Thursday, 3 September 2020

The anonymous valley of flowers in the Himalayas

Let go!  Take a trip to such a flower paradise, about which people of Uttarakhand are not well aware, except the country and the world.  This valley, known as 'Chenap', is spread over an area of ​​five sq km at an altitude of 13 thousand feet above sea level in Chamoli district.  So far 315 species of rare Himalayan flowers have been marked here.



The anonymous valley of flowers in the Himalayas
----------------------------------------------------------------
Dinesh Kukreti
Do you know that besides the World Heritage Flowers Valley, there is another Valley of Flowers in the Frontier Chamoli District.  28 km away from the block headquarters Joshimath, this flower flower spread in an area of ​​five sq km near Sona Shikhar at an altitude of 13 thousand feet above sea level is known as 'Chenap Valley'. This valley is located in the foothills of snow-capped peaks just opposite Auli, the world famous snow sports destination.  From June to October, about 315 species of rare Himalayan flowers bloom here, despite this the tourism map of Uttarakhand does not even mention this valley.



Nature has decorated flower beds
-----------------------------------------
The biggest attraction of the Chenap Valley is the one-and-a-half mile long ridges and beds built there.  Looking at the beds of the god Pushp Brahmakamal, it seems as if a skilled craftsman has decorated them neatly.  These beds are called 'fluff'.  The legend prevalent among the local people is that the Achanchiras (fairies) cultivate flowers here.  Apart from this, there is also a rich store of rare species of wildlife and medicinal herbs.



Rangat flourishes between July and September
--------------------------------------------------------
By the way, the beauty of Chenap Valley remains twelve months.  But, the beauty of the many types of flowers that bloom here between July and September is amazing.  After September, the flowers start to dry slowly.  However, the charm of greenery still remains.



Special choice of Bengali tourists
----------------------------------------
Even though the world-world does not know about Chenap Valley, it is a favorite track of the tourists of West Bengal.  Despite the lack of facilities, tourists from Bengal reach Didar in the Chenap Valley in large numbers every year.



Three day thrill track
-------------------------
The main route to Chenap Valley passes through the Marwari Bridge near Joshimath.  It is a three-day track.  On the first day, the village of Thang is about eight km away from Marwari and on the second day it reaches Dhar Khark, six km from here.  The Chenap Valley is at a distance of four km from here.  This distance is fixed on the third day.

Valley in the eye after the 2013 disaster
------------------------------------------------
To go to Chenap Valley go two ways from development block headquarters Joshimath.  One of these can be returned to Chenap Valley by another route.  One route goes through Ghiwani Tok of Thang village and another through Melari Top.  The view of dozens of mountain ranges of the Himalayas is made from the Melari Top.  Apart from this, the Chenap Valley can be reached on the Badrinath Highway from Benakuli via Kheer and Macapata.  It is a 40 km long track, which is considered to be a favorite of Bengali tourists in particular.  Nature lovers started arriving here when the way to the Valley of Flowers was destroyed in the disa ster of 2013.  Only after this people came to know about this valley.


Special attractions of Chenap Valley
--------------------------------------------
Chanan plow: The natural bed of flowers present in Chenap Bugyal is known as 'Chanan plow'.  It is believed that every year Goddess Nanda's religion brother Latu Devta comes here to plow and prepare this bed.



Latu Kund: To the left of Chenap Bugyal is a huge pool, which has now taken the form of a swamp.  This Kund is known as Latu Kund.



Jakh Bhuta Dhara (waterfall): Just in front of Chenap Bugyal the huge waterfall which rises from the peak called Kala Dang (Black Stone) is known as Jakh Bhuta Dhara.



Masquasyani: To the left of Chenap Bugyal is a large bed of Brahmakamal, which remains green from July to September.  It is named Masquasyani.



Phulana Bugyal: Chenap is a huge bed of herbs (bitter, thirty-eight, hand-studded) and flowers on a 130-degree slope 400 meters away from Bugyal.  The villagers know it by the name Phulana Bugyal.



Kala Dang: Just in front of Chenap Bugyal is a huge black stone peak, which remains snowy till September.  Being black, this peak looks very attractive.



Track of the year' in files
------------------------------
Two years ago, an action plan was sent to the government by the Department of Tourism to declare Chenap Valley as 'Track of the Year'.  But, ironically, it has not been approved till date.  Whereas, local people had high expectations from it.  However, now the forest department claims that the department has prepared an action plan to bring the Chenap Valley into the eyes of the world.  Work on this will be started soon.



Mythological belief
------------------------
It is mentioned in the Puranas that the fragrance is not found in the flowers of Gandhamadan mountain and Badrivan, as in the flowers of Chenap Bugyal.  It is said that King Vishala performed a huge yajna at Hanuman Chatti.  Due to which the fragrance of the flowers of Badrivan and Gandhamadan mountain is gone.



Still could not find identity
--------------------------------
On the occasion of the inauguration of the first National Games at Auli, Himkrida venue in the year 1987, the then District Panchayat President Ramakrishna Uniyal had asked the Union Environment Secretary to link this paradise with the tourism map.

In the year 1989, Kunwar Singh Negi, MLA of Badri-Kedar region, had reached Chenap Valley and said that it should be developed as a tourist center.

In 1997, the then Director General of Uttar Pradesh Tourism, Surendra Singh Pangati also stepped in here, but the story still could not move forward.

Later also, the Forest Department and local administration teams visited the Chenap Valley from time to time.  Despite this, the valley has been craving identity till date.

Wednesday, 2 September 2020

पर्शियन सिनेमा ने बदला दुनिया का नजरिया (Persian cinema changed the world)

पर्शियन सिनेमा ने बदला दुनिया का नजरिया 

------------------------------

दिनेश कुकरेती
सिनेमा ऑफ ईरान (ईरानियन या पर्शियन सिनेमा) की शोहरत आज विश्व के कोने-कोने तक है। खासकर 1990 के दशक से तो ईरानियन सिनेमा दुनियाभर में अहम भूमिका निभा रहा है। ईरानी फिल्मों का कुछेक हिस्सा ही स्टारकास्ट और भारी-भरकम सेट का होता है। ईरान के फिल्म निर्माताओं ने ऐसे कई मुद्दों पर दुनिया का नजरिया बदला है और ऐसी फिल्में बनाई हैं, जिन पर पहले शायद ही कभी चर्चा हुई हो। साथ ही कलात्मकता और दृष्टिकोण के नए पहलू भी सामने लाए हैं। यही वजह है कि बहुत-से आलोचक ईरानी सिनेमा को दुनिया के मुख्य अंतरराष्ट्रीय सिनेमा का हिस्सा मानते हैं। 

प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियन फिल्म मेकर माइकल हनेके और जर्मन फिल्म मेकर वर्नर हर्जोग के साथ-साथ बहुत-से फिल्म आलोचकों ने विश्व की सबसे बेहतर कलात्मक फिल्मों की सूची में ईरानी फिल्मों को भी सराहा है।  ईरान में पहला फिल्म कैमरा वर्ष 1900 में काजारी शासक मुजफ्फरुद्दीन के काल में पहुंचा था। यह कैमरा काजारी शासक की यूरोप यात्रा और पश्चिम की इस खोज पर उसके आश्चर्य का परिणाम था। जबकि, सबसे पहली फिल्म ईरान में वर्ष 1905 में दिखाई गई। फिर तो कई लोग ईरान में फिल्म निर्माण में रुचि लेने लगे। 


 

वैसे देखा जाए तो ईरान में फिल्म प्रदर्शन का आरंभ दरबारों, संपन्न लोगों और फिर विवाह व पाॢटयों में हुआ। तब परेड, तेहरान के रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, उत्तरी रेलवे का आरंभ, सरकारी कार्यक्रम आदि ईरान के फिल्मों के विषय हुआ करते थे। हालांकि, यह काम ईरान में चुनिंदा लोग ही करते थे, लेकिन दर्शकों की संख्या बहुत अधिक होती थी।
 

इसके बाद तो ईरान में सिनेमा उद्योग तेजी से फैलने लगा। ईरान में सबसे पहला सिनेमा हाल तेहरान के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बना। वर्ष 1904 में मिर्जा इब्राहीम खान ने तेहरान में सबसे पहला मूवी थिएटर खोला। 1930 आते-आते तेहरान में 15 थिएटर हो गए थे। 1925 में ओवेन्स ओहैनियन ने ईरान में एक फिल्म स्कूल खोलने का फैसला किया, जिसका नाम परवरेश गेहे आॅर्टिस्ट सिनेमा रखा गया। ईरान में सिनेमा के आरंभ को लेकर एक रोचक तथ्य यह है कि वहां वर्ष 1927 में महिलाओं के लिए विशेष सिनेमा हॉल बनाया गया। यह उस दौर की बात है, जब तत्कालीन विश्व के बहुत-से देशों में लोगों ने सिनेमा का नाम भी नहीं सुना था। फिल्म के प्रदर्शन का तो उनके लिए कोई अर्थ ही नहीं था। 

1930 में 'हाजी आगाÓ से हुई शुरुआत
----------------------
---------
------------
पहली ईरानियन मूक फिल्म 'हाजी आगाÓ थी, जिसे प्रोफेसर ओवेन्स ओहैनियन ने वर्ष 1930 में बनाया। वर्ष 1932 में उन्होंने एक और मूक फिल्म 'आबी व राबीÓ नाम से बनाई। यह आबी व राबी नामक दो जोकरों की कहानी थी, जिनमें से एक लंबे और दूसरा ठिगने कद का था। ईरान की पहली सवाक फिल्म 'दुख्तरे लुरÓ (लोर गल्र्स) है, जो मुंबई में ईरानी कलाकारों के साथ बनाई गई। इस फिल्म को अब्दुल हुसैन सेपेन्ता और अर्दशीर ईरानी ने वर्ष 1933 में बनाया था। तेहरान के सिनेमा हालों में इसका प्रदर्शन हुआ, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा। फिर तो ईरान में सिनेमा सरपट दौडऩे लगा और धीरे-धीरे ईरानी शहरों में नागरिकता का प्रतीक बन गया।

विदेशियों के बीच पहुंची इंडस्ट्री की धमक
-
--------------------------------------
ईरान के विश्व प्रसिद्ध कवि फिरदौसी की जीवनी पर बनी फिल्म को 'शाहनामे की सहस्त्राब्दीÓ नामक समारोह में दिखाया गया और विदेशी अतिथियों को इस फिल्म के जरिये ईरानी सिनेमा की जानकारी दी गई। इसके बाद 'शीरीं और फरहादÓ फिल्म बनी, जो एक पुरानी ईरानियन लव स्टोरी है। इसके बाद 'लैला-मजनूÓ के अलावा 1937 में नादिर शाह पर  फिल्म 'ब्लैक आइजÓ आई, जिसे दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया।

जब मंदी में घिरी फिल्म इंडस्ट्री
----------------
---------
----------
ईरानी सिनेमा की यह स्थिति अधिक दिनों तक न चल सकी और विदेशी फिल्मों की भरमार और नए ईरानी फिल्मकारों की आर्थिक समस्याओं के कारण अच्छी फिल्में बनाने वाले लोग किनारे हटते चले गए। द्वितीय विश्व युद्ध भी ईरानी सिनेमा में मंदी का एक मुख्य कारण रहा। वर्ष 1941 में जर्मन विरोधी मोर्चे के ईरान पर अधिकार के बाद रूसियों ने तेहरान के सिनेमा हालों पर कब्जा करना आरंभ किया। इसके बाद भी वर्ष 1948 में फिल्म 'तूफान-ए-जिंदगीÓ आने तक ईरानी फिल्म इंडस्ट्री ने तमाम उतार-चढ़ाव देखे। लेकिन, वर्तमान में ईरानियन सिनेमा का कोई तोड़ नहीं है। खासकर  अपनी बाल फिल्मों के लिए तो ईरान पूरी दुनिया में मशहूर है। उसने हमें सिखाया कि बच्चे बच्चों की समस्याओं को कैसे देखते हैं और उससे निपटने के लिए उनके दिमाग में क्या युक्तियां आती हैं। इसका अपना एक सौंदर्य है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Persian cinema changed the world

--------------------------------------------

Dinesh Kukreti
The fame of Cinema of Iran (Iranian or Persian cinema) is today in every corner of the world.  Especially since the 1990s, Iranian cinema has been playing an important role worldwide.  Only part of Iranian films are starcast and heavy-set.  Iranian filmmakers have changed the world view on many such issues and have made films that have rarely been discussed before.  At the same time, new aspects of artistry and approach have also been revealed.  This is the reason why many critics consider Iranian cinema as part of the main international cinema of the world.

Along with renowned Australian film maker Michael Haneke and German film maker Werner Herzog, many film critics have also praised Iranian films in the list of world's best artistic films.  The first film camera in Iran arrived in the year 1900 during the reign of the Kajari ruler Muzaffaruddin.  This camera was the result of the Kajari ruler's journey to Europe and his surprise at this discovery of the West.  Whereas, the first film was shown in Iran in the year 1905.  Then many people started taking interest in filmmaking in Iran.

By the way, in Iran, film screenings started in courts, rich people and then in marriages and parties.  Then parades, inauguration of Tehran railway station, commencement of Northern Railway, government programs, etc. were the subjects of Iranian films.  Although this work was performed by a select few people in Iran, the audience was very large.

After this, the cinema industry started spreading rapidly in Iran.  The first cinema hall in Iran was made in the crowded area of ​​Tehran.  In 1904, Mirza Ibrahim Khan opened the first movie theater in Tehran.  By 1930, there were 15 theaters in Tehran.  In 1925 Owens Ohanian decided to open a film school in Iran, named Parveresh Gehe Artist Cinema.  An interesting fact about the introduction of cinema in Iran is that in the year 1927 there was a special cinema hall for women.  This is a period when people in many countries of the world did not even hear the name of cinema.  The film's performance had no meaning for him.

'Haji Aga' started in 1930
------------------------------
The first Iranian silent film was Haji Agha, which was produced in the year 1930 by Professor Owens Ohanian.  In the year 1932, he made another silent film called Abi and Rabi.  It was the story of two clowns named Abi and Rabi, one of whom was tall and the other was of low stature.  Iran's first talk film is' Dukhtare Lur Ó (Lore Girls), made in Mumbai with Iranian artists.  The film was made by Abdul Hussain Sepenta and Ardashir Irani in the year 1933.  It was performed in Tehran's cinema halls, which was highly appreciated by the audience.  Then cinema began to gallop in Iran and gradually became a symbol of citizenship in Iranian cities.

Industry threat reached among foreigners
-------------------------------------
The film on the biography of Iran's world famous poet Firdausi was shown in a ceremony called 'Millennium of Shahnamay' and foreign guests were informed about Iranian cinema through this film.  This was followed by the film 'Sheerin Aur Farhad', an old Iranian love story.  After this, in addition to 'Laila-Majnu', in 1937, Nadir Shah's film 'Black Eyes' came, which was taken by the audience.
 

When the film industry fell into recession
--------------------------------------------------
 
This situation of Iranian cinema could not last long and due to the glut of foreign films and the economic problems of the new Iranian filmmakers, the people who made good films went away.  World War II was also a major cause of the slowdown in Iranian cinema.  After the anti-German front occupied Iran in the year 1941, the Russians started occupying the cinema halls of Tehran.  Even after this, the Iranian film industry saw all the ups and downs until the film 'Hurricane-e-Zindagi' came out in the year 1948.  But, there is currently no break of Iranian cinema.  Iran is famous all over the world especially for its child films.  He taught us how children see children's problems and what tips come to their mind to deal with them.  It has its own beauty.

Tuesday, 1 September 2020

​​​​​सपनों के जाल से बाहर निकालता सिनेमा (Cinema out of dreams)

 

​​सपनों के जाल से बाहर निकालता सिनेमा
-------------------------------------------------

दिनेश कुकरेती
चलताऊ सिनेमा से अलग भी सिनेमा की एक दुनिया है, जो हमें सपनों के जाल में नहीं उलझाती। बल्कि, जीवन और समाज की जटिलताओं के यथार्थ से भी हमारा साबका कराती है। यह ऐसा सिनेमा है, जिसने हमें एक सोच दी, अपनी दृष्टि बदलने की और यही सोच हमें सिनेमा के प्रति अपना दृष्टिकोण रखने का साहस प्रदान करती है। यह सिनेमा इसी दृष्टिकोण की परिणति है।

एक दौर में फिल्म कहानी भाइयों के खो जाने शुरू होती थी और मिल जाने पर खत्म। लेकिन, धीरे-धीरे हालात बदल रहे हैं और कभी जिन फिल्मों के लिए पैसा नहीं मिलता था, वैसी ही फिल्में अच्छी-खासी तादाद में न सिर्फ बन रही हैं, बल्कि अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा रही हैं। निश्चित रूप से यह उन डायरेक्टर्स की मेहनत है, जो क्राउड फंडिंग से ऐसी फिल्में बनाने को आगे आ रहे हैं। नतीजा, बदलता सिनेमा समय की आवश्यकता ही नहीं, बल्कि एक मौलिक जरूरत बन चुका है। इसका श्रेय कहीं न कहीं अनुराग कश्यप, तिग्मांशु धूलिया, विशाल भारद्वाज, ओनिर, वसन बाला, आनंद गांधी जैसे विख्यात निर्देशकों को जाता है।

थोड़ा अतीत में झांकें तो सिनेमा की इस दूसरी दुनिया के निर्माताओं में सत्यजीत रे और ऋवकि घटक का जिक्र जरूरी हो जाता है। उनके समानांतर और लगभग सहयात्री हैं मृणाल सेन। भारत में समानांतर सिनेमा की शुरुआत बांग्ला फिल्म 'पाथेर पांचालीÓ (1955) से मानी जाती है, जिसके निर्देशक सत्यजीत रे थे। इसी तरह हिंदी में समानांतर सिनेमा की शुरुआत 'भुवन सोमÓ (1969) से मानी जाती है, जिसका निर्देशन मृणाल सेन ने किया था। 

यहां यह बताना भी जरूरी है कि भारतीय समानांतर सिनेमा पर भी भारतीय थिएटर (संस्कृत) और भारतीय साहित्य (बांग्ला) का गहरा प्रभाव पड़ा। लेकिन, अंतरराष्ट्रीय प्रेरणा के रूप में उस पर यूरोपियन सिनेमा, खासतौर पर इतालवी नव यथार्थवाद और फ्रेंच काव्यात्मक यथार्थवाद का हॉलीवुड के मुकाबले ज्यादा असर रहा। सत्यजित रे ने इतावली फिल्मकार विट्टोरिओ डे सीका की 'बाइसिकल थीव्सÓ (1948) और फ्रेंच फिल्मकार जॉन रेनॉर की 'द रिवरÓ(1951) को अपनी पहली फिल्म 'पाथेर पांचालीÓ (1955) की प्रेरणा बताया है। बिमल राय की 'दो बीघा जमीनÓ (1953) भी डे सीका की 'बाइसिकल थीव्सÓ से प्रेरित थी और इसने भारत में सिनेमा की नई धारा का मार्ग प्रशस्त किया, जो फ्रेंच और जापानी नई धारा के समकालीन थी। 

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 

Cinema out of dreams

----------------------------

Dinesh Kukreti

There is a world of cinema apart from the moving cinema, which does not entangle us in the web of dreams.  Rather, it also makes us aware of the complexities of life and society.  This is the kind of cinema which gave us a thought, to change our vision and this thinking gives us the courage to take our attitude towards cinema.  This cinema is the culmination of this approach.

 In one phase, the film story begins with the brothers being lost and ending when they are reunited.  But, gradually the situation is changing and the films for which there was no money, are making not only a large number of films, but also making their presence felt.  Certainly it is the hard work of the directors who are coming forward to make such films with crowd funding.  As a result, changing cinema has become not only a necessity of time, but also a fundamental need.  The credit for this goes to renowned directors like Anurag Kashyap, Tigmanshu Dhulia, Vishal Bhardwaj, Onir, Vasan Bala, Anand Gandhi.

Looking into the past a little, it becomes necessary to mention Satyajit Ray and Rivki Ghatak among the producers of this other world of cinema.  His parallel and almost co-passenger is Mrinal Sen.  Parallel cinema in India is considered to have originated from the Bengali film Pather Panchali 19 (1955), directed by Satyajit Ray.  Similarly, the introduction of parallel cinema in Hindi is considered to be from 'Bhuvan Soma' (1969), which was directed by Mrinal Sen.


 

It is also necessary to point out here that Indian theater (Sanskrit) and Indian literature (Bangla) had a profound influence on Indian parallel cinema.  However, as an international inspiration, European cinema, especially Italian neo-realism and French poetic realism, had more impact than Hollywood.  Satyajit Ray has called the Italian film filmmaker Vittorio de Sica's' Bicycle Thieves' (1948) and French filmmaker John Raynor's' The River Ó (1951) as the inspiration for his debut film Pather Panchali Ó (1955).  Bimal Rai's Do Do Bigha Zameen (1953) was also inspired by De Sica's 'Bicycle Thieves' and paved the way for a new stream of cinema in India, contemporary to the French and Japanese new streams.




अलग लय-अलग ताल का कैनवास

चलिए! आपका परिचय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे निर्देशकों से कराते हैं, जिन्होंने अपने दौर में चल रहे फिल्मी फार्मूले से हटकर एक अलग तरह का सिनेमा रचने का प्रयास किया।



अलग लय-अलग ताल का कैनवास
----------------------------------------- 

दिनेश कुकरेती
सिनेमा को लेकर बहुत सी बातें हो सकती हैं। लेकिन, यहां हम आपका परिचय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे निर्देशकों से करा रहे हैं, जिन्होंने अपने दौर में चल रहे फिल्मी फार्मूले से हटकर एक अलग तरह का सिनेमा रचने का प्रयास किया। यह परवाह किए बगैर कि इसका टिकट खिड़की पर क्या हश्र होगा। ऐसी फिल्मों की यह कहकर आलोचना भी होती रही कि इन्हेंं देखने वाले हैं कितने, पर ये जुमले उनके हौसले को नहीं डिगा पाए। यह ठीक है कि यह फिल्में मुख्य धारा की फिल्मों जैसा व्यवसाय नहीं कर पाईं, लेकिन भारतीय
सिनेमा की पहचान की बात करें तो यह हमेशा अगली पांत में खड़ी मिलीं।

शुरूआत बासु चटर्जी से करते हैं। 70 और 80 के दशक में जब पर्दे पर यथार्थ से बहुत दूर जाकर सिनेमा रचने का लोकप्रिय चलन था, तब बासु चटर्जी ने जो फिल्में बनाईं, उनकी खासियत उनका कैनवास है। बासु दा की कोई भी फिल्म उठा लीजिए, उसके पात्र मध्यमवर्गीय परिवार से ही होंगे। इसलिए यह फिल्में आम दर्शकों को उनकी अपनी फिल्म लगती हैं। 

ऑफबीट फिल्में के बड़े हीरो अमोल पालेकर बासु दा के फेवरेट रहे। उनकी 'रजनीगंधाÓ, 'बातों-बातों मेÓ, 'चितचोरÓ और 'एक छोटी सी बातÓ जैसी सफल फिल्मों में हीरो अमोल ही थे। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को लेकर बनी फिल्म 'दिल्लगीÓ तो आज भी बेस्ट सिचुवेशन कॉमेडी और ड्रामा में रूप में याद की जाती है। 'खट्टा-मीठाÓ और 'शौकीनÓ जैसी फिल्में बानगी हैं कि कैसे थोड़े से बदलाव के साथ सिनेमा को खूबसूरत बनाया जा सकता है।
बासु भट्टाचार्य की फिल्मों में समाज के प्रति उनका निष्कर्ष स्पष्ट झलकता है। उन्होंने 'अनुभवÓ, 'तीसरी कसमÓ और 'आविष्कारÓ जैसी फिल्में बनाईं। 1997 में आई फिल्म 'आस्थाÓ इस बात का संकेत थी कि उन्हेंं अपने समय से आगे का सिनेमा रचना आता है। दो दशक से अधिक समय तक फिल्मों में सक्रिय रहे बासु भट्टाचार्य ने अपने फिल्म मेकिंग स्टाइल में कई प्रयोग किए। उनकी 'पंचवटीÓ, 'मधुमतीÓ व 'गृह प्रवेशÓ जैसी फिल्में टिकट खिड़की पर भले ही बहुत सफल न रही हों, लेकिन हर फिल्म एक मुद्दे पर विमर्श करती जरूर दिखी। बासु भट्टाचार्य का सिनेमा दर्शकों को हमेशा मुद्दों की ओर खींचता रहा।

ऑफबीट फिल्म
-----------
--------
जब ऑफबीट फिल्मों का जिक्र होता है, मणि कौल का नाम सबसे ऊपर आता है। पैसा कमाने के लिए फिल्म बनाना न तो उनका मकसद था, न हुनर ही। मणि कौल की शुरुआत उनकी फिल्म 'उसकी रोटीÓ से होती है। यह संकेत है कि वह कैसी फिल्में बनाने के लिए इंडस्ट्री में आए थे। ऋवकि घटक के छात्र रहे मणि कौल ने 'दुविधाÓ, 'घासीराम कोतवालÓ, 'सतह से उठता आदमीÓ, 'आषाढ़ का एक दिनÓ जैसी फिल्में बनाईं, जो साहित्य और सिनेमा की अनुपम संगम थीं।

मृणाल सेन की फिल्म बनाने की शैली ने भी हिंदी सिनेमा पर काफी असर डाला। उन्होंने 'कलकत्ता-71Ó, 'भुवन सोमÓ, 'एकदिन प्रतिदिनÓ व 'मृगयाÓ जैसी चॢचत फिल्मों समेत 30 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया। इन फिल्मों में तत्कालीन समाज का अक्स दिखता था। यह समाज के प्रति एक फिल्मकार की अघोषित जवाबदेही थी। मृणाल सेन ने 'एक अधूरी कहानीÓ, 'चलचित्रÓ, 'एक दिन अचानकÓ जैसी अलग किस्म की फिल्में भी रचीं। यह फिल्में उस दौर में बन रही ज्यादातर फिल्मों से विषय के मामले में पूरी तरह से अलग होती थीं।

एक शिल्प ऐसा भी
------------
---------
सई परांजपे की फिल्म मेकिंग स्टाइल की विशेषता उसकी बुनावट और शिल्प है। उनकी फिल्मों में बैकग्राउंड म्यूजिक ना के बराबर होता है। दर्शक जब फिल्में देख रहा होता है तो वह फिल्म के पात्रों के साथ पूरी तरह से जुड़ जाता है। कॉमेडी फिल्म 'चश्मे बद्दूरÓ बनाने के साथ सई ने 'कथाÓ, 'स्पर्शÓ और 'दिशाÓ जैसी फिल्में बनाईं। उनकी फिल्म का हर पात्र दर्शकों को खुद की जिंदगी का ही हिस्सा लगता। खैर! धारा के विपरीत खड़े होने वाले सिनेमा पर चर्चा आगे भी जारी रहेगी।

जायकेदार पहाड़ का मीठा करेला

जायकेदार पहाड़ का मीठा करेला
--------------------
----------------
---
दिनेश कुकरेती
करेला और वह भी मीठा। बात भले ही गले नहीं उतर रही हो, लेकिन है सोलह आने सच। वैसे यह करेला चीनी की तरह मीठा नहीं होता, लेकिन कड़वा न होने के कारण इसे मीठा करेला कहते हैं। पहाड़ में इसे ज्यादातर कंकोड़ा और कई इलाकों में परबल, राम करेला आदि नामों से भी जाना जाता है। कंकोड़ा ऊंचाई वाले इलाकों में अगस्त से लेकर नवंबर तक उगने वाली सब्जी है। पहाड़ में बरसात की सब्जियों के आखिरी पायदान पर यह लोगों के पोषण के काम आता है। हल्के पीले व हरे रंग और छोटे-छोटे कांटों वाली इस सब्जी मिनटों में तैयार हो जाती है। बनाने की प्रक्रिया भी अन्य सब्जियों की तरह ही है। हां! यह जरूर ध्यान रखें कि कढ़ाई में छौंकते-छौंकते और अल्टा-पल्टी कर हल्की भाप देते ही कंकोड़े की सब्जी बनकर तैयार हो जाती है।



जैसी सब्जी, वैसा जायका
------------------
----------

कंकोड़े की की सूखी सब्जी जितनी जायकेदार होती है, उतनी ही आलण (बेसन का घोल) डालकर तैयार की गई तरीदार सब्जी भी। इसके अलावा कंकोड़े के सुक्सों की सब्जी भी बेहद स्वादिष्ट होती है। सीजन में आप कंकोड़ों को सुखाकर किसी भी मौसम में आप सुक्सों की सब्जी बना सकते हैं। सुक्सों को भिगोकर बनाई गई तरीदार सब्जी का भी कोई जवाब नहीं। सब्जी के साथ इसके बीज खाने में खराब लगते हैं। लेकिन, यदि बीजों को अलग से भूनकर खाने में आनंद आता है।



कच्चा खाने में भी स्वादिष्ट
--------------
---------
-------
जब कंकोड़े छोटे-छोटे होते हैं तो उन्हें कच्चा भी खाया जा सकता है। कच्चे खाने में यह खूब स्वादिष्ट लगते हैं और ककड़ी (खीरा) की तरह हल्की महक देते हैं।



डायबिटीज में बेहद उपयोगी
--------------
-----------------

कड़वा करेला जहां डायबिटीज का दुश्मन है, वहीं मीठा करेला यानी कंकोड़ा भी डायबिटीज की प्रभावशाली दवा है। सभी तरह के चर्म रोग व जलन में भी यह उपयोगी है। इसकी पत्तियों का रस पेट के कीड़ों को मारने सहायक है। कुष्ठ रोग में भी कंकोड़ा को लाभकारी माना जाता है। इसका स्वरस कील-मुहांसों को ठीक करने के भी काम आता है। जबकि, इसकी जड़ को सुखाकर बनाया गए चूर्ण का लेप चर्म रोगों के लिए बहुत उपयोगी है।

आयरन व एंटीऑक्सीडेंट का खजाना  
---------------
------------------
--------
एक शोध में पता चला है कि कंकोड़ा में न केवल पर्याप्त मात्रा में आयरन मौजूद है, बल्कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और खून को साफ करने वाले तत्व भी इसमें हैं। बता दें कि आयरन की कमी होने से एनीमिया, सिरदर्द, चक्कर आना, हीमोग्लोबिन बनने में परेशानी होना जैसी परेशानियां शरीर को पस्त कर देती हैं। इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट अक्सर अच्छे स्वास्थ्य और बीमारियों को रोकने का काम करते है। कंकोड़ा फाइबर, प्रोटीन और कॉर्बोहाइड्रेट की भी खान है। इसके पौधे पर बीमारियों का प्रकोप भी नहीं होता, जिस कारण यह पहाड़ों में खूब पनपता है। अब तो देहरादून व हल्द्वानी जैसे शहरों में कंकोड़ा मिलने लगा है।



रामजी ने खाया था, सो राम करेला नाम पड़ा
-----------------
----------------------------
-----
कंकोड़ा लौकी कुल की सब्जी है। इसका वैज्ञानिक नाम सिलेंथरा पेडाटा (एल) स्चार्ड है। इसका एक नाम राम करेला भी है। यह नाम कैसे पड़ा, इस बारे में किसी को जानकारी नहीं, लेकिन किंवदंती है कि भगवान राम ने वनवास के दौरान इसका सेवन किया था। सो, इसे राम करेला कहा जाने लगा।