Thursday, 27 August 2020

समय की नब्ज पकड़ता नया दौर का सिनेमा (New era cinema changed with time)

 


समय की नब्ज पकड़ता नया दौर का सिनेमा
-----------------------------
---
--------------------
दिनेश कुकरेती
तमाम तरह के स्टीरियोटाईप (जड़ताओं) को तोड़ रहा आज का हिंदी सिनेमा अपने पुरसुकून रूमानी माहौल से उबर रहा है। उसने दर्शकों की बेचैनी को भांप लिया है और उन्हें आवाज देनी भी शुरू कर दी है। वह अपने नए मिजाज से दर्शकों को न सिर्फ अपनी तरफ खींच रहा है, बल्कि उन्हें नए तरीके से सोचने पर मजबूर भी कर रहा है। सिनेमा का वर्तमान इसलिए भी आकर्षक है, क्योंकि वह अपने समय की नब्ज को न सिर्फ पकड़ता है, बल्कि बिल्कुल ही-मैन वाले अंदाज में अपना प्रभामंडल भी तैयार करता है।
कहना न होगा कि फॉर्म और कंटेंट (विषय, भाषा, पात्र, प्रस्तुति), दोनों ही स्तर पर सिनेमा बदला है। हालांकि, ऐसा नहीं कि यह सब-कुछ पहली मर्तबा हुआ या हो रहा है। पहले भी समय-समय पर बदलाव होते रहे, लेकिन वर्तमान में जो बदलाव परिलक्षित हुए या हो रहे हैं, वह पहले पूरी तरह जुदा हैं। दरअसल आज का मेनस्ट्रीम या व्यावसायिक सिनेमा अपने भीतर कला फिल्मों की सादगी एवं सौंदर्य को भी समेटे हुए है। जिससे शायद अब फिल्मकारों को राष्ट्रीय पुरस्कारों को लक्ष्य कर कुछ खास तरह की फिल्में बनाने की जरूरत नहीं रह गई है।
वैसे देखा जाए तो वर्तमान में सिनेमा ही नहीं, भारतीय फिल्मों का दर्शक भी बिल्कुल उसी रफ्तार से बदल रहा है। नए दर्शक वर्ग ने सिनेमा के इस परिवर्तित और अपेक्षाकृत समृद्ध रूप को तहेदिल से स्वीकार किया है। इसी भारतीय दर्शक के बारे में कभी श्याम बेनेगल ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था, 'यह हमारे डीएनए में है कि हम एक खास किस्म की फिल्में पसंद करते हैं।Ó लेकिन, अब हिंदी सिनेमा के बदले हुए परिदृश्य को देखकर लग रहा है कि इस डीएनए की 'खास पसंदÓ में हलचल हुई है। हालांकि, अभी श्याम बेनेगल के उपरोक्त कथन को सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता, क्योंकि आज भी बहुसंख्य फिल्में उसी 'खास किस्मÓ की श्रेणी में आती और बनाई जाती हैं। बावजूद इसके कई ऐसी फिल्में भी बन रही हैं, जिन्होंने सिनेमा और समाज के बने-बनाए ढांचे को हिलाने की जुर्रत की है। इन फिल्मों न  अपने समय को संयमित ढंग से दृश्यबद्ध किया है और सफलता के नए मानदंड भी गढ़े हैं।

यह भी गौर करने वाली बात है कि नए सिनेमा ने फिल्मों को एक खास तरह के एलीटिज्म (अभिजात्यता) से बचाया है। स्त्री पात्रों को नायक के रूप में प्रस्तुत करने वाली इन फिल्मों की स्त्रियां अपने शर्म और संकोच की कैद से बाहर निकल जाती हैं। वह कथित सभ्रांत समाज से बेपरवाह हो ठहाके लगाती हैं, चीखती हैं, मुक्तकंठ से गाती हैं और तब तक नाचती हैं, जब तक कि मन नहीं भर जाता। वह महंगी शिफॉन साडिय़ों या कई-कई किलो के लहंगे और अनारकली सूट में नजर नहीं आतीं। बल्कि, साधारण कपड़ों में ही अपने व्यक्तित्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करती हैं। वह नारी जीवन के पारिवारिक एवं सामाजिक सवालों को ही नहीं उठातीं, बल्कि राजनीतिक दृष्टिकोण भी मजबूती से पेश करती हैं। यही वजह है कि जिस स्त्री को सिनेमा ने अपने शुरुआती दौर में अबला के रूप में प्रस्तुत किया था, आज वही अबला मुख्य भूमिका में आ गई है।

अर्थ ही नहीं, पैमाने भी बदले
-------------------
------------
नए दौर के सिनेमा ने मनोरंजन के अर्थ ही नहीं, पैमाने भी बदले हैं। सिनेमा समझ चुका है कि बदला हुआ दर्शक केवल लटके-झटकों से संतुष्ट होने वाला नहीं। उसे बदलते सामाजिक-आर्थिक मौसम के अनुरूप कुछ खास एवं मजबूत आहार की जरूरत है। यही वजह है कि करण जौहर जैसे विशुद्ध सिने व्यवसायी भी अपने स्वनिर्मित रूमानी किले से बाहर निकलकर 'माई नेम इज खानÓ, 'बॉम्बे टाकिजÓ जैसी फिल्में बनाने को मजबूर हुए हैं।

पुरानी रूढिय़ां तोड़ रहा नया सिनेमा
-----------------
------
-----------------
हिंदी सिनेमा ने तमाम तरह की पुरानी रूढिय़ों को तोड़ा है। अपने समय की नब्ज को पहचानते हुए उसे प्रोत्साहित किया है और अपने लिए दर्शक वर्ग तैयार किया है। विषय, भाषा, चरित्र, प्रस्तुति आदि सभी स्तरों पर भारतीय सिनेमा अपनी पुरानी छवि को छोड़ नई जमीन तैयार कर रहा है। 

-------------------------------------------------------------------

 


New era cinema changed with time

--------------------------------------------

Dinesh Kukreti

Breaking all kinds of stereotypes (inertia), today's Hindi cinema is recovering from its predominantly romantic atmosphere.  He has sensed the restlessness of the audience and has also started giving voice to them.  With his new mood, he is not only pulling the audience towards himself, but also forcing him to think in a new way.  The present of cinema is also attractive because it not only captures the pulse of its time, but also prepares its aura in an all-man style.

Needless to say that cinema has changed both at the level of form and content (subject, language, characters, presentation).  However, it is not the case that all this happened for the first time or was happening.  Even before, there have been changes from time to time, but the changes reflected or happening in the present are completely different from the first.  In fact, today's mainstream or commercial cinema also incorporates the simplicity and beauty of art films within itself.  Due to which, now the filmmakers are no longer required to make certain types of films by aiming for national awards.

By the way, at present, not only cinema, the audience of Indian films is also changing at the same pace.  The new audience has wholeheartedly accepted this transformed and relatively rich form of cinema.  It was about this Indian audience that Shyam Benegal once said in an interview, "It is in our DNA that we like a certain type of films." But, now, looking at the changed scenario of Hindi cinema, it seems that  This 'special choice' of DNA has caused a stir.  However, the above statement of Shyam Benegal cannot be rejected outright, because even today, the majority of films fall under the same 'special variety' category and are made.  Despite this, many such films are also being made, which have tried to shake the structure of cinema and society.  These films have not visualized their time in a restrained manner and new standards of success have also been created.

It is also worth noting that the new cinema has saved films from a certain kind of elitism.  The women of these films, who portray female characters as heroes, get out of their shame and inhibition.  She cries out, shouts, sings, sings with muktakantha, and dances until the mind is full, irrespective of the alleged elite society.  She is not seen in expensive chiffon saris or many-kilo lehengas and anarkali suits.  Rather, she presents her personality effectively in simple clothes.  The women not only raise the family and social questions of life, but also present the political outlook firmly.  This is the reason that the woman, who was presented as Abla in her early days, has come in the lead role today.

Not only meaning, scale also changed

---------------------------------------------

New age cinema has changed not only the meaning of entertainment but also the scale.  Cinema has understood that the changed audience is not going to be satisfied only by hanging.  It needs some special and strong food to suit the changing socio-economic season.  This is the reason why even pure cine businessmen like Karan Johar have been forced to move out of their self-made romantic fortresses to make films like 'My Name is Khan', 'Bombay Talkies'.

New cinema breaking old trends

----------------------------------------

Hindi cinema has broken all kinds of old stereotypes.  Recognizing the pulse of his time, he has encouraged him and has prepared an audience for himself.  At all levels of subject, language, character, presentation etc. Indian cinema is leaving its old image and preparing new ground.


अर्जेंटीना ने दी दुनिया की पहली एनिमेटेड फिल्म (Argentina gave the world's first animated film)

 

अर्जेंटीना ने दी दुनिया की पहली एनिमेटेड फिल्म
---------------------

दिनेश कुकरेती
दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना भी भारत की तरह ही विविधताओं वाला देश है। यहां सिनेमा के प्रति लोगों की दीवानगी वैसी ही है, जैसे भारत में। महत्वपूर्ण यह कि दुनिया की पहली एनिमेटेड फिल्म का निर्माण भी अर्जेंटीना के नागरिक ने ही किया था। 70 मिनट की यह फिल्म वर्ष 1917 में कुइरिनो क्रिस्टियनी ने बनाई थी। उसका टाइटल था 'एल एलोस्टोलÓ, जिसमें कुल 58 हजार फ्रेम थे। हालांकि, आज इसकी कोई प्रति मौजूद नहीं है।
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में फिल्म निर्माण की शुरुआत वर्ष 1898 में हुई। 1930 के दशक तक अर्जेंटीना फिल्म उद्योग प्रतिवर्ष 30 फिल्मों का उत्पादन करने लगा, जिन्हें सभी लैटिन अमेरिकी देशों में निर्यात किया जाता था। 1930 के दशक की शुरुआत में टैंगो गायक कार्लोस गार्डेल ने कई ऐसी फिल्में बनाईं, जिन्होंने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर विशिष्ट पहचान दी। वर्ष 1935 में कार्लोस की मृत्यु हो गई। 

बीसवीं सदी के उत्तरार्द्ध तक अर्जेंटीना सिनेमा बूम और बस्ट के कई दौर से गुजर चुका था। इसकी वजह बनी देश की राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता, जिससे अस्थायी रूप से कई स्टूडियो बंद हो गए। लेकिन, फिर ऐसा दौर भी आया, जब अर्जेंटीना फिल्म उद्योग की कई अविश्वसनीय प्रस्तुतियां सामने आईं। इनमें 'न्यूवे रीनासÓ, 'एल सेक्रेटो डी सुस ओजोसÓ, 'नो नोवियो पैरा एमआइ मुजरÓ, 'ला हिस्टोरिया ओफियलÓ, 'एल आराÓ, 'एल हिजो डे ला नोबियाÓ, 'पिज्जा-बिरा-फासोÓ जैसी फिल्में प्रमुख हैं, जिन्होंने लोगों को संस्कृति और मनोविज्ञान में एक अलग तरह की अंतर्दृष्टि प्रदान की। वर्तमान में अर्जेंटीना का सिनेमा पुनर्जागरण से दौर से गुजर रहा है और वहां सिनेमा में नए-नए प्रयोग हो रहे हैं।

 

यथार्थ के आसपास हैं नए दौर की फिल्में

---------------------------------------------

विश्व सिनेमा को बदलने और उसे पहचान दिलाने में जिन फिल्मकारों का नाम प्रमुखता से उभरता है, उनमें फ्रांसीसी निर्देशक ज्यां लुक गोदार्द व फ्रांकोइस ट्रफ्ट, जापानी निर्देशक कुरोसोवो व यासुजिरो ओजू, स्वीडिश निर्देशक इंगमार बर्गमन व रूसी निर्देशक आंद्रेई तारकोवस्की से लेकर भारतीय निर्देशक सत्यजीत राय तक शामिल हैं। इन सभी ने प्रतिकूल परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के साथ घोर वित्तीय चुनौतियों के बीच फिल्म निर्माण का साहस दिखाया। 

यही वजह है कि जब विश्व सिनेमा का जिक्र आता है तो उसमें हॉलीवुड या अंग्रेजी सिनेमा को शामिल नहीं किया जाता। उसमें मसाला फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड को कितना जोड़ा जाए, यह भी बहस का विषय हो सकता है, लेकिन भारत का समानांतर सिनेमा या यर्थाथ के आसपास जगह बना रही है बॉलीवुड के नए निर्देशकों की फिल्में जरूर विश्व सिनेमा में शामिल की जा सकती हैं।
विश्व सिनेमा को दुनियाभर में सार्थक एवं उद्देश्यपरक फिल्में देने के लिए जाना जाता है, क्योंकि वह हमेशा जीवन के मुख्य सरोकारों, व्यवस्था बदलावों और दृष्टिकोण का पैराकार रहा है। हालांकि, यह भी सत्य है कि विश्व सिनेमा के ज्यादातर महान फिल्मकारों को हमेशा फिल्म बनाने के लिए धनाभाव से जूझना पड़ा। कारण वे बाजार जैसी व्यवस्था से खुद को न केवल दूर रखते थे, बल्कि यह भी कहा जा सकता है कि उन्होंने कभी बॉक्स ऑफिस को ध्यान में रखकर फिल्में नहीं बनाईं। लेकिन, आज यही सिनेमा दुनियाभर में लोगों को आकर्षित कर रहा है।

-----------------------------------------------------------------
Argentina gave the world's first animated film
--------------------
Dinesh Kukreti
The South American country Argentina is also a country with variations like India.  People's craze for cinema here is the same as in India.  Importantly, the world's first animated film was also produced by an Argentinian citizen.  The 70-minute film was made in the year 1917 by Cuirino Christiani.  Its title was 'El Allostol', which had a total of 58 thousand frames.  However, no copy exists of it today.
 Filmmaking began in 1898 in the Argentine capital of Buenos Aires.  By the 1930s, the Argentine film industry began producing 30 films annually, which were exported to all Latin American countries.  In the early 1930s Tango singer Carlos Gardel made several films that gave him a distinct identity on the international stage.  Carlos died in the year 1935.

By the second half of the twentieth century, the Argentine cinema had gone through several periods of boom and bust.  This was due to the country's political and economic instability, which temporarily closed many studios.  But then also came a period when many incredible productions of the Argentine film industry came out.  These include films such as 'Nueva Reinas Ó,' El Secreto de Sus Ojos Ó, 'No Novio Para Mi Mujar Ó,' La Historia Offial Ó, 'El Ara Ó,' El Hijo de la Nobia Ó, 'Pizza-Bira-Faso', which made people culture  And provided a different kind of insight into psychology.  Currently Argentine cinema is undergoing a renaissance and there are new experiments in cinema.

New era films are around reality
---------------------------------------
Filmmakers whose name emerges prominently in changing and recognizing world cinema include French director Jean Luc Godard and François Truft, Japanese director Kurosovo and Yasujiro Oju, Swedish director Ingmar Bergman and Russian director Andrei Tarkovsky to Indian director Satyajit Rai  Up to  All of these showed the courage of film production amidst unfavorable conditions and severe financial challenges with limited resources.

This is the reason that when it comes to mentioning world cinema, Hollywood or English cinema is not included in it.  How much Bollywood movies that make spice films in it, can also be a matter of debate, but India's parallel cinema is making a place around the heart or movies of Bollywood's new directors can definitely be included in world cinema.
 
World cinema is known worldwide for delivering meaningful and purposeful films, as it has always been a paragon of life's main concerns, system changes and attitudes.  However, it is also true that most of the great filmmakers of world cinema have always struggled with wealth to make films.  The reason was that he not only kept himself away from the market-like system, but it can also be said that he never made films keeping the box office in mind.  But today, this cinema is attracting people all over the world.

नए दौर के निर्देशकों ने गढ़ा नया सिनेमा (New era directors coined new cinema)

 


नए दौर के निर्देशकों ने गढ़ा नया सिनेमा
---------------------
---------------------------
दिनेश कुकरेती
अक्सर हिंदी सिनेमा को लेकर बहस सुनने को मिलती है कि आखिर हमें फिल्में क्यों बनानी चाहिए। जवाब होता है समाज की उस तस्वीर को लोगों के सामने लाने के लिए, जिसे व्यावसायिक सिनेमा नहीं दिखाना चाहता। लेकिन, फिर सवाल उठता है कि कला या समानांतर सिनेमा ही कौन-सा समाज का भला कर रहा है। उसे तो कोई देखता भी नहीं। काफी हद तक यह सोच सही भी मानी जा सकती है। क्योंकि, आज आजादी से पूर्व या तत्काल बाद वाली स्थितियां तो रही नहीं, जब सिनेमा कोई न कोई मकसद लिए हुए होता था। आज तो सामाजिक-राजनीतिक घटनाओं और तनावों पर बन रही फिल्मों से भी कुछ सीखने को नहीं मिल रहा।

देखा जाए तो यह एकतरफा सोच है। सच तो यह है कि विषयवस्तु, शैली, प्रस्तुतीकरण और अभिनय में समानांतर सिनेमा जीवन के यथार्थ का आईना है। असल में सिनेमा और समाज के बीच एक अदृश्य-सा रिश्ता है, जो समय-समय पर उजागर एवं लुप्त होता रहा है। इसीलिए हर पांच-दस साल में सिनेमा की मुख्यधारा में एक नई धारा जुड़ती जाती है, जिसे कभी आधुनिक सिनेमा, कभी कला फिल्म तो कभी समानांतर सिनेमा का नाम दिया जाता रहा है। सत्तर के दशक में सिनेमा की एक नई धारा निकली, जिसे मृणाल सेन, बासु भट्टाचार्य, बासु चटर्जी व गोविंद निहलानी जैसे फिल्मकारों ने पोषित किया। इसे कला फिल्म या समानांतर सिनेमा का नाम दिया गया। हालांकि, इन फिल्मों में ऐसा कुछ भी कलात्मक नहीं था, जिसे कला फिल्म माना जा सके। न यह मुख्यधारा के समानांतर चलने वाला या उसकी बराबरी कर सकने वाला सिनेमा था। लेकिन, वर्तमान में तस्वीर इससे इतर है। अब भारत में जिस तरह की फिल्में बन रही हैं, वह निश्चित ही इन्हें समानांतर फिल्मों का ओहदा दिलवाने में इसलिए कामयाब है, क्योंकि यह मुख्यधारा की फिल्मों से हटकर होने के बावजूद किसी भी पैमाने पर उससे कमतर नहीं है। इन फिल्मों के बजट से लेकर सितारे तक मुख्यधारा की फिल्मों की तरह होते हैं। ठीक उसी तरह ये मुख्यधारा की फिल्मों के समानांतर चलते हुए बॉक्स ऑफिस पर उन्हें टक्कर देती हैं।
 

चलिए, उस दौर में लौटते हैं, जब श्याम बेनेगल ने 'मंथनÓ जैसी फिल्म से मसाला फिल्मों के निर्देशकों को बता दिया था कि बॉलीवुड में सिर्फ चलताऊ किस्म की कहानी ही नहीं चलती। लेकिन, बात अगर कमाई की करें तो ये फिल्में व्यावसायिक फिल्मों की कमाई से अब भी कोसों पीछे थीं। अस्सी के दशक में जब महेश भट्ट आए तो उन्होंने अपनी सार्थक एवं विषयपरक फिल्मों से सबका ध्यान खींचा, लेकिन कुछ समय बाद वे भी चकाचौंध का हिस्सा बन गए। तब फिल्म विधा से जुड़े काफी लोग यह धारण बना चुके थे कि नब्बे के दशक और उसके बाद शायद बॉलीवुड में कला फिल्में बननी ही बंद हो जाएं। लेकिन, इसी कालखंड में श्याम बेनेगल, प्रकाश झा, सुधीर मिश्रा जैसे कुछ निर्देशकों ने सिनेमा की एक नई शैली विकसित की, जिसे समानांतर सिनेमा कहा गया। यह शैली काफी हद तक कला और मसाला फिल्मों का मिश्रण थी। सिलसिला आगे बढ़ता रहा और 21वीं सदी में आकर समानांतर सिनेमा ने मजबूत पकड़ बना ली। इस दौर के कम उम्र के निर्देशक हर उस विषय को अपनी फिल्मों में दिखाना चाहते थे, जिसे किन्हीं कारणों से बॉलीवुड में अब तक दिखा पाना मुश्किल था।


रामगोपाल वर्मा, श्रीराम राघवन व सुधीर मिश्रा जैसे निर्देशकों ने अलग सोच एवं विषयों पर अपनी पकड़ से इन समानांतर फिल्मों को मुख्यधारा की फिल्मों की टक्कर में लाकर खड़ा कर दिया। रामगोपाल वर्मा इस शैली के सबसे सफल निर्देशक साबित हुए। 'सत्याÓ जैसी व्यावसायिक फिल्म इसका उदाहरण है। धीरे-धीरे अन्य नए निर्देशक भी इस धारा में शामिल हो गए। इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित अनुराग कश्यप ने किया। उन्होंने 'ब्लैक फ्राइडेÓ और 'गुलालÓ जैसी फिल्मों के जरिये दुनिया को बता दिया कि कम बजट में भी कैसे बेहतरीन सिनेमा बनाया जा सकता है। इसके अलावा इम्तियाज अली और दिवाकर बनर्जी जैसे युवा निर्देशकों ने भी 'हाईवेÓ और 'लव सेक्स और धोखाÓ जैसी फिल्में बनाकर खुद को लंबी रेस का घोड़ा साबित किया। ऐसे ही निर्देशकों की बदौलत आज के दौर को बॉलीवुड में समानांतर सिनेमा का स्वर्णिम दौर कहा जा रहा है। 

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------


 

New era directors coined new cinema

------------------------------------------------

Dinesh Kukreti

Often we get to hear the debate about Hindi cinema as to why we should make films.  The answer is to bring that picture of society, which commercial cinema does not want to show.  But, then the question arises as to which society or art is doing good for society.  Nobody even sees him.  To a large extent this thinking can also be considered correct.  Because today, conditions before or immediately after independence were not there, when cinema used to have some motive.  Today, there is no learning even from films being made on socio-political events and tensions.

If seen, this is one sided thinking.  The truth is that parallel cinema is a mirror of real life in content, style, presentation and acting.  Actually there is an invisible relationship between cinema and society, which has been exposed and disappearing from time to time.  That is why every five-ten years a new stream is added to the mainstream of cinema, which is sometimes called modern cinema, sometimes art film and sometimes parallel cinema.  A new stream of cinema emerged in the seventies, nurtured by filmmakers like Mrinal Sen, Basu Bhattacharya, Basu Chatterjee and Govind Nihalani.  It was named art film or parallel cinema.  However, there was nothing artistic in these films that could be considered an art film.  Neither was it a cinema running parallel to or equal to the mainstream.  However, currently the picture is different than this.  The kind of films that are being made in India are now successful in getting them the rank of parallel films because it is not inferior to any scale despite being different from mainstream films.  These films range from budget to stars like mainstream films.  In the same way, they run parallel to mainstream films and compete with them at the box office.

Let us return to the era when Shyam Benegal had told the directors of masala films from a film like 'Manthan' that the story of Bollywood is not just moving.  However, if we talk about earning, these films were still far behind the earnings of commercial films.  When Mahesh Bhatt came in the eighties, he caught everyone's attention with his meaningful and thematic films, but after some time he too became a part of the glare.  At that time, many people associated with the film genre had made the assumption that in the nineties and beyond, perhaps Bollywood films should stop being made.  But, in the same period some directors like Shyam Benegal, Prakash Jha, Sudhir Mishra developed a new style of cinema, which was called parallel cinema.  The genre was largely a mixture of art and spice films.  The series continued to move forward and parallel cinema took a strong hold in the 21st century.  The young directors of this era wanted to show every subject in their films, which for some reason was difficult to show in Bollywood till now.

Directors like Ram Gopal Varma, Shri Ram Raghavan and Sudhir Mishra, with their hold on different thinking and themes, made these parallel films stand in the competition of mainstream films.  Ramgopal Varma proved to be the most successful director of the genre.  Commercial films like 'Satya' are an example of this.  Gradually other new directors also joined this stream.  Anurag Kashyap was the most affected among them.  Through films like 'Black Friday' and 'Gulal', he told the world how to make a good cinema even on a low budget.  Apart from this, young directors like Imtiaz Ali and Diwakar Banerjee also proved themselves as the race for a long race by making films like 'Highway' and 'Love Sex and Cheat'.  Due to such directors, today's era is being called the golden period of parallel cinema in Bollywood.

Wednesday, 26 August 2020

सर्दियों में भट्ट की दाल के अलग-अलग जायके

 


सर्दियों में भट्ट की दाल के अलग-अलग जायके
--------------
-----------------------------------------

दिनेश कुकरेती 

र्दियों के मौसम में ऐसा भोजन मिल जाए, जो तन में गर्माहट लाने के साथ मन में संतुष्टि का भाव जगा दे तो कहने ही क्या। भट्ट की दाल से बनने वाले भट्वाणी (चुड़कानी), डुबका, भटुला, जौला आदि ऐसे ही व्यंजन हैं। ये स्वाद में जितने लाजवाब हैं, उतने ही पौष्टिक भी। भट्ट का जौला तो पीलिया की भी रामबाण औषधि है। इन्हीं तमाम गुणों के कारण शहरों में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडी भी सर्दियों में पहाड़ से भट्ट की दाल मंगाना नहीं भूलते। आइये! आपको भी भट्ट के जायके से परिचित कराते हैं।
 


भट्वाणी
------
---
भट्वाणी या चुड़कानी गढ़वाल में शीतकाल के दौरान सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला व्यंजन है। इसके लिए सबसे पहले भट्ट की दाल को बिना तेल या घी के कढ़ाई या तवे में हल्की राख डालकर भून लें। इससे भट्ट बर्तन में चिपकते नहीं और अच्छी तरह चटकते व फूल जाते हैं। अब लोहे की कढ़ाई में घी-तेल डालकर प्याज, लहसुन, जख्या व जम्बू का तड़का दें। साथ ही दो-चार छोटे चेरी टमाटर डालकर जरूरत के हिसाब से नमक, मिर्च व अन्य मसाले मिला लें। ग्रेवी तैयार होने पर इसमें भुने भट्ट डालकर खूब अल्टा-पल्टी करते रहें। फिर ढक्कन रखकर थोड़ी देर तक पकाएं। लगभग आधे घंटे में ही भट्वाणी पककर तैयार हो जाएगा। इसे आप भात (चावल)-झंगोरा के साथ गर्मागर्म परोस सकते हैं। वैसे भट्वाणी हर सीजन में खाया जा सकता है।

भट्ट का डुबका (एक)
------------
----------
डुबका तैयार करने के लिए भट्ट की दाल रात को पानी में भिगोकर रख दें। अगले दिन उसे सिल-बट्टे या मिक्सी में दरदरा (एकदम महीन नहीं) पीसकर मसीटा बना लें। अब लोहे की कढ़ाई में घी या सरसों का तेल डालकर उसमें लहसुन, प्याज, जख्या, गंदरैण (कढ़ी पत्ता) व जम्बू का तड़का लगाएं। फिर जरूरत के हिसाब से नमक, मिर्च व अन्य मसाले मिला लें। चाहे तो टमाटर भी डाल सकते हैं। ग्रेवी बनने पर पानी में घुले मसीटे का छौंक लगा लें। कढ़ाई में लगातार करछी या कौंचा चलाते रहें अन्यथा डुबका तले में चिपकने लगेगा। जैसे ही रंग थोड़ा काला होने लगे और महक फैलने लगे, समझिए डुबका तैयार है।



भट्ट का डुबका (दो)
------------
--------
भट्ट की दाल को चक्की में पीसकर मोटा आटा जैसा पाउडर बना लें। फिर लोहे की कढ़ाई में घी डालकर उसमें भट्ट का आटा मिला लें। इसे हलुवे की तरह हल्की आंच में भूनें। हल्का भूरा होने पर इसमें नमक मिर्च, धनिया व जीरा मिला लें। थोड़ा गाढ़ापन लाना हो तो दो-चार चम्मच गेहूं का आटा मिलाकर भून सकते हैं। ध्यान रखें कि आटा ज्यादा न भुन जाए, अन्यथा कड़वाहट आ जाएगी। अब कढ़ाई में अंदाज से पानी डाल लें। पानी एक बार ही डालना बेहतर होगा, इससे स्वाद अच्छा रहेगा। डुबका कढ़ाई के तले में न चिपके, इसके लिए बीच-बीच में करछी जरूर चलाते रहें। जब कढ़ाई के ऊपरी हिस्से में डुबका ज्यादा चिपकने लगे और पपड़ी बनने लगे तो समझिए डुबका तैयार है। सर्दियों में ठंड भगाने का इससे बेहतर व्यंजन है।


भटुला
-------

भटुला डुबके जैसा ही व्यंजन है, लेकिन इसे बनाने का तरीका थोड़ा अलग है। मसलन भट्ट के आटे को पानी में घोलकर रख लें। लोहे की कढ़ाई में छौंके के लिए घी या तेल डालकर प्याज, लहसुन व जख्या का तड़का लगा लें। साथ ही नमक, मिर्च व अन्य मसाले भी भूनकर भट्ट के आटे के घोल का छौंक लगा लें। अंदाज से पानी डालकर इसे पकाते रहें और करछी चलाते रहें। 15-20 मिनट में भटुला तैयार।

भट्ट का जौला
------
---------
यह एक मजेदार रेसेपी है, जिसे साग या दाल के रूप में नहीं, बल्कि संपूर्ण भोजन के रूप में खाया जाता है। 'जौलाÓ या 'जौंल्याÓ शब्द दो अलग-अलग खाद्यों का मेल है, जो भट्ट व चावल के मिश्रण से बनता है। इसके लिए रात को भट्ट की दाल भिगोकर रख दें। सुबह इसे छिलका अलग कर या छिलके सहित ही सिल-बट्टे या अन्य तरीके से पीसकर मसीटा तैयार कर लें। लोहे की कढ़ाई में इस मसीटे को बिना छौंके पकाएं। साथ में जरूरत के हिसाब से चावल भी डाल दें। देर तक पकाते रहें। जब यह पककर बिल्कुल लसपसा हो जाए तो इसके साथ लहसुन वाला हरा नमक मिलाकर खाएं। यह पीलिया की रामबाण औषधि है। पीलिया के रोगी चावल की जगह झंगरियाल बिना नमक के ही खा सकते हैं। 



Monday, 24 August 2020

सबसे अनूठा एवं विलक्षण गढ़वाल का पांडव नृत्य

सबसे अनूठा एवं विलक्षण गढ़वाल का पांडव नृत्य
-----------------------------------------------
---
---------
दिनेश कुकरेती

वैसे तो गढ़वाल में लोकनृत्यों का खजाना बिखरा पड़ा है, लेकिन इनमें सबसे खास है पांडव (पंडौं) नृत्य। दरअसल पांडवों का गढ़वाल से गहरा संबंध रहा है। महाभारत के युद्ध से पूर्व और युद्ध समाप्त होने के बाद भी पांडवों ने गढ़वाल में लंबा समय व्यतीत किया। यहीं लाखामंडल में दुर्योधन ने पांडवों को उनकी माता कुंती समेत जिंदा जलाने के लिए लाक्षागृह का निर्माण कराया था। महाभारत के युद्ध के बाद कुल हत्या, गोत्र हत्या व ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति पाने के लिए कृष्ण द्वैपायन महर्षि वेदव्यास ने पांडवों को शिव की शरण में केदारभूमि जाने की सलाह दी थी।
मान्यता है कि पांडवों ने केदारनाथ में महिष रूपी भगवान शिव के पृष्ठ भाग की पूजा-अर्चना की और वहां एतिहासिक केदारनाथ मंदिर का निर्माण किया। इसी तरह उन्होंने मध्यमेश्वर, तुंगनाथ, रुद्रनाथ व कल्पनाथ (कल्पेश्वर) में भी भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर मंदिरों का निर्माण किया। इसके बाद द्रोपदी समेत पांडव मोक्ष प्राप्ति के लिए बदरीनाथ धाम होते हुए स्वर्गारोहिणी के लिए निकल पड़े। लेकिन, युधिष्ठिर ही स्वर्ग के लिए सशरीर प्रस्थान कर पाए, जबकि अन्य पांडवों व द्रोपदी ने भीम पुल, लक्ष्मी वन, सहस्त्रधारा, चक्रतीर्थ व संतोपंथ में अपने नश्वर शरीर का त्याग कर दिया था। 


पांडवों के बदरी-केदार भूमि के प्रति इसी अलौकिक प्रेम ने उन्हें गढ़वाल का लोक देवता बना दिया। यहां कदम-कदम पर होने वाला पांडव नृत्य पांडवों के गढ़वाल क्षेत्र के प्रति इसी विशेष प्रेम को प्रदर्शित करता है।


सबसे विविधता पूर्ण पांडव नृत्य तल्ला नागपुर क्षेत्र में
-----------------------------------------------------------

पांडव नृत्य का सबसे विविधता पूर्ण आयोजन रुद्रप्रयाग जिले के तल्ला नागपुर क्षेत्र में होता है। हर साल नवंबर और दिसंबर के मध्य यह पूरा क्षेत्र पांडवमय हो जाता है। अन्य क्षेत्रों, खासकर देहरादून जिले के जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर का भी पांडव नृत्य एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है।


गांव की खुशहाली व अच्छी फसल की कामना का नृत्य
------------------------------------------------------------

गढ़वाल क्षेत्र में नवंबर और दिसंबर के दौरान खेतीबाड़ी का काम पूरा हो चुका होता है। इस खाली समय में लोग पांडव नृत्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हैं। पांडव नृत्य कराने के पीछे लोग विभिन्न तर्क देते हैं। इनमें मुख्य रूप से गांव की खुशहाली व अच्छी फसल की कामना प्रमुख वजह हैं। लोक मान्यता यह भी है पांडव नृत्य करने के बाद गोवंश में होने वाला खुरपका रोग ठीक हो जाता है।


ब्याहता बेटियां और प्रवासी भी लौट आते हैं घर
----------------------------------------------------

यह ऐसा अनुष्ठान है, जब गढ़वाल में भौगोलिक दृष्टि से दूर-दूर रहने वाली ब्याहता बेटियां अपने मायके लौट आती हैं। यानी पांडव नृत्य का पहाड़वासियों से एक गहरा पारिवारिक संबंध भी है। इस दौरान गांवों में प्रवासियों की भी चहल-पहल रहती है और बंद घरों के ताले खुल जाते हैं।


गांव के पांडव चौक में होता यह अनूठा नृत्य
------------------------------------------------

पांडव नृत्य के आयोजन से पूर्व इसकी रूपरेखा तय करने के लिए ग्रामीण पंचायत बुलाकर विचार-विमर्श करते हैं। तय तिथि को सभी ग्रामीण गांव के पांडव चौक (पंडौं चौरा) में एकत्रित होते हैं। पांडव चौक उस स्थान को कहा जाता है, जहां पांडव नृत्य का आयोजन होता है। ढोल-दमाऊ, जो उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्ययंत्र हैं, उनमें अलौकिक शक्तियां निहित होती हैं। जैसे ही ढोली (औजी या दास) ढोल की पर विशेष धुन बजाते हैं, पांडव नृत्य में पांडवों की भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों पर पांडव अवतरित हो जाते हैं। इन व्यक्तियों को पांडवों का पश्वा कहा जाता है।


हर वीर के अवतरित होने की विशेष थाप
--------------------------------------------

पांडव पश्वों के अवतरित होने के पीछे भी एक अनोखा रहस्य छिपा हुआ है, जिस पर शोध कार्य चल रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह कि पांडव पश्वा गांव वाले तय नहीं करते। वह ढोली के नौबत बजाने (एक विशेष थाप) पर स्वयं अवतरित होते हैं। युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल, सहदेव और द्रोपदी के अवतरित होने की विशेष थाप होती है। लोक के जानकार बताते हैं कि पांडव पश्वा उन्हीं लोगों पर अवतरित होते हैं, जिनके परिवारों में वह पहले भी अवतरित होते आए हैं।


13 पश्वा करते हैं पांडव नृत्य
-------------------------------

इन आयोजनों में पांडव पश्वों के बाण निकालने का दिन, धार्मिक स्नान, मोरु डाली, मालाफुलारी, चक्रव्यूह, कमल व्यूह, गरुड़ व्यूह आदि सम्मिलित हैं। पाडव नृत्य में  कुल 13 पश्वा होते हैं। इनमें द्रोपदी, भगवान नारायण, युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल, सहदेव, हनुमान, अग्नि बाण, मालाफुलारी, भवरिक व कल्याल्वार शामिल हैं। नृत्य में इन सबका अहम योगदान रहता है। डॉ. विलियम एस. सैक्स की पुस्तक 'डांसिंग विद सेल्फÓ में पांडव नृत्य के हर पहलू को बड़े ही रोचक ढंग से उजाकर किया गया है।


लाखामंडल में पांडव नृत्य के अनूठे रंग
------------------------------------------

पांडवों के बिना गढ़वाल के समाज, संस्कृति व परंपरा की कल्पना भी नहीं की जा सकती। यमुना घाटी में तो अनेक स्थान पांडवों के साथ कौरवों से भी जुड़े हुए हैं। इन्हीं में एक प्रमुख क्षेत्र है लाखामंडल। कहा जाता है कि लाखामंडल में कौरवों ने षड्यंत्र के तहत लाक्षागृह का निर्माण किया था। ताकि पांडवों को माता कुंती समेत जिंदा जलाया जा सके। लाखामंडल में आज भी सैकड़ों गुफाए हैं, जिनमें लाक्षागृह से सुरक्षित निकलकर पांडवों ने लंबा समय गुजारा था। जौनसार के इस इलाके के गांवों में हर वर्ष पांडव लीलाओं एवं नृत्य का आयोजन होता है।


जीवन शैली, खान-पान, हास्य, युद्ध, कृषि आदि की झांकी
---------------------------------------------------------------

पांडव नृत्य कोई सामान्य नृत्य न होकर नृत्य, गीत व नाटकों का एक सम्मिलित स्वरूप है। इसमें ढोल की सबसे बड़ी भूमिका है। ढोली व सहयोगी वार्ताकार पांडवों की जीवन शैली, खान-पान, हास्य, युद्ध, कृषि जैसे अनेकों क्रियाकलापों को नृत्य-गीत व नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत करते हैं। इस नृत्य में जहां हास्य-व्यंग्य शामिल है, वहीं युद्ध कौशल व पांडवों के कठिन जीवन, रोष-क्षोभ का भी समावेश होता है।


ढोली होता है नृत्य का सूत्रधार
---------------------------------

इस नृत्य-गीत व नाटिका के सफल संचालन का जिम्मा गांव के ढोली के हवाले होता है। ढोली ही वह लोग हैं, जो महाभारत की कथाओं के एकमात्र ज्ञाता हैं। वह गीत व वार्ताओं से पांडव नृत्य में समा बांध देते हैं। बीच-बीच में गांव के अन्य बुर्जुग, जिन्हें पांडवों की कहानियां ज्ञात होती हैं, वे भी लयबद्ध वार्ता व गायन के जरिये इसका हिस्सा बनते हैं।


बिना स्क्रिप्ट का अनूठा नृत्य
--------------------------------

महत्वपूर्ण बात यह कि पांडव नृत्य के लिए गायन की कोई पूर्व निर्धारित स्क्रिप्ट नहीं होती। ढोली अपने ज्ञान के अनुसार कथा को लय में प्रस्तुत करता है और उसी हिसाब से सुर व स्वरों में उतार-चढ़ाव लाया जाता है।

 

God of justice char bhai mahasu

Let go!  Four brothers, the God of Justice, introduce you to Mahasu.  Mahasu Devta belongs to Jaunsar Bawar, a tribal area in Dehradun district, whose main temple is in Hanol.  This temple of mixed architectural style is believed to have been constructed in the 9th century.  It is said that the Pandavas also spent some time with Mata Kunti at this place.  Come!  Let's go, Hanol.


God of justice char bhai mahasu

-----------------------------------------

Dinesh Kukreti

There are many stories related to folk deities in Uttarakhand.  The most interesting of these is the story of the folk god Mahasu.  Mahasu, who is revered as the god of justice, belongs to Jaunsar-Bawar, a tribal area in Dehradun district.  Their main temple is located in the village of Hanol near Chakrata on the eastern bank of the River Tons, which falls on the Tuni-Mori motorway.  The origin of the word Hanol is believed to be the name of Huna Bhat, a Brahmin here.  Earlier this place was known as Chakarpur.  In Dwapar Yuga, the Pandavas came out of Lakshagriha (house of lac) safely to this place.  This temple of mixed architectural style, built at an altitude of 1250 meters above sea level, is considered to be of the ninth century.  However, the record of ASI (Archaeological Survey Department) mentions that the temple was built in the 11th and 12th centuries.  Presently, ASI is also patronizing it.  During the excavation, ASI has found ancient statues of more than two dozen deities including Shiva-Shakti, Shivalinga, Durga, Vishnu-Lakshmi, Surya, Kubera here.  These are preserved in the Hanol Museum.

Connection to Rashtrapati Bhavan

------------------------------------------

The entry of devotees into the sanctum sanctorum of the temple is prohibited.  Only the priest of the temple can enter there.  A stream of water also erupts in the sanctum sanctorum, but no one knows where its source is and where it drains.  This water is offered as a Prasad to the devotees.  Apart from this, a divine light is always burning in the sanctum sanctorum.  The special thing is that Mahasu Devta also has a direct connection to Rashtrapati Bhavan.  Salt is sent here every year on behalf of Rashtrapati Bhavan.

 

Temple built from deficit stone

--------------------------------------

It is popularly believed that the Pandavas built the Hanol Temple with the help of Dev Shilpi Vishwakarma by transporting stones from the Ghata Pahar (Shivalik mountain range).  The 32 corners of this non-mortar masonry temple rest from the foundation to the dome on one of the cut stones.  At the top of the sanctum sanctorum of the temple is installed a huge stone brought from the Bhima Chhatri i.e. Bhimsen's Ghat mountain.  The unmatched carving adds to the grandeur of the temple.

Four brothers as Lord Shiva

---------------------------------

Mahasu is not actually a deity, but the collective name of the four deities.  In the local language, the word Mahasu is a corruption of 'Mahashiva'.  The names of the four Mahasu brothers are Basik Mahasu, Pabasik Mahasu, Buthia Mahasu (Botha Mahasu) and Chalda Mahasu, which are considered as the form of Lord Shiva.  Basik Mahasu is the biggest among them, while Bautha Mahasu, Pabasik Mahasu and Chalada Mahasu are second, third and fourth.  The temple of Botha Mahasu is in Hanol, the temple of Basik Mahasu is in Mandrath and the temple of Pabasik Mahasu is in Thadiyar and Devati-Devon of Bangan region.  Whereas, Chalda Mahasu is always on stay in Jaunsar-Bawar, Bangan, Fatah-Parvat and Himachal region.  Their palanquins are taken by the regional people on regular intervals from one place to another for worship.  Due to the stay of the deity, the philosophy of Chalda Mahasu is destined after decades in many letters.  In some areas, generations pass in the desire of seeing the deity.  The Mahasu deity is worshiped as the presiding deity (clan deity) in Uttarkashi of Uttarkashi, the entire Jaunsar-Bawar region, the Rwai pargana as well as Himachal Pradesh's Sirmaur, Solan, Shimla, Bishahar and Jubbal.  In these areas, Mahasu Devta is recognized as the god of justice and the temple as court.

 

Three ways from dehradun 

---------------------------------

There are three roadways from Dehradun to reach the temple of Mahasu Devta.  The first 188 km long route goes through Dehradun, Vikasnagar, Chakrata and Tuni to Hanol.  The second reaches Hanol via Dehradun, Mussoorie, Nainbag, Purola and Mori, which is 175 km in length.  Whereas, the third 178 km long route is from Dehradun to Vikanagar, Chibarau Dam, Quanu, Minas, Hatal and Tuni to Hanol.

 

Small shells, heavy weight

--------------------------------

In the premises of Mahasu temple Hanol, two lead shells are present, which make the power of Pandu's son Bhima realize.  It is believed that Bhima used these balls as marbles (gitiya).  In spite of being small in size, even the biggest forcemen are able to sweat.  The weight of one of these pills is six mana (240 kg) and the other nine mana (360 kg).


The main temple of the four Mahasu in Hanol

-------------------------------------------------------

The temple at Hanol is the main temple of the four Mahasu brothers.  This temple mainly worships Buthia Mahasu (Botha Mahasu).  Basik Mahasu is worshiped at a place called Mandrath.  Phabasik Mahasu is worshiped in Thadiyar (Uttarkashi) village located in the Bangan area on the right bank of the Tons River.  Thadiyar is about three km from Hanol.  The youngest brother Chalada Mahasu is a touring deity, who travels in Uttarkashi for 12 years and Dehradun district for 12 years.  They are worshiped at different places for a year, among which Haja, Bishoi, Koti Kanasar, Mashak, Udpalta, Mauna etc. are the main places of worship.  In the Hanol temple, the main abode of Mahasu is performed in the morning and evening.

 

Chalda Mahasu is famous for traveling

-----------------------------------------------

The people of village Ninus, Puttad and Chatra are priests in the Hanol temple of Buthia Mahasu.  Whereas, the people of village Ninus, Baghi and Mandrath are worshiped in the Basik Mahasu temple at Mandrath.  The priests of each village in both temples worship for a month in a sequence.  Only the priests of the village of Daglu are worshiped in the temple of Pabasik Mahasu at Thadiyar.  Whereas, the priests of the village of Ninus, Puttad, Chatra and Mandrath go along with the Dev-doli for the worship of the Yatraparaya Chalada Mahasu.

 

Four heroes of Mahasu

----------------------------

The four Mahasu also have four heroes.  These include Kafla Veer (Basik Mahasu), Gudaru Veer (Pabasik Mahasu), Kailu Veer (Buthia Mahasu) and Serakudiya Veer (Chalda Mahasu).  Four small mythological temples are located in Jaunsar-Bawar.

 

Different from other temples

-----------------------------------

The chhatra of the sanctum sanctorum of the main temple is made of Nagar style.  The pavilion and the main pavilion were built later in the temple.  The construction style of this temple makes it different and distinct from other temples of Uttarakhand.  It consists of ornate umbrellas made of wood and metal.

 

Four doors of the temple 

-----------------------------

There are four doors from the entrance of the Mahasu temple to the sanctum sanctorum.  On the roof of the entrance, the Navagraha Sun, Moon, Guru, Mercury, Venus, Saturn, Mars, Ketu and Rahu are made.  The artefacts of various gods and goddesses are garlanded at the first and second door.  At the second gate, the bazagis of the temple cooperate with the drum-drums.  Local people, devotees and tourists pay obeisance at the third gate.  Only the priest is allowed to enter the sanctum sanctorum from the last gate and that too at the time of worship.