Friday, 25 September 2020

A hotel like that (एक होटल ऐसा भी )



किस्सागोई के क्रम में---

एक होटल ऐसा भी 
---------------
------
दिनेश कुकरेती 
बात उन दिनों की है, जब मैं पढा़ई पूरी कर संघर्ष के दौर से गुजर रहा था। लेखन हालांकि अनवरत चल रहा था, लेकिन जरूरतें यहां-वहां हाथ-पैर मारने को भी विवश कर रही थीं। मन स्थिर न होने के कारण शहरों की परिक्रमा भी जारी थी। इसी का नतीजा रहा कि न चाहते हुए भी 2000 के दशक में मैं एक फाइनेंस कंपनी के सम्मोहन में कैद हो गया। यहां कंपनी का नाम न लिखने की वजह कुछ कटु अनुभूतियां हैं। खैर! इस कंपनी की वजह से ही मुझे पहली बार हल्द्वानी जाने का मौका मिला और वहां कुछ अर्सा गुजारने का भी। 

 

मेरा ठिकाना तब बडी़ मुखानी में हुआ करता था। दो कमरों में कंपनी का दफ्तर था और एक में मेरा रैन-बसेरा। लेकिन, भोजन के लिए होटलों पर निर्भर रहना पड़ता। मेरे निवास के पास ही तब एक भलेमानुस ने नया-नया होटल खोला था। सचमुच भलेमानुस ही थे वो सज्जन। मैनेजर से लेकर बर्तन मांजने तक की जिम्मेदारी खुद ही निभाते थे। होटल उन्होंने कोई अपनी खुशी से शुरू नहीं किया था, बल्कि नियति यह सब करवा रही थी। तब उन्हें रोटी बनाना तक नहीं आता था। जैसे-तैसे बना लेते थे बस। संयोग से मेरी उनसे अच्छी-खासी दोस्ती हो गई थी। सो, उन्हें रोटी बनाना भी मैंने ही सिखाया। अब मेरा रोज का खाना उन्हीं के होटल में होता था। वे मुझे बडे़ स्नेह से भोजन परोसते, मानो मैं कोई ग्राहक न होकर उन्हीं के परिवार का सदस्य होऊं। यहां तक कि वे मुझसे पैसों का तकाजा भी नहीं करते। कई बार तो एक-एक महीने बाद मैं उन्हें खाने के पैसे देता। 
एक बार मजाक-मजाक में मैंने उनसे कह दिया, "भाई साहब इतनी भलमनसाहत भी अच्छी नहीं। कहीं मैंने पैसे मार दिए तो...?" तब वे आत्मीयता से बोले थे, "दाज्यू! मैंने विश्वास में अपने पूरे परिवार और नाते-रिश्ते वालों की कमाई डुबो दी। तुम पैसे नहीं भी दोगे तो समझूंगा कि छोटे भाई पर खर्च कर दिए। पर, यकीन जानो, मुझे पूरा भरोसा है कि तुम ऐसा कर ही नहीं सकते।" 
मैंने उनसे पूछा कि "आपके विश्वास की वजह क्या है", तो वे बोले, "दाज्यू तुम भी उसी रास्ते पर हो, जिससे चलकर मैं यहां पहुंच गया।" मुझे कुछ समझ में नहीं आया तो वे मेरे कंधे पर हाथ रखकर बोले, "दाज्यू मैं लखनऊ यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में परास्नातक हूं। जेपी के आंदोलन में मैंने भी खूब लाठियां खाई हैं। जेल भी गया, पर किस्मत को तो बर्तन मंजवाने थे ना। तब मेरे पास भी कई मौके थे, लेकिन दुर्भाग्य मुझे एक फाइनेंस कंपनी की तरफ खींच ले गया। शुरू-शुरू में खूब पैसे भी कमाए। नतीजा यह हुआ कि मैंने घर के ही नहीं, तमाम नाते-रिश्ते वालों के पैसे भी कंपनी में लगा दिए। उम्मीद थी कि अच्छा रिटर्न मिलेगा तो सब खुश हो जाएंगे। पर...एक दिन उम्मीदों के सारे किले ढह गए। कंपनी सबके पैसे लेकर फरार हो गई। मैं किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रह गया था। सो, जीवन की राह से ही भटक गया और आज तुम्हारे सामने हूं।" 
 

एक लंबी सांस छोड़कर उन्होंने फिर बोलना शुरू किया, "तुम्हें पता है, मैं तबसे अपने घर अल्मोड़ा तक नहीं गया। पत्नी ही यहां आती है मुझसे मिलने। अब बताओ क्या तुम मेरे रास्ते पर नहीं चल रहे हो।" मैं जानता था कि भाई साहब सच बोल रहे हैं, पर होनी को टाला भी तो नहीं जा सकता था। हां, इतना जरूर था कि मैंने नाते-रिश्ते से किसी के पैसे नहीं फंसाए। लेकिन, एक समय ऐसा भी आया कि मेरी जेब पूरी तरह खाली हो गई। नतीजा खाने की भी दो-तीन महीने की उधारी हो गई। परिस्थितियां ऐसी बनीं कि इस बीच मुझे हल्द्वानी छोड़ना पडा़। वह भी खाने का बिल चुकाए बिना। लेकिन, भाई साहब के कहे वो शब्द कि "मुझे तुझ पर पूरा भरोसा है", मेरे अंतर्मन को झकझोरते रहते थे। 
मुझे हल्द्वानी छोडे़ भी दो महीने हो गए थे, सो डर लगा रहता था कि कहीं मैं उधारी को भूल न जाऊं। तभी एक दिन मुझे मेरे एक परिचित मिले, जो कुछ दिनों के लिए हल्द्वानी जा रहे थे। मैंने उन्हीं के हाथों विलंब के लिए क्षमा याचना के साथ भाई साहब के पास पैसे भिजवा दिए। लौटकर उन्हीं परिचित ने बताया कि भाई साहब पैसे ले ही नहीं रहे थे। जैसे-तैसे उलाहना देकर उन्हें पैसे थमाए। उन्होंने मुझे भाई साहब का संदेश भी दिया कि "जब मर्जी आए बेझिझक चले आना।" अफसोस कि इच्छा होने के बावजूद मुझे ऐसा मौका नहीं मिल पाया।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 
 

In order of anecdote ---

A hotel like that
------------------------

Dinesh Kukreti
It is about those days when I was going through a period of struggle after completing my studies.  Though the writing was going on continuously, the needs were also compelled to hit hands and feet here and there.  As the mind was not stable, the revision of the cities was also going on.  As a result of this, in spite of not wanting, I got caught in the hypnosis of a finance company.  The reason for not writing the company name here is some bitter feeling.  Well!  It was because of this company that I got the opportunity to visit Haldwani for the first time and to spend some time there.

My whereabouts used to be in a big mouth.  There was a company office in two rooms and in one I was housed.  However, hotels had to depend on food for food.  A nice hotel was opened near my residence by a good man.  He was truly a gentleman.  From the manager to getting the utensils, he himself played the responsibility.  He did not start the hotel with his own happiness, but destiny was getting it all done.  Then they did not even know how to make bread.  Just like it used to be made.  Incidentally, I had developed a good friendship with him.  So, I also taught them to make bread.  Now I used to have my daily food in his hotel.  They served me food with great affection, as if I were a customer and not a member of their family.  They don't even pay me money.  Many times after a month I would give them food.


Once jokingly I told him, "Bhai saheb, it is not good enough. Even if I killed money ...?"  Then he affectionately said, "Dajyu! I dipped the earnings of my entire family and relatives in the faith. If you don't give money, I will understand that you spent it on the younger brother. But, believe me, I am confident."  That you can't do it. "

I asked him "what is the reason for your belief", then he said, "Dajyu you are also on the same path, by which I got here."  When I did not understand anything, he placed his hand on my shoulder and said, "Dajyu, I am a Masters in English from Lucknow University. I have also eaten a lot of sticks in JP's movement. He also went to jail, but luck had to get utensils."  Then I too had many opportunities, but bad luck pulled me to a finance company. Initially I also made a lot of money. As a result, I invested money not only from home, but also from all the relatives.  Hopefully, everyone will be happy if they get good returns. But ... One day all the fortresses of hope collapsed. The company escaped with everyone's money. I was not able to show my face to anyone. So, life's  Wanded by the path and am in front of you today. "
Leaving a long breath, he started speaking again, "You know, I haven't been to Almora since then. The wife comes here to meet me. Now tell me are you not following my path."  I knew that Brother Saheb is telling the truth, but even Honi could not be avoided.  Yes, it was definitely that I did not throw money from anyone.  But, at one time, my pocket was completely emptied.  As a result, two to three months of borrowing of food also took place.  Circumstances became such that in the meantime I had to leave Haldwani.  That too without paying the food bill.  But, the words of Bhai Sahab saying "I have full faith in you", used to shake my conscience.

 It had been two months since I left Haldwani, so I was afraid that I might forget the borrowing.  Then one day I met an acquaintance of mine, who was going to Haldwani for a few days.  I sent money to Bhai Sahab with apologies for the delay in his hands.  After returning, the same acquaintance told that brother was not taking money.  As a matter of fact, he gave them money by giving a shout.  He also gave me the message of Bhai Sahab that "When you come, feel free to come."  Sadly, despite wishing I could not get such an opportunity. 
------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------

Thursday, 24 September 2020

Amazing hypnosis of nature in Doonghati

Amazing hypnosis of nature in Doonghati

-----------------------------------------------------

Dinesh Kukreti

Nature has groomed Doonhati in a big way.  The blind race of development may have taken away the aroma of basmati and litchi from Doon, contaminated the climate here, swallowed the canals, but the atmosphere around the city is still mesmerizing even today.  There is a natural beauty that pleases the soul with its natural beauty, and a spiritual peace that thrives the mind.  Within the range of five to thirty five kilometers of the city, there are many such picturesque and pleasing places, where once you go, you feel like going again and again.  These include the mysterious dacoit cave (Guchupani), Sahasradhara, Maldevata, Chandrabani-Gautam Kund, Santla Devi Temple, Kalinga (Khalanga) Monument, Malsi Deer Park (Mini Ju), Lachiwala, Buddha Temple, Rajaji Tiger Reserve Park, Queen Mussoorie of the mountains,  Tourism and religious places such as the historic Sri Guru Ramarai Darbar Sahib, the legendary Tapkeshwar Mahadev Temple can be included prominently.  Tours, peace, peace, spirituality, fun, tourism, etc. Whatever way you want to visit these places, these places greet you with the same spirit.  However, due to lack of developmental thinking, most of these places are still missing from the eyes of the country and the world.  But, if responsible efforts can also be made the dot of Doon's forehead.  Come!  Let's visit some beautiful places.


 

Cluster of streams

----------------------

Sahasradhara is a major picnic spot located 12 km from Dehradun amidst dense forests in the mountains.  The main attraction here is the small caves inside the hill, in which water is constantly dripping.  This water is sulfuric, which has healing properties.  Naturally carved, these caves are not clearly visible from outside, but enter them, their roofs are constantly dripping like rain showers.  The clusters of these streams are known as Sahasradhara.  Hundreds of people come here every year to avoid heat in summer.  This place has also been in the favorite places of Jawaharlal Nehru, the first Prime Minister of the country.


 

Amazing attraction of Manideep

-----------------------------------------

Presently the main attraction of Sahasradhara is the ropeway here, which is known as Manideep.  It has been constructed to visit Manideep, situated at an altitude of 3000 meters above sea level.  Manideep has entertainment facilities for the elders and children like Ozone Park, Silver Fall, Cafeteria Disco Thek Terris Restaurant for Coffee with Nature.


 

Robber cave

---------------

There are many caves in the world, which got special recognition due to their special qualities.  Here we are introducing you to one such cave, which is famous for the bandits.  Situated near the village of Anarwala, about eight km from the city of Dehradun, this cave is known as Robbers Cave (now Guchupani).  Presently this cave is the most popular tourist place in Doon, where people from far and wide come to have a picnic.  Locals believe that the pre-independence bandits used this cave as a safe house to hide from the British army.  This cave was the residence of robber Mansingh.  Passing through the water stream inside this cave, which is about 600 meters long, looks quite exciting as well as creates romance in the mind.  There is a cave feeling going through it.  There are hills on both sides of the flowing water, which seems to be moving in water or looking from far away, as if both hills are connected.  Whereas, in reality it is not so.  These hills are not found among themselves, but its address is known only after passing.  When the tourists go from the middle of the two hills to the other side, the wave of happiness in their mind cannot be described in words.  During the rainy season, the flow of water here takes a terrible form, while in summer it is absolutely calm.

 


Kautuhl produces a rampart

----------------------------------

The Guchupani cave is divided into two parts with an artistic shape amidst dense forest and lush green environment.  In the middle of the cave is a fort wall.  However, the fort no longer exists, but its wall as a relic produces Kautuhl.


Pool side restaurant feel

-----------------------------

The umbrella and chairs attract your attention as soon as the robber leaves the cave.  Sitting here, taking Maggi and hot tea sips makes you feel like sitting in a pool side restaurant.


Santla Devi who loses her anguish

-----------------------------------------

Maa Santla Devi Temple is located just above the Noor River, about 15 km from Dehradun.  From Punjabiwala, travelers have to walk two km to reach the temple.  Punjabiwala is two kilometers from Olivewala, which falls in the Hariyawala Khurd Gram Panchayat.  Legend has it that in the 11th century the king of Nepal came to know that a Mughal emperor wants to marry his daughter Santla Devi.  Then Santla Devi, along with her brother Santoor, walked through the mountainous routes from Nepal to live in a mountain fort in Punjabiwalla, Doon.  The Mughals attacked the fort upon discovering this.  When Santla Devi and her brother realized that they were not capable of fighting the Mughals, Santla Devi threw her arms and meditated on God.  Suddenly a light shone on them and she turned into a stone idol.  At the same time Mughal soldiers who came to attack the fort were also blinded by that glow.  That day was Saturday.  It is said that after this the temple was built in place of the fort and since then devotees come here to worship.  Devotees throng the temple on Saturday.

Resorts of peace, peace and spirituality

-------------------

The beautiful Buddha Temple (Buddha Temple) is located in Mohabbewala (Clemenstown), just four km from ISBT in Doon.  It is a Tibetan monastery, also famous as the Mandoling monastery.  This place is also known as Buddha Monastery or Buddha Garden.  It is one of the four Tibetan religion schools, called Ningma.  The other three schools are Shakya, Kazuyu and Geluk, which have great importance in Tibetan religion.  This temple, built in the Japanese architectural style, was built in 1965 by many other Buddhist monks including the famous Cohen Rinpoche to protect Buddhism and preserve culture.  It is believed to be Asia's largest Buddhist mausoleum, where thousands of people from all over the world come to seek peace every year.  Lord Buddha and Guru Padmasambhava are distinguished in the temple.  The aura of the 103 feet high statue of Lord Buddha is created right here.  The first three floors of this temple, 220 feet high and five storeyed, have paintings of Lord Buddha, depicting the life of Buddha.  The view of the entire Doon Valley can be seen from the fourth floor of the temple.  It is said that the temple was decorated by around 50 artists.  It took him three years.  Every year more than 500 lamas come to the Buddha temple to study.  In Buddha Temple you can enjoy a lot of things associated with Tibetan culture.  For example, books, their clothes, food, architecture and handicrafts.


Gift of nature

-----------------

If you did not visit Maldevata while in Doon, then you have missed many things.  Maldevata is a very beautiful place located on the border of Tehri district, just ten kilometers north-east of Dehradun city.  Apart from the hills and small waterfalls, the narrow, but still flowing Sung River and the far-flung flat fields provide a wonderful beauty to the region.  Although the area around Maldevata is perfect for walking and photography, but being in seclusion away from the city, it is more appropriate to come here in groups.


Fresh feeling of deer park

-------------------------------

Malsi Deer Park at Rajpur on Dehradun-Mussoorie road in the foothills of Shivalik range  Is famous for its kings.  The park was constructed in the year 1976 in an area of ​​25 hectares, the scope of which has now been extended.  Tourists usually stop here and enjoy the serene atmosphere before visiting Mussoorie.  It can be reached in just 20 minutes via public transport from Survey Chowk.  Malsi Deer Park has about 344 animals of 27 species.  Especially the ostrich brought from Chennai attracts everyone.  However, now the Central Zoo Authority has increased the status of Malsi Deer Park.  Earlier it used to be in the category of Mini Zoo, but now it has been given the status of Medium.  A park surrounded by natural beauty has also been developed for children.  Due to the enchanting atmosphere one feels freshness, making it an ideal scenic spot and picnic spot.


Gautam kund

----------------

Chandrabani (Chandrabani) temple has its own special place among the tourist places of Doon.  Situated six km away from the city on the Dehradun-Delhi road in the midst of Shivalik ranges, this place has been mythologically described as the abode of Maharishi Gautama, his wife Ahilya and daughter Anjani.  According to another belief, at some point the goddess Ahilya came here with her daughter Anjana.  He is the same Anjana from whom later the origin of Hanumanji is considered.  There is also a pool here.  It is believed that Maharshi Gautama was pleased with the penance, where the mother Ganga had appeared here, hence its name Gautam Kund.  Situated two kilometers away from the main road, this kund has been told its special importance.  It is said that by taking a dip in this tank, all the sufferings of man are destroyed.  Every year a large number of devotees take a dip.  On the occasion of Baisakhi, a huge fair is organized here for two to three days.


Witness to valor

------------------- 

You must have seen the Kalinga (Khalanga) memorial on Sahasradhara Road in Doon.  It is related to Gorkha general Balabhadra Singh Khalinga Thapa, who built a fort on the hill, just behind the Kalinga memorial, between 1802-03 to 1815.  It is called Khalanga Fort.  It is a highly inaccessible place about eight kilometers north-east of Dehradun city and about 850 meters above sea level in the mid-year dense forest of Nankurkheda, Mangaluwala, Bazhet, Asthal and Kirsali villages.  In the year 1814, on the Khalanga hill near Nalapani, only 600 Gorkha soldiers had chewed the ten thousand number of English forces.  The special thing is that Gorkha soldiers had only khukri in the name of weapons.  Whereas, British army was equipped with guns and cannon.  In this battle, while Balbhadra Singh led martyrdom in the battle, martyrdom was found, while the commander of the British army was also killed.  The victorious British army built two monuments on the Sahasradhara road, five km from the city of Dehradun, in memory of their heroes Major General Robert Rollo Jillespie and Balabhadra Thapa.  In this, Balabhadra Thapa and his army are addressed as 'Veer Dushman'.


Best place to hang out

---------------------------

There are also some places in Doon, which nature has created just for fun.  One of them is Lachhiwala Picnic Place located just 17 km from Dehradun.  The lush green forest and wild animals roaming in it, the swimming pool on the river of the Song River gives it amazing beauty.  In fact, Lachhiwala, spread over an area of ​​12 hectares on the banks of the Song River, is an extension of the Rajaji Tiger Reserve.  Its biggest feature is that people of all types of economic status can enjoy a walk here.  Even to enjoy sailing one has to pay a nominal amount.  This is the reason that there is a fair on holiday days.  The picnic spot is open to tourists from October 1 to March 31 from 9 am to 5 pm and from 1 April to 30 September from 8 am to 6 pm.  There is a nominal fee to enter the park.  Tourist accommodation is also available in the guest house of the forest department.  Lachhiwala is also one of the most popular forest houses in the region, which serves as an administrative and tourist center.

Wednesday, 23 September 2020

दूनघाटी में प्रकृति का अद्भुत सम्मोहन

दूनघाटी में प्रकृति का अद्भुत  सम्मोहन
---------------------
----------------------

दिनेश कुकरेती

कुदरत ने दूनघाटी को बड़ी फुर्सत में संवारा है। विकास की अंधी होड़ ने भले ही दून से बासमती और लीची की महक छीन ली हो, यहां की आबोहवा दूषित कर डाली हो, नहरों को निगल लिया हो, लेकिन शहर के इर्द-गिर्द का वातावरण आज भी सम्मोहित कर देने वाला है। यहां नैसर्गिक सुंदरता के साथ आत्मा को आनंदित कर देने वाली सौम्यता है तो मन को प्रफुल्लित कर देने वाली आध्यात्मिक शांति भी। शहर के पांच से पैंतीस किलोमीटर के दायरे में ऐसे कई सुरम्य एवं मनभावन स्थल मौजूद हैं, जहां एक बार जाने के बाद बार-बार जाने को मन करता है। इनमें रहस्यमय डाकू गुफा (गुच्चूपानी), सहस्रधारा, मालदेवता, चंद्रबनी-गौतम कुंड, संतला देवी मंदिर, कलिंगा (खलंगा) स्मारक, मालसी डीयर पार्क (मिनी जू), लच्छीवाला, बुद्धा टेंपल, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क, पहाड़ों की रानी मसूरी, ऐतिहासिक श्री गुरु रामराय दरबार साहिब, पौराणिक टपकेश्वर महादेव मंदिर जैसे पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों को प्रमुखता से शामिल किया जा सकता है। सैर-सपाटा, शांति, सुकून, अध्यात्म, मौज-मस्ती, पर्यटन आदि जिस भी भाव से आप इन स्थलों पर जाना चाहो, उसी भाव से ये स्थल आपका अभिनंदन करते हैं। हालांकि, विकासात्मक सोच न होने के कारण इनमें से अधिकांश स्थल आज भी देश-दुनिया की नजरों से ओझल हैं। लेकिन, जिम्मेदार प्रयास हों तो इन्हें भी दून के माथे की बिंदी बनाया जा सकता है। आइये! करते हैं कुछ खूबसूरत स्थलों की सैर।



धाराओं का समूह सहस्रधारा
-----------------
--------------
सहस्रधारा देहरादून से 12 किमी की दूरी पर पहाड़ों में घने जंगलों के बीच स्थित एक प्रमुख पिकनिक स्पॉट है। यहां का मुख्य आकर्षण हैं पहाड़ी के अंदर मौजूद वे छोटी-छोटी गुफाएं, जिनमें लगातार पानी टपकता रहता है। यह पानी गंधकयुक्त है, जो चर्मरोग ठीक करने के गुण रखता है। प्राकृतिक रूप से तराशी हुई ये गुफाएं बाहर से तो स्पष्ट नजर नहीं आतीं, लेकिन इनमें प्रवेश करो तो उनकी छत बारिश की रिमझिम फुहारों की तरह निरंतर टपकती रहती हैं। इन धाराओं के समूहों को सहस्रधारा के नाम से जाना जाता है। गर्मियों में तपिश से बचने को हर साल सैकडों की संख्या में लोग यहां आते हैं। यह स्थान देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के प्रिय स्थानों में भी रहा है।



मणिदीप का अद्भुत आकर्षण
--------------
------
------------
वर्तमान में सहस्रधारा का मुख्य आकर्षण यहां का रोप-वे है, जिसे मणिदीप नाम से जाना जाता है। इसका निर्माण समुद्रतल से 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मणिदीप जाने के लिए किया गया है। मणिदीप पर बड़ों व बच्चों के लिए ओजोन पार्क, सिल्वर फॉल, कॉफी विद नेचर के लिए केफेटेरिया डिस्को थेक टेरिस रेस्टोरेंट जैसे मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं।



जन्नत का अहसास कराती डाकू गुफा
----------------------
------
--------------
दुनिया में ऐसी अनेक गुफाएं हैं, जिन्हें उनके विशेष गुणों के कारण खास पहचान मिली। यहां हम आपका परिचय ऐसी ही एक गुफा से करा रहे हैं, जो डाकुओं केलिए प्रसिद्ध है। देहरादून शहर से लगभग आठ किमी दूर अनारवाला गांव के पास स्थित इस गुफा को रॉबर्स केव (अब गुच्चुपानी) के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में यह गुफा दून का सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस है, जहां दूर-दूर से लोग पिकनिक मनाने आते है। स्थानीय लोगों का मानना है कि स्वतंत्रता से पूर्व डाकू इस गुफा का प्रयोग ब्रिटिश सेना से छिपने के लिए एक सुरक्षित घर के रूप में किया करते थे। यह गुफा डाकू मानसिंह की निवास स्थली थी। लगभग 600 मीटर लंबी इस गुफा के अंदर जलधारा केबीच से गुजरना काफी रोमांचक लगने के साथ-साथ मन में रोमांस भी पैदा करता है। इसमें से जाते हुए गुफानुमा अहसास होता है। बहते पानी के दोनों ओर पहाडिय़ां हैं, जिन्हें पानी में चलते हुए या दूर से देखकर ऐसा लगता है, मानो दोनों पहाडिय़ां जुड़ी हुई हैं। जबकि, असल में ऐसा नहीं है। ये पहाडिय़ां आपस में मिलती नहीं हैं, लेकिन इसका पता पास जाने पर ही पता चलता है। पर्यटक जब दोनों पहाडिय़ों के बीच में से निकलकर दूसरी ओर जाते हैं तो उनके मन में खुशी की जो लहर दौड़ती है, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। बारिश के मौसम में यहां पानी का प्रवाह भयंकर रूप ले लेता है, जबकि गर्मियों में बिल्कुल शांत रहता है।



कौतुहल पैदा करती किले की दीवार
----
--------------------------
----------

घने जंगल और हरे-भरे वातावरण के बीच कलात्मक आकर वाली गुच्चुपानी गुफा को दो भागों में बांटा गया है। गुफा से मध्य में एक किले की दीवार है। हालांकि, किला अब मौजूद नहीं है, लेकिन अवशेष के रूप में मौजूद इसकी दीवार कौतुहल पैदा करती है।


 

पूल साइड रेस्टोरेंट का अहसास

------------------------------------  

डाकू गुफा के बाहर निकलते ही वहां पर लगी छतरी और कुर्सियां आपका ध्यान आकर्षित करती हैं। यहां बैठकर मैगी और गरम चाय की चुस्कियां लेना किसी पूल साइड रेस्टोरेंट में बैठने का अहसास कराता है।



संताप हरने वाली संतला देवी
-------------------
--------------

मां संतला देवी मंदिर देहरादून से लगभग 15 किमी की दूरी पर नूर नदी के ठीक ऊपर स्थित है। पंजाबीवाला से यात्रियों को मंदिर तक पहुंचने के लिए दो किमी की चढ़ाई पैदल नापनी पड़ती है। पंजाबीवाला जैतूनवाला से दो किलोमीटर दूर है, जो कि हरियावाला खुर्द ग्राम पंचायत में पड़ता है। कथा है कि 11वीं सदी में नेपाल के राजा को पता चला कि उनकी पुत्री संतला देवी से एक मुगल सम्राट शादी करना चाहता है। तब संतला देवी अपने भाई संतूर के साथ नेपाल से पर्वतीय रास्तों से चलकर दून के पंजाबीवाला में एक पर्वत पर स्थित किले में निवास करने लगी। इस बात का पता चलने पर मुगलों ने किले पर हमला कर दिया। जब संतला देवी और उनके भाई को अहसास हुआ कि वह मुगलों से लडऩे में सक्षम नहीं हैं तो संतला देवी ने हथियार फेंककर ईश्वर का ध्यान लगा लिया। अचानक एक प्रकाश उन पर चमका और वह पत्थर की मूर्ति में तब्दील हो गईं। साथ ही किले पर आक्रमण करने आए मुगल सैनिक भी उस चमक से अंधे हो गए। उस दिन शनिवार था। कहते हैं इसके बाद किले के स्थान पर मंदिर का निर्माण किया गया और तब से श्रद्धालु यहां पूजा करने आते हैं। शनिवार को मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ता है।



शांति, सुकून एवं अध्यात्म की सैरगाह
-------------------
------
-------------------
दून में आइएसबीटी से महज चार किमी की दूरी पर मोहब्बेवाला (क्लेमेनटाउन) में स्थित है खूबसूरत बुद्धा टेंपल (बुद्ध मंदिर)। यह एक तिब्बती मठ है, जो मंडोलिंग मठ के रूप में भी प्रसिद्ध है। इस स्थान को बुद्ध मोनेस्ट्री या बुद्ध गार्डन नाम से भी जाना जाता है। यह चार तिब्बती धर्म विद्यालयों में से एक है, जिसे निंगमा कहा जाता है। अन्य तीन विद्यालय शाक्य, काजूयू और गेलुक हैं, जिनका तिब्बती धर्म में बड़ा महत्व है। जापानी वास्तु शैली में बने इस मंदिर का निर्माण वर्ष 1965 में बौद्ध धर्म की रक्षा एवं संस्कृति के संरक्षण को प्रसिद्ध कोहेन रिनपोछे समेत कई अन्य बौद्ध भिक्षुओं ने कराया था। माना जाता है कि यह एशिया की सबसे बड़ी बौद्ध समाधि है, जहां हर साल हजारों की संख्या में देश-दुनिया के पर्यटक शांति की तलाश में आते हैं। मंदिर में लार्ड बुद्धा और गुरु पद्मसंभावा प्रतिष्ठित हैं। भगवान बुद्ध की 103 फीट ऊंची प्रतिमा की आभा यहां देखते ही बनती है। 220 फीट ऊंचे और पांच मंजिले इस मंदिर के पहली तीन मंजिलों में लार्ड बुद्धा की पेंटिंग्स हैं, जिनमें बुद्ध के जीवन को दर्शाया गया है। मंदिर की चौथी मंजिल से पूरी दून घाटी का नजारा देखा जा सकता है। कहते हैं कि मंदिर को लगभग 50 कलाकारों ने संवारा था। इसमें उन्हें तीन साल का समय लगा। बुद्ध मंदिर में हर साल 500 से ज्यादा लामा शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। बुद्धा टेंपल में आप तिब्बतन संस्कृति से जुड़ी हुई काफी चीजों का आनंद ले सकते हैं। मसलन किताबें, उनका पहनावा, खाना, वास्तुकला व हस्तकला से निर्मित वस्तुएं।



प्रकृति का उपहार मालदेवता
-------------
------
-------------
दून में रहते हुए अगर आपने मालदेवता की सैर नहीं की तो समझिए बहुत-कुछ मिस कर गए। देहरादून शहर से उत्तर-पूरब में मात्र दस किलोमीटर दूर टिहरी जिले की सीमा पर स्थित मालदेवता बेहद रमणीक स्थान है। पहाडिय़ों व छोटे-छोटे झरनों के अलावा संकरी, किंतु कल-कल बहती सौंग नदी और दूर-दूर तक फैले समतल खेत इस क्षेत्र को अद्भुत सौंदर्य प्रदान करते हैं। वैसे तो मालदेवता के आसपास का क्षेत्र घूमने और फोटोग्राफी करने के लिए अति उत्तम है, लेकिन शहर से दूर निर्जनता में होने के कारण यहां समूह में आना ज्यादा उपयुक्त है।



डीयर पार्क का ताजगीभरा अहसास
-----------------
------
-----------------
शिवालिक पर्वत शृंखला की तलहटी में देहरादून-मसूरी रोड पर राजपुर स्थित मालसी डीयर पार्क तेंदुआ, हिरण, नीलगाय, चीतल, काकड़, घुरल, सांभर, कालामृग, गुलदार, उल्लू, कॉकाटेल, मोर, अफ्रीकन ग्रे पैरेट, मकाउ, मगरमच्छ समेत दुर्लभ प्रजाति के पङ्क्षरदों के लिए प्रसिद्ध है। वर्ष 1976 में इस पार्क का निर्माण 25 हेक्टेयर क्षेत्र में किया गया था, जिसका दायरा अब बढ़ा दिया गया है। मसूरी जाने से पहले आमतौर पर पर्यटक यहां रुककर शांत वातावरण का आनंद उठाते हैं। सर्वे चौक से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिये यहां महज 20 मिनट में पहुंचा जा सकता है। मालसी डीयर पार्क में 27 प्रजाति के करीब 344 पशु-पक्षी मौजूद हैं। खासकर चेन्नई से लाया गया शुतुरमुर्ग तो सबको आकर्षित करता है। हालांकि, अब केंद्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण ने मालसी डीयर पार्क का दर्जा बढ़ा दिया है। पहले यह मिनी चिडिय़ाघर की श्रेणी में आता था, लेकिन अब इसे मीडियम का दर्जा दे दिया गया है। यहां बच्चों के लिए प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा एक पार्क भी विकसित किया गया है। मनमोहक वातावरण के कारण यहां ताजगी का अहसास होता है, जिससे यह एक आदर्श दर्शनीय स्थल और पिकनिक स्पॉट बन चुका है।


 
ताप-संताप हरने वाला गौतम कुंड
-------------------
------
-------------
दून के पर्यटन स्थलों में चंद्रबनी  (चंद्रबाणी) मंदिर का अपना विशिष्ट स्थान है। शिवालिक श्रेणियों के मध्य देहरादून-दिल्ली रोड पर शहर से छह किमी दूर स्थित इस स्थान को पौराणिक कथाओं में महर्षि गौतम, उनकी पत्नी अहिल्या और पुत्री अंजनी का निवास स्थान बताया गया है। एक अन्य मान्यता के अनुसार किसी समय देवी अहिल्या अपनी पुत्री अंजना के साथ यहां आई थीं। यह वही अंजना हैं, जिनसे बाद में हनुमानजी की उत्पत्ति मानी जाती है। यहां पर एक कुंड भी है। मान्यता है कि महर्षि गौतम ने तपस्या से प्रसन्न होकर यहां पर मां गंगा प्रकट हुई थी, इसलिए इसका गौतम कुंड नाम पड़ा। मुख्य मार्ग से दो किलोमीटर दूर स्थित इस कुंड का अपना विशेष महत्व बताया गया है। कहा जाता है कि इस कुंड में डुबकी लगाने से मनुष्य के समस्त कष्टों का नाश होता है। यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाते हैं। बैसाखी के मौके पर यहां दो से तीन दिन विशाल मेले का आयोजन होता है।



वीरता का गवाह खलंगा दुर्ग
------
-------------------------
आपने दून में सहस्रधारा रोड पर कलिंगा (खलंगा) स्मारक जरूर देखा होगा। इसका संबंध गोरखा सेनानायक बलभद्र सिंह खलिंगा थापा से है, जिसने वर्ष 1802-03 से 1815 के बीच कलिंगा स्मारक के ठीक पीछे दूर ऊपर पहाड़ी पर एक किला बनाया था। इसे खलंगा फोर्ट कहा जाता है। देहरादून शहर के उत्तर-पूरब में लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर और ननूरखेड़ा, मंगलूवाला, बझेत, अस्थल व किरसाली गांव के मध्य साल के घने जंगल के बीच समुद्रतल से करीब 850 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह बेहद दुर्गम स्थान है। वर्ष 1814 में नालापानी के समीप खलंगा पहाड़ी पर महज 600 गोरखा सैनिकों ने दस हजार की तादाद वाली अंग्रेजी फौज को नाकों चने चबवा दिए थे। खास बात ये कि गोरखा सैनिकों के पास हथियारों के नाम पर सिर्फ खुखरियां ही थीं। जबकि, अंग्रेज फौज बंदूकों और तोप से लैस थी। इस लड़ाई में जहां गोरखा सैनिकों का नेतृत्व कर बलभद्र सिंह ने शहादत पाई, वहीं अंग्रेज फौज के कमांडर भी मारे गए। युद्ध में विजयी अंग्रेज सेना ने अपने नायक मेजर जनरल रॉबर्ट रोलो जिलेस्पी और बलभद्र थापा की याद में देहरादून शहर से पांच किमी दूर सहस्रधारा रोड पर दो स्मारक बनवाए। इसमें बलभद्र थापा और उनकी फौज को 'वीर दुश्मनÓ कहकर संबोधित किया गया है।



मौज-मस्ती की सबसे बेहतर जगह
----------------
------
-----------------
दून में कुछ स्थान ऐसे भी हैं, जिन्हें प्रकृति ने मानो मौज-मस्ती के लिए ही बनाया हो। इन्हीं में एक है देहरादून से महज 17 किमी की दूरी पर स्थित लच्छीवाला पिकनिक स्थल। हरा-भरा जंगल और उसमें विचरते जंगली जानवर, सौंग नदी की धारा पर बने स्वीमिंग पूल इसे अद्भुत सौंदर्य प्रदान करते हैं। असल में सौंग नदी के किनारे 12 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला लच्छीवाला राजाजी टाइगर रिजर्व का ही विस्तार है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यहां हर तरह की आर्थिक स्थिति वाले लोग सैर-सपाटे का आनंद ले सकते हैं। यहां तक कि नौकायन का आनंद लेने के लिए भी मामूली रकम अदा करनी पड़ती है। यही वजह है कि छुट्टियों के दिनों में यहां मेला-सा लगा रहता है। यह पिकनिक स्थल एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ से शाम पांच बजे तक और एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह आठ से शाम छह बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। पार्क में प्रवेश के लिए मामूली-सा शुल्क देना होता है। यहां वन विभाग के गेस्ट हाउस में पर्यटकों के रहने की सुविधा भी उपलब्ध है। लच्छीवाला क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय वन घरों में से एक भी है, जो एक प्रशासनिक और पर्यटन केंद्र के रूप में कार्य करता है।

Tuesday, 22 September 2020

श्रीमहंत लक्ष्मण दास की देन है दून की फुटबाल

 


एक दौर में दून के फुटबाल की देशभर में धाक रही है। तब फुटबाल की बंगाल जैसी लोकप्रियता दून में भी हुआ करती थी। यह हो पाया था श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के तत्कालीन श्रीमहंत लक्ष्मण दास के प्रयासों से। उन्हीं की पहल पर वर्ष 1924 में पहली बार दून में प्रांतीय स्तर के फुटबाल मैच खेले गए। यह मैच दून में उसी स्थान पर होते थे, जहां वर्तमान में पवेलियन ग्राउंड है।

श्रीमहंत लक्ष्मण दास की देन है दून की फुटबाल
-----------------------
--------------------------------

श्री गुरु राम राय दरबार साहिब का दून को बसाने व संवारने ही नहीं, यहां फुटबाल को लोकप्रिय बनाने में भी अहम योगदान रहा। पवेलियन ग्राउंड के अस्तित्व में आने से पूर्व ही वर्ष 1924 में दरबार साहिब के तत्कालीन श्रीमहंत लक्ष्मण दास यहां प्रांतीय स्तर के फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित करवाकर फुटबाल के बीज रोपित कर चुके थे। इसके बाद ठीक दस वर्ष तक वे निजी प्रयासों से यहां प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर के फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित कराते रहे। लेकिन, धन व संगठन के अभाव में वर्ष 1934 में उन्हें कदम पीछे खींचने को बाध्य होना पड़ा। बाद में देहरादून डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन होने पर महंतजी ने हालांकि संगठन में तो अपनी भागीदारी सुनिश्चित नहीं की, लेकिन फुटबाल टूर्नामेंट को अनवरत जारी रखने के लिए सालाना 500 रुपये सहयोग करने का वचन जरूर दे दिया। इस वचन का उन्होंने जीवनभर निर्वाह भी किया।

ऐसे बनी देहरादून डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन
----------------
---------------------------------------- 

वर्ष 1936 में जब अपनी विश्वविद्यालय की शिक्षा पूरी कर फुटबाल प्रेमी एनके गौर देहरादून आए तो उन्हें यहां फुटबाल टूर्नामेंट बंद होने का पता चला। तब उन्होंने श्रीमहंत लक्ष्मण दास महाराज से परामर्श कर वर्ष 1937 में समस्त फुटबाल प्रेमियों को एकत्र कर देहरादून डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन (डीडीएसए) नाम से एक संगठन बनाया। इसमें भगवान दास बैंक के लाला नेमिदास, सेठ प्रीतम सेन जैन, महाराज प्रसाद जैन, दून स्कूल के हेडमास्टर आर्थर ई. फुट, एपी मिशन ब्वायज हाईस्कूल के प्रधानाचार्य आरएम इविंग आदि शामिल थे। इसी डीडीएसए की बदौलत कालांतर में दून ने राष्ट्रीय स्तर की अनेक फुटबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। वर्ष 1953 में आइएमए देहरादून ने डूरंड कप फाइनल खेला, हालांकि उसे पराजय का सामना करना पड़ा। जबकि, गोरखा ब्रिगेड देहरादून ने वर्ष 1966 में सिख रेजीमेंट को 2-0 से हराकर और फिर वर्ष 1969 में सीमा सुरक्षा बल को 1-0 से हराकर डूरंड कप अपने नाम किया।



तीन हजार की क्षमता, दर्शक पहुंचते थे आठ हजार
------------------------
--------------------------------

अपनी पुस्तक ‘गौरवशाली देहरादूनÓ’ में देवकी नंदन पांडे लिखते हैं कि उस दौर में राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिताओं के आयोजन को डा. सोम मेमोरियल टूर्नामेंट, श्रीमहंत लक्ष्मण दास मेमोरियल, लाला दर्शनलाल, नगर पालिका व नार्दर्न रेलवे जैसी ख्यातिनाम संस्थाएं थीं। तब लाला दर्शनलाल साइकिल का व्यवसाय चलाते थे। वह ऐसे एकमात्र आयोजक थे, जिन्होंने स्वयं अपने नाम से फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित कराए। कभी-कभी तो वे गेट पर खड़े होकर टिकट तक फाड़ते देखे जा सकते थे। तब पवेलियन ग्राउंड में दर्शकों के बैठने की क्षमता लगभग 3,000 थी। लेकिन, जब भी यहां कोलकाता के मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब या मोहन बागान जैसी प्रसिद्ध फुटबाल टीम किसी टूर्नामेंट में आमंत्रित की जातीं, दर्शकों की संख्या 8,000 या इससे अधिक पहुंच जाती थी।



मैच देखते को लगता था दो रुपये का प्रवेश शुल्क
----------------------
--------------------------------
मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब, मोहन बागान आदि के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिए तब दर्शकों से मात्र दो रुपये प्रवेश शुल्क लिया जाता था। वर्ष 1960 से वर्ष 1970 के बीच आयोजित इन फुटबाल मुकाबलों के प्रति दूनवासियों का असीम लगाव था। इसलिए जो फुटबाल प्रेमी दो रुपये प्रवेश शुल्क देने में असमर्थ होते थे, वे पवेलियन ग्राउंड के दोनों ओर खड़े वृक्षों पर चढ़कर ही पूरे मैच का आनंद लिया करते थे।

फ्री स्टाइल कुश्ती में भिड़े दारा सिंह और गामा पहलवान

--------------------------------------------------------------

पवेलियन ग्राउंड दो बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की फ्री स्टाइल कुश्ती के आयोजन का गवाह भी बना। इनमें रुस्तम-ए-हिंद दारा सिंह व पाकिस्तान के नामी पहलवान गामा के बीच हुआ मुकाबला इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज है। रात में आयोजित इन कुश्ती मुकाबलों के दौरान पवेलियन ग्राउंड में पैर रखने को भी जगह नहीं बचती थी। टिकट महंगा होने के कारण तब कई दर्शक पवेलियन ग्राउंड के दक्षिण भाग में खड़े बरगद और पीपल के वृक्षों पर चढ़कर कुश्ती का आनंद लेते थे।


इनकी बदौलत फुटबाल का सिरमौर बना दून

-------------------------------------------------

डीडीएसए के संगठनात्मक स्वरूप के अलावा डा. एसके सोम, कर्नल ब्राउन के नरेंद्र सिंह, वजीर चंद कपूर, एनके गौर, मिस्टर मार्टिन, सेंट जोजफ्स अकेडमी के ब्रदर डूले व ब्रदर डफी, जीएन श्रीवास्तव, आरएम शर्मा, एमएल साहनी, जेडी बटलर व्हाइट, पीबी सक्सेना, मास्टर केशव चंद्र, डा. मोहन, डा. राममूर्ति शर्मा, डा. एसएल गोयल, एकके पुरी, जीसी नागलिया, एनआर गुप्ता, सईदुद्दीन, गुरु चरण सिंह, दीनानाथ सलूजा आदि।

अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमके दून के 11 खिलाड़ी

------------------------------------------------------

एक दौर में देहरादून के दो से तीन खिलाड़ी भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में रहते थे। इन्होंने देश के साथ विदेश में भी अपने खेल का जलवा बिखेरा। पचास से सत्तर के दशक में करीब 11 खिलाड़ी ऐसे रहे, जो दून के मैदानों में पसीना बहाते हुए अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमके। इनमें से एक नाम तो ऐसा भी था, जिसने मशहूर ब्राजीलियन फुटबाल प्लेयर और 'ब्लैक पर्ल' के नाम से मशहूर पेले के साथ भी मैच खेला। देहरादून के पहले अंतरराष्ट्रीय फुटबालर चंदन सिंह रावत (चंदू दा) थे, जो भारत की उस टीम के सदस्य रहे, जिसने वर्ष 1952 में ग्रीष्मकालीन हेलसिंकी ओलिंपिक में हिस्सा लिया। वर्ष 1951 और वर्ष 1954 के एशियन गेम्स का भी वे हिस्सा बने। वर्ष 1951 के एशियन गेम्स में तो उन्होंने भारतीय टीम को स्वर्ण पदक भी दिलाया था। वर्ष 1997 में काठमांडू सैफ गेम्स में फुटबाल चैंपियनशिप जीतने वाली टीम के वे मैनेजर थे।


Daughter














बेटी
---
--
पहली बेटी के आते ही
खुशियों से भर जाता है घर
उल्लास में डूब जाता है परिवार
आकार लेने लगते हैं सपने
बलवती होने लगती हैं
दादी की उम्मीदें
जब पोती की किलकारियां सुन
उससे बतियाती है दादी
कहती है,
घर की लक्ष्मी है मेरी लाडली
इसके शुभ कदम
मेरे पोते को लेकर आएंगे 
इस घर में
पोती के मन में कूट-कूटकर
भर देती है यह बात
कि
अब उसके भाई को आना है
धीरे-धीरे बोझिल होने लगता है
घर का खुशियों भरा माहौल
बहू भी रहने लगती है चिंतित
अगर ऐसा न हुआ तो...?
हे भगवान!
तेरे ही हाथों में है
मेरा सुखी संसार
फिर वह पति से शेयर करती है
अपनी चिंता
देख रहे हो ना-
कितनी बेताब है
खुशी की दादी
पोते का मुंह देखने को।
पति उसे समझाना चाहता है
पर, शब्द घुटकर रह जाते हैं
कंठ में सूझता नहीं कि
कैसे ढाढस बंधाए पत्नी को
समझ आने लगता है कि
खोखली हैं...
बराबरी की बातें
और...
अब उसके पास
इंतजार के सिवा
कोई जवाब नहीं है
क्योंकि-
वह बहादुर तो है
पर...
हारे हुओं के लश्कर में है।
          ***
@दिनेश कुकरेती
------------------------------
----------------------------------------------------


Daughter
-
---
--------
As soon as the first daughter arrives
The house is filled with happiness
Family drowns in glee
Dreams take shape
Starts to force
Grandma's expectations
When the granddaughter listened
Grandmother tells her
She says
Home's laxmi is my dear
Auspicious steps
Bring my grandson
In this house
Grand-heartedly
Heals it
That
Now his brother has to come
Slowly becomes cumbersome
Happy atmosphere at home
Daughter-in-law also starts worried
If it doesn't happen ...?
Oh God!
In your hands
My happy world
Then she shares it with her husband
Your concern
Are you looking?
How desperate
Khushi's grandmother
To see the grandson's mouth.
Husband wants to convince her
But the words remain suffocating
I do not understand that
How to bind your wife
Understand that
Are hollow ...
On par
And...
now with
Except wait
There is no answer
Because-
He is brave
On...
It is in the let of the losers.

***

@ Dinesh Kukreti