीची व आम के बागीचों और बासमती की महक के लिए ही प्रसिद्ध नहीं रहा, बल्कि यहां की ऐतिहासिक इमारतें भी देश-दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचती रही हैं। इन्हीं में एक है वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) की मुख्य इमारत। ग्रीक-रोमन और औपनिवेशिक शैली में बनी महल जैसी यह इमारत शहर के हृदय स्थल घंटाघर से सात किमी दूर देहरादून-चकराता हाइवे पर स्थित है। दो हजार एकड़ क्षेत्र में फैले एफआरआई की स्थापना वर्ष 1878 में ब्रिटिश इंपीरियल फॉरेस्ट स्कूल के नाम से की गई थी। वर्ष 1906 में इसकी पुनर्स्थापना कर इसे फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट का स्वरूप दिया गया। राष्ट्रीय धरोहर घोषित हो चुके एफआरआइ के मुख्य भवन का उद्घाटन वर्ष 1921 में किया गया।
इस भवन का डिजाइन विलियम लुटयंस ने तैयार किया था, जिसे बनने में करीब छह साल का समय लगा। तब इस पर 90 लाख की लागत आई थी। वन क्षेत्र में अपने शोध कार्य के लिए प्रसिद्ध इस संस्थान को एशिया में अपनी तरह के एकमात्र संस्थान होने का गौरव हासिल है। वर्ष 1988 में एफआरआई और उसके शोध केंद्रों को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के अधीन लाया गया। वर्ष 1991 में इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिया किया। यह भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आइसीएफआरई) के अंतर्गत आने वाला एक प्रमुख संस्थान है। तिब्बत से लेकर सिंगापुर तक के सभी तरह के पेड़-पौधे यहां मौजूद हैं। इसलिए इसे देहरादून की पहचान और गौरव भी कहा जाता है।
उड़द की दाल से जोड़ी गई इमारत
-------------------------------------
आपको आश्चर्य होगा कि एफआरआइ की इस इमारत को जोडऩे या बनाने के लिए चूना पत्थर व उड़द की दाल के मिश्रण का उपयोग किया गया। यह वजह है कि इसकी चमक और मजबूती आज भी इसे सबसे अलग बनाती है।
विज्ञान और पर्यटन साथ-साथ
---------------------------------
वन अनुसंधान संस्थान में प्रयोगशालाएं, एक पुस्तकालय, वनस्पति-संग्रहालय, वनस्पति-वाटिका, मुद्रण-यंत्र और प्रायोगिक मैदानी क्षेत्र हैं। जिन पर वानिकी शोध किया जाता है। इसके संग्रहालय वैज्ञानिक जानकारी के अलावा पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र हैं।
एफआरआई का भूगोल
---------------------------
वन अनुसंधान संस्थान परिसर के उत्तर में देहरादून कैंट और दक्षिण में भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) स्थित है। टोंस नदी इसकी पश्चिमी सीमा बनाती है।
शोध के साथ प्रशिक्षण भी
---------------
संस्थान में वानिकी से संबंधित शोध कार्यों के अलावा भारतीय वन सेवा (आइएफएस) के लिए चयनित अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिए यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आइजीएनएफए) की स्थापना की गई है। यह प्रशिक्षण आइसीएफआरई की देखरेख में ही होता है। देहरादून में आइसीएफआरई के माध्यम से भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआइआइ) और भारतीय वन प्रबंधन संस्थान भी संचालित किए जाते हैं।
अनूठा है एफआरआई का संग्रहालय
----------------------------------------
एफआरआई का संग्रहालय प्रतिदिन सुबह 9.30 से शाम पांच बजे तक आमजन के लिए खुला रहता है। संस्थान के म्यूजियम समेत अन्य हिस्सों को देखने के लिए प्रवेश शुल्क निर्धारित है। इस संग्रहालय में छह अनुभाग हैं, जिन्हें पैथोलॉजी संग्रहालय, सामाजिक वानिकी संग्रहालय, वन-वर्धन संग्रहालय, लकड़ी संग्रहालय, अकाष्ठ वन उत्पाद संग्रहालय व कीट विज्ञान संग्रहालय नाम से जाना जाता है।
अनूठा है 800 साल पुराना तना
----------------------------------
एफआरआई में दुनियाभर की कुछ बेहद अनोखी चीजें देखी जा सकती हैं। इनमें सबसे खास है 800 साल पुराने पेड़ का कटा हुआ तना। सदियों पुराने इस तने की पहचान इस पर बनी हुई लकीरों को पहचान कर की गई। इसे सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के पेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा यहां बहुत पुरानी बांस-बल्लियों या लकड़ी के डंडों को भी देखा जा सकता है।
शूटिंग का पसंदीदा स्थल
-----------------------------
एफआरआई का मुंबई में स्थित भारतीय फिल्म उद्योग से संबंध होने के कारण कई बड़े फिल्म निर्माता एफआरआई परिसर में अपनी फिल्मों की शूटिंग भी कर चुके हैं। इनमें धर्मा प्रोडक्शन की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयरÓ व तिग्मांशु धूलिया की 'पान सिंह तोमरÓ के अलावा 'फरिश्तेÓ, 'रहना है तेरे दिल मेंÓ, 'कृष्णा कॉटेजÓ, 'अरमानÓ, 'घर का चिरागÓ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2Ó, 'जीनियसÓ जैसी बड़ी फिल्मों की शूटिंग एफआरआइ में ही हुई। इसके अलावा 'पहरेदार पिया कीÓ, 'ये रिश्ता क्या कहलाता हैÓ, 'जिया जलेÓ, 'दुल्हनÓ जैसे टीवी सीरियलों की शूटिंग भी यहां की गई।
छह राज्यों की जरूरतों का करता है पूरा
-----------------------------
संस्थान विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की अनुसंधान जरूरतों को पूरा करता है। वर्तमान में यह वानिकी में पीएचडी उपाधि के अलावा एमएससी डिग्री के लिए अग्रणी तीन कोर्स और दो स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रदान करता है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------
Dinesh Kukreti
The city of Dehradun, known for its beautiful climate, is not only famous for the litchi and mango orchards and aroma of basmati, but the historical buildings here have also attracted the attention of the country and the world. One of them is the main building of the Forest Research Institute (FRI). This palace, built in Greek-Roman and colonial style, is situated on the Dehradun-Chakrata highway, seven km from the clock tower of the heart of the city. The FRI, spread over two thousand acres, was established in the year 1878 as the British Imperial Forest School. In the year 1906 it was restored and given the shape of Forest Research Institute. The main building of the FRI, which has been declared a national heritage, was inaugurated in the year 1921.
The building was designed by William Lutyens, which took about six years to build. Then it cost 90 lakhs. Known for its research work in the forest sector, the institute has the distinction of being the only institution of its kind in Asia. In the year 1988, FRI and its research centers were brought under the Ministry of Forest and Environment. In 1991, it was granted deemed university status by the University Grants Commission (UGC). It is a premier institute under the Indian Council of Forestry Research and Education (ICFRE). All kinds of plants from Tibet to Singapore are present here. Hence it is also called Dehradun's identity and pride.
Building added with urad dal
--------------------------------------
You would be surprised that a mixture of limestone and urad dal was used to add or build this FRI building. This is the reason that its brightness and strength make it different even today.
Science and tourism together
-----------------------------------
The Forest Research Institute has laboratories, a library, a botanical museum, a botanical garden, a printing machine and experimental field. On which forestry research is done. Apart from scientific information, its museum is also a center of attraction for tourists.
Geography of fri
----------------------
Dehradun Cantt is situated to the north of the Forest Research Institute campus and Indian Military Academy (IMA) to the south. The Tons River forms its western boundary.
Research along with research
--------------------------------------
In addition to research work related to forestry, the institute also imparts training to selected officers for the Indian Forest Service (IFS). For this, the Indira Gandhi National Forest Academy (IGNFA) has been established here. This training takes place under the supervision of ICFRE. Indian Institute of Wildlife (WII) and Indian Institute of Forest Management are also operated through ICFRE in Dehradun.
FRI's museum is unique
-------------------------------
The FRI Museum is open to the public from 9.30 am to 5 pm daily. The entrance fee is fixed to see other parts of the institute including museum. The museum has six sections, known as the Pathology Museum, Social Forestry Museum, Forestry Museum, Wood Museum, Akash Forest Products Museum and Entomology Museum.
800 years old stem is unique
------------------------------------
Some very unique things around the world can be seen in FRI. The most prominent of these is the truncated trunk of an 800 year old tree. The centuries-old trunk was identified by identifying the ridges built on it. Several types of paint have been used to protect it. Apart from this, very old bamboo-bats or wooden poles can also be seen here.
Favorite shooting spot
-----------------------------
Due to FRI's connection to the Indian film industry in Mumbai, many big filmmakers have also shot their films at the FRI campus. These include Dharma Production's 'Student of the Year' and Tigmanshu Dhulia's 'Paan Singh Tomar' apart from 'Farishte', 'Rahna Hai Tere Dil Mein', 'Krishna Cottage', 'Armaan', 'Ghar ka Chirag' 'Student of the Year -2', 'Genius' Shooting of big films like FRI was done only. Apart from this, TV serials like 'Paharedar Piya Ki Ó,' Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ',' Jiya Jale ',' Dulhan 'were also shot here.
Meets the needs of six states
------------------------------------
The institute specifically caters to the research needs of Punjab, Haryana, Chandigarh, Delhi, Uttar Pradesh and Uttarakhand. It currently offers three courses leading to an MSc degree and two postgraduate diplomas in addition to a PhD degree in forestry.
No comments:
Post a Comment