Saturday, 18 July 2020

Mussoorie is a beautiful queen of mountains

Mussoorie is a beautiful queen of mountains
--------------------------------------------------------
Dinesh Kukreti
If there is relief from scorching heat in the plains, then come to Mussoorie.  The fickle air that touches the body on the surfy road amidst oaks, burans and pine trees making waves from the clouds makes the mind satisfied.  The scene is as if a painter had painted the paintbrush with the best painting of his life.  It is not that Mussoorie is suitable only for the villagers, its color is unique even in the winter.
The history of Rani Mussoorie of the mountains situated at an altitude of 6600 feet above sea level in the Shivalik range of the Himalayan ranges is not very old.  In the year 1825, Captain Young, an English officer, searched for this place.  Jayprakash Bhardwaj, a history expert of Mussoorie, says that Captain Young liked the climate here and he built a bungalow here.  It is said that the plant of Mansoor was in abundance, hence the name Mussoorie.  After this, the first sanatorium was formed in Mussoorie in the year 1827, today this area is known as Landour Cantt.  A few years later Sir George Everest, the first Surveyor General of India, also made Mussoorie his home.  The highest peak in the world is Mount Everest after him.
Doon Taj Mussoorie
---------------------
The geographical location of Mussoorie is such that this city looks like the crown of Dehradun.  The peaks of the Himalayas in the northeast and the bird's eye view of the Doon Valley in the south creates a magical attraction.

Dalai Lama came in 1959
--------------------------
The Tibetan religious leader Dalai Lama first came to Mussoorie in 1959 after being deported from China-occupied Tibet.  It was here that the first exile government of Tibet was formed.  He later shifted to Meklodganj near Dharamshala in Himachal Pradesh.
Road freight
------------
Every building in this city, established by the British, has a British mark on it.  For the visit of British officers, the entry of Indians was at that time on Mall Road.  Historian Bhardwaj says that Pandit Moti Lal Nehru, a freedom fighter fighter and father of the first Prime Minister Jawaharlal Nehru, often visited Mussoorie.  He traveled here on Malrod breaking the ban on entry to Indians.  Apart from this, Pandit Nehru, Sardar Vallabhbhai Patel and former Prime Minister Indira Gandhi were also very fond of the nature of Mussoorie.
Gun hill
----------
Came to Mussoorie and did not see Gun Hill.  This place situated on the peak shows the snow-capped peaks of Himalayas Bandarpunch, Srikanta, Pithwara and Gangotri Himalayas.  The bird's eye view of Mussoorie and Doon is also its special attraction.  Actually, during the British period, a cannon was fired on this peak.  People used to match their watch with the sound of the shell being fired at 12 noon.  Hence the peak was named Gun Hill.  The adventure of the ropeway can also be taken to reach here.  The four hundred meter long ropeway takes about 20 minutes to reach the peak.  While climbing this peak, you can also enjoy trekking.  Baggage rental is available for tracking.

Lal Bahadur Shastri Academy
-------------------------------
This academy, created to train probationers selected in the Indian Administrative Services, is special in itself.  Although tourists cannot enter here, it is the pride of Mussoorie.
Historical school
--------------------
The school built in the British era is one of the major attractions of Mussoorie.  The famous building of St George's School, built in Roman Catholic style, attracts tourists.  It was founded in the year 1853.  Also special is the Woodstock established in 1850.  It was founded by a group of British officers.
Company Garden
-------------------
In the year 1842, famous scientist Dr. H. Fakanar established a garden in Mussoorie.  Planting trees of different species in the garden.  It was then named Company Garden after the East India Company.  It is now known as Municipal Garden or Botanical Garden.
Camel's back road
--------------------
The three-kilometer long road is from Kulri Bazar to Library Bazar.  It is my own pleasure to walk on this road.  From here one can have a beautiful view of the sunset in the Himalayas.  From afar, this area looks like a camel's hump.
Campty and kiln fall
----------------------
The waterfall on Yamunotri Hive, 15 km from Mussoorie, is known as Campti Fall.  Bathing in the foothills of a waterfall surrounded by high mountains from all around is a refreshing feeling.  It is said that British officials often used to come here for a T-party on holiday.  Similarly, Bhatta Fall, a waterfall on the route to Dehradun, nine kilometers from Mussoorie, also attracts tourists a lot.
Glogi Power House
--------------------
It is one of the oldest power projects in North India.  The foundation stone of the project was laid in October 1907 and its construction took five years.  Electricity supply was started in December 1912.  Musari is one of the few cities in the country that were lighted for the first time at that time.  Even today this power house is producing 5.4 million units of electricity.
Food and drink
-----------------
Sachin likes omelets made of four shops
------------------------------------------
Although North and South Indian cuisine is easily available in Mussoorie, but there is something more about Char Shop in Landour Cantt.  Sachin Tendulkar, who is said to be the God of cricket, does not forget to eat omelets made of four shops whenever he comes to Mussoorie.  Why Sachin, Bollywood star Arshad Warsi loves tea here, while late actor Tom Alter also loved snacks here.  The four shop owners are brothers Anil Prakash and Vipin Prakash.  He says that the tourists visiting here like his shop's parathas, maggi, dal pakoda, bun omelette and pizza.
Taste of corn on Mall Road
------------------------------
If you came to Mussoorie and did not taste the corn, then what is the fun of traveling.  You will find roasted and boiled corn on the Mall Road from place to place and tourists also enjoy them.

Mussoorie in the eyes of Ruskin
------------------------------
Mussoorie has also been the workplace for writers and artists.  Famous actor the late Tom Alter started the theater in school days from here, and Mussoorie lives in the world of world famous litterateur Ruskin Bond.  Ruskin says, "The natural view and wonderful peace here inspires the creation of literature."  Although the population has increased a lot today, but Mussoorie is Mussoorie.  I am proud that I am a citizen of Mussoorie.

Relax moments in Dhanaulti
---------------------------
If you want to spend some time away from the noise, then Dhanaulti is a better option for you.  Dhanaulti is surrounded by a dense forest of deodar just 30 km from Mussoorie.  The view of snow-clad peaks from here is enchanting to the mind.  Here, guest house of Garhwal Mandal Vikas Nigam, guest house of Forest Department and Bambu Huts and hotel facilities.  It is not crowded like Mussoorie.
Kanatal camp site
------------------
If you are fond of camping, then Kanatal, 45 km from Mussoorie, is waiting for you.  Spending a few days in cottages, gardens and huts under the shade of cedar trees is nothing short of a divine feeling.  Close to beautiful weather and nature, what else is needed to spend the holidays.  What other place would be better for camping.


Surakanda Devi
-----------------
Siddhpeeth Surkunda Devi temple is about 33 kilometers from Mussoorie and Dhanaulti on Mussoorie-Tehri road.  Situated at an altitude of ten thousand feet above sea level, this temple situated at an altitude of ten thousand feet above sea level gives a panoramic view of the Himalayas.


Chamba
---------
Chamba town located in Tehri district, just 56 km from Mussoorie, is famous for its natural beauty.  Traveling on the serpentine road passing through a fruit orchard is also thrilling as well as thrilling.  The view of the Himalayas emerging from the backdrop of the gardens fascinates anyone.
Lakhmandal
------------
Lakhmandal is a mythological site located 75 km from Mussoorie passing through Campfire.  It is believed that this is the place where the Kauravas tried to burn the Pandavas in the Lakshagraha.  The sculptures unearthed in the excavation are also proof of historical importance here.
Bollywood also likes Mussoorie
--------------------------------
Mussoorie has been Bollywood's choice for shooting right from the beginning.  In the nineties, Anil Sharma-directed film 'Farishte', a song 'Tere Bin Jag Lagte Haina Sona', was shot in the beautiful plains of Kemptyfall.  Actress Sridevi and actor Vinod Khanna came here to shoot this song of the film 'Farishte'.  Then actress Sridevi had praised Mussoorie a lot.  Talking about the last few years, once again Bollywood has started moving towards Uttarakhand.  Most of the shooting is taking place in the beautiful locations of Dehradun and Mussoorie.  In just the last two years, actor Ajay Devgan chose Mussoorie to shoot for the film 'Shivoy'.  After this, some scenes of Anil Sharma's film Genius were also shot in Mussoorie.  Most of the shooting of the film 'Atomic' has been done in Rajasthan, but actor John Abraham's house was shot in Mussoorie.  For a long time John Abraham stayed in Mussoorie for the shoot.  At the same time, after shooting for Dharma Productions' super hit series' Student of the Year ', its second part' Student of the Year -2 'was also shot in the Mussoorie and Dehradun litigants.  The set of actor Tiger Shroff's house was built at Bhatta Fal, near Mussoorie.  The film was shot for 20 days in different locations in Mussoorie itself.  The film 'Batti Gul, Meter Chalu' was also shot in Mussoorie.  Actor Shahid Kapoor and actress Shraddha Kapoor also arrived here for the shoot.  Most of the shooting of the film took place at Mall Road, Bhatta Fall, Gun Hill, Company Garden, Sister Bazaar, Showers Water, Landaura, Char Shop etc.

How to reach
--------------
Nearest Airport Jolligrant - 60 km
Nearest railway station Dehradun - 35 km
Mussoorie can be reached by taxi and bus from Dehradun.

Thursday, 16 July 2020

रामायण का नंदकानन फूलों की घाटी


रामायण का नंदकानन फूलों की घाटी
-------------------------------------------

दिनेश कुकरेती
प्रकृति का सौंदर्य देखना हो, तो फूलों की घाटी चले आइए। उत्तराखंड के सीमांत चमोली जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्र में समुद्रतल से 3962 मीटर की ऊंचाई पर स्थित 87.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैली यह घाटी पर्यटकों के लिए कुदरत का अनुपम उपहार है। यह वही घाटी है, जिसका जिक्र रामायण और महाभारत में नंदकानन के नाम से हुआ है।
इस घाटी का पता सबसे पहले वर्ष 1931 में ब्रिटिश पर्वतारोही फ्रैंक एस. स्मिथ और उनके साथी आरएल होल्डसवर्थ ने लगाया। इसकी बेइंतहां खूबसूरती से प्रभावित होकर स्मिथ 1937 में दोबारा घाटी में आए और 1938 में 'वैली ऑफ फ्लॉवर्सÓ नाम से एक किताब प्रकाशित करवाई। वर्ष 1982 में फूलों की घाटी को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया। हिमाच्छादित पर्वतों से घिरी यह घाटी हर साल बर्फ पिघलने के बाद खुद-बखुद बेशुमार फूलों से भर जाती है। यहां आकर ऐसा प्रतीत होता है, मानो कुदरत ने पहाड़ों के बीच फूलों का थाल सजा लिया हो। अगस्त से सितंबर के बीच तो घाटी की आभा देखते ही बनती है। प्राकृतिक रूप से समृद्ध यह घाटी लुप्तप्राय जानवरों काला भालू, हिम तेंदुआ, भूरा भालू, कस्तूरी मृग, रंग-बिरंगी तितलियों और नीली भेड़ का प्राकृतिक वास भी है।

यूनेस्को की धरोहर
---------------------

उत्तराखंड हिमालय में स्थित नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान और फूलों की घाटी सम्मिलित रूप से विश्व धरोहर स्थल घोषित हैं। फूलों की घाटी को वर्ष 2005 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर का दर्जा प्रदान किया।
हर 15 दिन में रंग बदलती है घाटी
-------------------------------------

फूलों की घाटी में जुलाई से अक्टूबर के मध्य 500 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं। खास बात यह है कि हर 15 दिन में अलग-अलग प्रजाति के रंग-बिरंगे फूल खिलने से घाटी का रंग भी बदल जाता है। यह ऐसा सम्मोहन है, जिसमें हर कोई कैद होना चाहता है।

छंट गए आपदा के बादल
----------------------------

आपदा के दौरान वर्ष 2013 में फूलों की घाटी जाने का रास्ता पूरी तरह आपदा की भेंट चढ़ चुका था। घांघरिया से फूलों की घाटी तक तीन किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग में दो पुल भी बह गए थे। वर्ष 2014 में हालांकि रास्ते का निर्माण पूरा हो गया था, लेकिन फूलों की घाटी के लिए एक माह के लिए ही पर्यटकों के लिए खोली गई। वर्ष 2015 में भी 4500 देशी-विदेशी पर्यटक ही घाटी के दीदार को पहुंचे, लेकिन इस बार घाटी में रिकॉर्ड पर्यटक पहुंच रहे हैं।


प्लास्टिक ले जाना प्रतिबंधित
----------------------------------
फूलों की घाटी में प्लास्टिक ले जाना प्रतिबंधित है। खाने की सामग्री के साथ जाने वाला कचरा भी पर्यटकों को वापस अपने साथ घांघरिया लाना होता है। ऐसा न करने पर कड़े जुर्माने का प्रावधान है। घाटी में रुकने की कोई सुविधा नहीं है, इसलिए पर्यटकों को दिन ढलने से पूर्व घांघरिया वापस लौटना होता है।


एंट्री शुल्क
------------

फूलों की घाटी में एंट्री के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए एंट्री फीस 150 रुपये है, जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए यह फीस 650 रुपये है। अगर आपके साथ बच्चे हैं और उनकी उम्र पांच साल से कम है, तो कोई एंट्री फीस नहीं है।
ऐसे पहुंचें
------------

फूलों की घाटी पहुंचने के लिए चमोली जिले का अंतिम बस अड्डा गोविंदघाट तीर्थनगरी ऋषिकेश से 275 किलोमीटर की दूरी पर है, जो कि जोशीमठ- बदरीनाथ के मध्य पड़ता है। ऋषिकेश तक रेल से भी पहुंचा जा सकता है, जबकि निकटतम हवाई अड्डा ऋषिकेश के पास जॉलीग्रांट (देहरादून) में है। गोविंदघाट से फूलों की घाटी के प्रवेश स्थल घांघरिया की दूरी 13 किलोमीटर है। जहां से पर्यटक तीन किलोमीटर लंबी व आधा किलोमीटर चौड़ी फूलों की घाटी का दीदार कर सकते हैं। जोशीमठ से गोविंदघाट की दूरी 19 किलोमीटर है।





पहाड़ों की मनमोहक रानी है मसूरी




पहाड़ों की मनमोहक रानी है मसूरी
------------------------------------------
दिनेश कुकरेती
मैदानों में झुलसाने वाली गर्मी से राहत पानी है तो चले आइए मसूरी। बादलों से अठखेलियां करते बांज, बुरांस और चीड़ के वृक्षों के बीच सर्पीली सड़क पर तन को छूती चंचल हवा मन को तृप्ति देती है। दृश्य ऐसे मानो किसी चित्रकार ने तूलिका से रंग भर अपनी जिंदगी की सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग की रचना की हो। ऐसा नहीं कि मसूरी सिर्फ गॢमयों के लिए मुफीद है, सॢदयों में भी इसका रंग अनूठा होता है।

हिमालय पर्वतमाला की शिवालिक श्रेणी में समुद्रतल से 6600 फीट की ऊंचाई पर बसी पहाड़ों की रानी मसूरी का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। वर्ष 1825 में एक अंग्रेज अधिकारी कैप्टन यंग ने इस स्थान की तलाश की। मसूरी के इतिहास के जानकार जयप्रकाश भारद्वाज बताते हैं कि कैप्टन यंग को यहां की आबोहवा इंग्लैंड जैसी लगी और उन्होंने यहां एक बंगले का निर्माण कराया। कहते हैं यहां मन्सूर का पौधा बहुतायत में होता था, इसलिए नाम पड़ा मसूरी। इसके बाद वर्ष 1827 में मसूरी में पहला सेनोटेरियम बना, आज यह इलाका लंढौर कैंट के नाम से जाना जाता है। कुछ साल बाद भारत के पहले सर्वेयर जनरल सर जार्ज एवरेस्ट ने भी मसूरी को अपना घर बनाया। इन्हीं के नाम पर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट है।
दून का ताज मसूरी
------------
मसूरी की भौगोलिक स्थिति कुछ ऐसी है कि यह नगर देहरादून का ताज जैसा प्रतीत होता है। उत्तर पूर्व में हिमालय के शिखर तो दक्षिण में दून घाटी के विहंगम नजारा एक जादुई आकर्षण उत्पन्न करता है।
1959 में आए थे दलाई लामा
-------------------
चीन अधिकृत तिब्बत से निर्वासित होने के बाद वर्ष 1959 में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा पहले पहल मसूरी ही आए थे। यहीं तिब्बत की पहली निर्वासित सरकार बनी थी। बाद में वे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के पास मेक्लोडगंज स्थानांतरित हो गए।

माल रोड
----------
अंग्रेजों द्वारा बसाई गई इस नगरी में हर इमारत पर ब्रिटिश छाप नजर आती है। अंग्रेज अफसरों के सैर के लिए निॢमत माल रोड पर उस जमाने पर भारतीयों का प्रवेश वॢजत था। इतिहासकार  भारद्वाज बताते हैं कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के पिता पं.मोती लाल नेहरू अक्सर मसूरी आते थे। उन्होंने मालरोड पर भारतीयों को प्रवेश पर प्रतिबंध को तोड़ यहां सैर की। इसके अलावा पंडित नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी मसूरी की नैसॢगक छटा खूब भाती थीं।

गन हिल
----------
मसूरी आए और गन हिल नहीं देखा तो क्या देखा। चोटी पर स्थित इस स्थान से हिमालय की बंदरपूंछ, श्रीकांता, पिठवाड़ा और गंगोत्री हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां नजर आती हैं। मसूरी और दून का विहंगम दृश्य भी इसका खास आकर्षण है। दरअसल ब्रिटिश काल में इस चोटी पर एक तोप से गोला दागा जाता था। दोपहर ठीक 12 बजे दागे जाने वाले गोले की आवाज से लोग अपनी घड़ी का मिलान करते थे। इस लिए चोटी का नाम पड़ा गन हिल। यहां तक पहुंचने के लिए रोपवे का रोमांच भी लिया जा सकता है। चार सौ मीटर लंबे रोपवे से चोटी तक पहुंचने करीब 20 मिनट लगते हैं। इस चोटी पर चढ़ते हुए आप ट्रैकिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं। ट्रैकिंग के लिए सामान किराये पर उपलब्ध है।

लाल बहादुर शास्त्री अकादमी
-------------------------------
भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में चुने गए प्रोबेशनर्स को प्रशिक्षण देने के लिए बनी यह अकादमी अपने आप में खास है। हालांकि पर्यटकों यहां प्रवेश नहीं कर सकते, लेकिन यह मसूरी की शान है।

ऐतिहासिक स्कूल
--------------------
ब्रिटिश काल में बने स्कूल मसूरी के प्रमुख आकर्षण में से एक है। रोमन कैथोलिक शैली में बनी सेंट जॉर्ज स्कूल की मशहूर इमारत पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर खींच लेती है। इसकी स्थापना वर्ष 1853 में की गई थी। इसके अलावा 1850 में स्थापित वुडस्टॉक भी खास है। इसकी स्थापना अंग्रेज अफसरों की पनयिों के एक समूह ने की थी।
कंपनी गार्डन
--------
वर्ष 1842 में प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ.एच फाकनार ने मसूरी में एक बगीचे की स्थापना की। बगीचे में विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधे लगाए। तब ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम पर इसका नाम रखा गया कंपनी गार्डन। अब इसे म्यूनिसिपल गार्डन या बॉटनिकल गार्डन के नाम से जाना जाता है।
कैमल बैक रोड
-----------
तीन किलोमीटर लंबी यह रोड कुलरी बाजार से लाइब्रेरी बाजार तक है। इस सड़क पर पैदल चलने का अपना ही आनंद है। यहां से हिमालय में सूर्यास्त का मनोहारी दृश्य दिखाई देता है। दूर से यह इलाका ऊंट के कूबड़ जैसा नजर आता है।
कैम्पटी और भट्टा फाल
----------------
मसूरी से 15 किलोमीटर दूर यमुनोत्री हाईव पर पडऩे वाला जलप्रपात कैम्पटी फाल के नाम से जाना जाता है। चारों ओर से ऊंचे पहाड़ों से घिरे झरने की तलहटी में स्नान तरोताजा करने वाला अहसास है। बताते हैं कि अंग्रेज अधिकारी अक्सर छुट्टी के दिन यहा टी-पार्टी के लिए आते थे। इसी तरह मसूरी से नौ किलोमीटर दूर देहरादून पर मार्ग पर पडऩे वाला झरना भट्टा फाल भी पर्यटकों को खूब लुभाता है।
ग्लोगी पावर हाउस
------------
यह उत्तर भारत के सबसे पुराने पावर प्रोजक्ट में से एक है। अक्टूबर 1907 में इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी गई और इसके निर्माण में पांच वर्ष का समय लगा। दिसंबर 1912 में इससे बिजली आपूॢत शुरू की गई। मूसरी देश के उन गिने-चुने शहरों में शामिल है, जो उस वक्त पहली बार बिजली से रोशन हुए। आज भी यह पावर हाउस 5.4 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर रहा है।
खानपान
-----
सचिन को पसंद हैं चार दुकान का बन आमलेट
--------------------
यूं तो मसूरी में उत्तर और दक्षिण भारतीय व्यंजन आसानी से उपलब्ध हैं, लेकिन लंढौर कैंट स्थित चार दुकान की बात ही कुछ और है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जब भी मसूरी आते हैं, चार दुकान का बन आमलेट खाना नहीं भूलते। सचिन ही क्यों, बालीवुड सितारे अरशद वारसी को यहां की चाय भाती है तो दिवंगत अभिनेता टॉम आल्टर को भी यहां के स्नैक्स पसंद थे। चार दुकान के मालिक अनिल प्रकाश व विपिन प्रकाश भाई हैं। वे बताते हैं कि यहां पर आने वाले पर्यटकों को उनकी दुकान के परांठे, मैगी, दाल पकोड़ा, बन आमलेट और पिज्जा खासे पसंद हैं।
माल रोड पर भुट्टों का स्वाद
------------------------------
यदि आप मसूरी आए और भुट्टे का स्वाद नहीं लिया तो फिर यात्रा का क्या मजा। माल रोड पर स्थान-स्थान पर आपको भुने और उबले भुट्टे मिल जाएंगे और पर्यटक इनका खूब लुत्फ भी लेते हैं।


रस्किन की नजर में मसूरी
------------------------------
मसूरी लेखक और कलाकारों की भी कर्मभूमि रही है। प्रसिद्ध अभिनेता दिवंगत टॉम आल्टर ने यहीं से स्कूली दिनों में थियेटर की शुरुआत की थी तो विश्व प्रसिद्ध साहित्यकार रस्किन बांड के रचना संसार में मसूरी ही बसता है। रस्किन कहते हैं 'यहां के कुदरती नजारे और अद्भुत शांति साहित्य सृजन के लिए प्रेरित करती है। हालांकि आज यहां की जनसंख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो चुकी है, लेकिन मसूरी तो मसूरी है। मुझे गर्व है कि मैं मसूरी का नागरिक हूं।Ó
धनोल्टी में बिताइए सुकून के पल
---------------------
यदि शोर शराबे से दूर कुछ वक्त गुजारना हो तो धनोल्टी आपके लिए बेहतर विकल्प है। मसूरी से महज 30 किलोमीटर दूर देवदार के घने वन से घिरा है धनोल्टी। यहां से हिमाच्छादित चोटियों का दृश्य मन को मोहने वाला है। यहां पर गढ़वाल मंडल विकास निगम का गेस्ट हाउस, वन विभाग का गेस्ट हाउस के अलावा बंबू हट्
स और होटल की सुविधा है। मसूरी की तरह भीड़भाड़ भी नहीं है।

काणाताल की कैंप साइट
----------------
यदि आप कैंपिंग के शौकीन है तो मसूरी से 45 किलोमीटर दूर काणाताल आपका इंतजार कर रहा है। देवदार के वृक्षों की छांव में कॉटेज, रिर्जाट और हट में कुछ दिन गुजारना दिव्य एहसास से कम नहीं। सुहावना मौसम और प्रकृति की नजदीकी, छुट्टियां बिताने के लिए और क्या चाहिए। कैंपिंग के लिए इससे बेहतर और कौन सी जगह होगी।

सुरकंडा देवी
--------
मसूरी-टिहरी रोड पर मसूरी से लगभग 33 और धनोल्टी से और किलोमीटर की दूरी पर है सिद्धपीठ सुरकुंडा देवी का मंदिर। समुद्रतल से दस हजार फीट की ऊंर्चा पर स्थित यह मंदिर समुद्र तल से दस हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित इस स्थान से हिमालय का विहंगम दृश्य दिखाई देता है।
चंबा
----
मसूरी से महज 56 किलोमीटर दूर टिहरी जिले में स्थित चंबा कस्बा अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है। फलों के बागान से गुजरती सर्पीली सड़क पर यात्रा सुकून देने के साथ ही रोमांच से भी भरपूर है। बागानों की पृष्ठभूमि से उभरता हिमालय का दृश्य किसी का भी मन मोह लेता है।

लाखामंडल
--------
मसूरी से कैम्पटीफॉल से गुजरते हएु 75 किलोमीटर दूर स्थित लाखामंडल एक पौराणिक स्थल है। मान्यता है कि यही वह स्थान है, जहां कौरवों ने पांडवों को लाक्षागृह में जलाने का प्रयास किया था।  खुदाई में निकली मूर्तियां यहां के ऐतिहासिक महत्व का प्रमाण भी हैं।
बॉलीवुड की भी पसंद मसूरी
-------------------
मसूरी शुरुआत से ही शूटिंग के लिए बॉलीवुड की पसंद रहा है। नब्बे के दशक में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'फरिश्तेÓ के एक गाने 'तेरे बिन जग लगता है सूनाÓ की शूटिंग कैम्प्टीफॉल की सुंदर वादियों में हुई थी। फिल्म 'फरिश्तेÓ के इस गाने की शूटिंग के लिए अभिनेत्री श्रीदेवी और अभिनेता विनोद खन्ना यहां आए थे। तब अभिनेत्री श्रीदेवी ने मसूरी की काफी तारीफ की थी। पिछले कुछ सालों की बात करें तो एक बार फिर बॉलीवुड ने उत्तराखंड का रुख करना शुरू कर दिया है। इसमें अधिकतर शूटिंग देहरादून और मसूरी की खूबसूरत लोकेशन में हो रही है। अभी पिछले दो सालों में ही अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म 'शिवॉयÓ की शूटिंग के लिए मसूरी को चुना। इसके बाद अनिल शर्मा की फिल्म 'जीनियसÓ के कुछ दृश्य भी मसूरी में फिल्माए गए। फिल्म 'परमाणुÓ की अधिकांश शूटिंग तो राजस्थान में हुई है, लेकिन अभिनेता जॉन अब्राहम के घर की शूटिंग मसूरी में की गई। काफी दिनों तक जॉन अब्राहम शूटिंग के लिए मसूरी में ही रहे। वहीं धर्मा प्रोडेक्शन की सुपर हिट सीरीज 'स्टूडेंट ऑफ द इयरÓ की शूटिंग के बाद ही उसका दूसरा पार्ट 'स्टूडेंट ऑफ द इयर-2Ó की शूटिंग भी मसूरी और देहरादून की वादियों में की गई। मसूरी के पास ही स्थित भट्टा फाल में अभिनेता टाइगर श्राफ के घर का सेट बनाया गया था। मसूरी की ही अलग-अलग लोकेशन में करीब 20 दिन फिल्म की शूटिंग हुई। फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालूÓ की शूटिंग मसूरी में भी हुई। अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी शूटिंग के लिए यहां पहुंचे थे। फिल्म की अधिकांश शूटिंग माल रोड, भट्टा फॉल, गन हिल, कंपनी गार्डन, सिस्टर बाजार, झड़ी पानी, लंढौरा, चार दुकान आदि लोकेशन पर हुई।
कैसे पहुंचे
------------
निकटतम हवाई अड्डा जौलीग्रांट-60 किमी
निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून-35 किमी
देहरादून से टैक्सी और बस से मसूरी पहुंचा जा सकता है।

Wednesday, 15 July 2020

जिनके गीतों पर झूमते हैं खेल-खलिहान

उत्तराखंडी लोक के आद्यकवि एवं प्रख्यात लोक गायक जीत सिंह नेगी को समर्पित। उनके गीत हमेशा उत्तराखंडी लोक को थिरकाते रहेंगे।

जिनके गीतों पर झूमते हैं खेल-खलिहान
------------------------------------------------
दिनेश कुकरेती
उनके हाथों से कलम चली और कागज गीतों की खुशबू से महक उठे। कंठ से सुर फूटे तो डांडी-कांठी झूम उठीं। कदमों की आहट पर पर खेत-खलिहान थिरकने लगे। वह आगे बढ़ते गए और माटी की महक से लोक खिलखिला उठा। कवि, गीतकार, गायक, संगीकार, रंगकर्मी, नृत्य निर्देशक, नाट्य निर्देशक, संवाद लेखक जैसी तमाम उपमाएं उनके कद के सामने बौनी पडऩे लगीं। ऐसा विलक्षण व्यक्तित्व है गढ़वाली के आद्यकवि जीत सिंह नेगी का।
हम आपको उस दौर में लिए चलते हैं, जब ग्रामोफोन व रेडियो के सिवा मनोरंजन का कोई साधन नहीं था। लेकिन, तब यह सेाधन भी पैसे वालों के पास ही हुआ करते थे। रेडियो रखना समृद्धि का सूचक था तो ग्रामोफोन विलासिता का। वर्ष 1955 में आकाशवाणी दिल्ली से गढ़वाली गीतों का प्रसारण आरंभ हुआ। तब वह जीत सिंह नेगी ही थे, जिन्हें रेडियो पर प्रथम बैच का 'गीत गायकÓ होने का श्रेय मिला। तिबारियां लोक के सुरों में थिरकने लगीं और झूम उठे खेत-खलिहान। लोक को उसका मसीहा जो मिल गया था।
नेगी जी के कंठ से फूटे हृदयस्पर्शी स्वर 'तू होली ऊंची डांड्यूं मा बीरा घसियारी का भेष मा, खुद मा तेरी सड़क्यूं पर मी रोणु छौं परदेस माÓ जब घसेरियों के कानों में पड़े तो उनकी आंखें छलछला उठीं। लोकगीतों के इतिहास में यह ऐसी कालजयी रचना है, जिसने लोकप्रियता की सारी सीमाएं लांघ डालीं। हर उत्तराखंडी के हृदय में गीत के रूप में 'जीतÓ धड़कने लगा।
लोक के समंदर में हलचल पैदा करने वाला यह अकेला गीत नहीं था। इससे बहुत पहले वर्ष 1949 में नेगीजी 'यंग इंडियाÓ ग्रामोफोन कंपनी मुंबई से छह गढ़वाली गीतों की रिकार्डिंग करा चुके थे। उस जमाने में ग्रामोफोन की शोभा बने ये गीत बहुत ही प्रचलित हुए और सराहे भी गए। बाद के वर्षों में तो नेगीजी उत्तराखंड की आवाज बन गए। उनके हर गीत में पहाड़ का प्रतिबिंब झलकता है।
अभावों से अभिशप्त प्रवासी पहाड़ी के विकल करुण जीवन के संयोग-वियोग के सैकड़ों गीत नेगी जी ने लिखे। इनमें निश्चल, सहज और नैसर्गिक प्रेम की अभिव्यंजना होती है। गीतों के अलावा नेगीजी ने कई कालजयी नाटकों की रचना भी की। 'मलेथा की कूलÓ, 'भारी भूलÓ, 'जीतू बगड्वालÓ उनके प्रसिद्ध नाटक हैं, जिनका देश के कई शहरों में मंचन हो चुका है। आखिरी समय तक उनकी बूढ़ी आंखें सपना देखती रहीं, एक समृद्ध संस्कृति का, एक खुशहाल उत्तराखंड का। हालांकि, वृद्धावस्था में कदम डगमगाने लगे थे, लेकिन, कभी संकल्प नहीं डिगा, कलम नहीं थमी।

नेगी जैसा कोई नहीं था
---------------------
 गढ़वाल के सांस्कृतिक कार्यकलापों में लोकगायक जीत सिंह नेगी के नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गढ़वाली गीतों की धुन बनाने और सजाने-संवारने में उनकी विशिष्टता को लोक साहित्य समिति उत्तर प्रदेश के तत्कालीन सचिव विद्यानिवास मिश्र ही नहीं, आकाशवाणी दिल्ली के तत्कालीन चीफ प्रोड्यूसर (म्यूजिक) ठाकुर जयदेव सिंह ने भी मान्यता दी थी। यही नहीं, उनके गीतों की व्यापकता और लोकप्रियता को भारतीय जनगणना सर्वेक्षण विभाग ने भी प्रमाणित किया था।

कब तक सिसकती रहेगी दुधबोली
--------------------------------------
सात वर्ष पूर्व मुझे प्रसिद्ध लोकगायक जीत सिंह नेगी के साक्षात्कार का मौका मिला था। संभवत: यह नेगीजी का अंतिम साक्षात्कार था। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ लोक का जिक्र होते ही नेगीजी कहने लगे, 'हम कहां जाना चाहते थे और कहां पहुंच गए। कहां खो गई वह अपण्यास (अपनापन)। सोचा था अपने राज्य में अपनी परंपराएं समृद्ध होंगी। रीति-रिवाजों के प्रति लोगों का अनुराग बढ़ेगा। लेकिन, यहां तो उल्टी गंगा बहने लगी। कला और कलाकार, दोनों ही आहत हैं। दुधबोली सिसक रही है, पर उसके आंसू किसी को नजर नहीं आते हैं। सब अपने में मस्त हैं, न संस्कृति की चिंता है, न संस्कारों की ही।Ó यह कहते-कहते 'सुर सम्राटÓ जीत सिंह नेगी अतीत की गहराइयों में खो गए।
अब मेरी उत्कंठा बढऩे लगी थी, पर कुछ बोला नहीं। बल्कि, यूं कहें कि बोलने की हिम्मत ही नहीं हुई। खैर! नेगीजी ने ही खामोशी तोड़ी और कहने लगे, 'बड़ी पीड़ा होती है, जब अपनों की करीबी भी बेगानेपन का अहसास कराती है। सबकी आंखों पर स्वार्थ का पर्दा पड़ा हुआ है। फिर वह नेता हों या अफसर, किसी का उत्तराखंड से कोई लेना-देना नहीं। सोचा था अपने राज में अपनी भाषा-संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। गढ़वाली-कुमाऊंनी को सम्मान मिलेगा। लेकिन, हुआ क्या। इन दस सालों में हम गढ़वाली-कुमाऊंनी को दूसरी राजभाषा बनाने का साहस तक नहीं जुटा पाए। न ठोस संस्कृति नीति बनी, न फिल्म नीति ही।
नेगीजी का एक-एक शब्द हथौड़े की तरह चोट कर रहा था। लग रहा था, जैसे उत्तराखंड खुद अपनी पीड़ा बयां कर रहा है। कहने लगे, 'मैंने पैसा कमाने के बारे में कभी नहीं सोचा। मेरा उद्देश्य हमेशा ही लोक संस्कृति की समृद्धि रहा। लेकिन, आज संस्कृति को मनोरंजन का साधन मात्र मान लिया गया है। क्या ऐसे बचेगी संस्कृति।Ó
नेगीजी गीतों में बढ़ती उच्छृंखलता व हल्केपन से भी बेहद आहत हैं। वह कहते हैं, 'गीतों का अपनी जमीन से कटना संस्कृति के लिए बेहद नुकसानदायक है। इससे न गंभीर कलाकार पैदा होंगे, न कला का ही संरक्षण होने वाला।Ó उनके मुताबिक कवि तो युगदृष्टा-युगसृष्टा होता है। वह इतिहास ही नहीं संजोता, भविष्य का मार्गदर्शन भी करता है।
बातों का सिलसिला चलता रहा। मजा भी आ रहा था। इच्छा हो रही थी कि नेगीजी कहते रहें और मैं सुनता रहूं। लेकिन, समय की पाबंदियां हैं। सो, मैंने भी जाने की इजाजत मांगी। धीरे-धीरे बाहर तक छोडऩे के लिए आए और विदा लेते वक्त यह कहना भी नहीं भूले कि अब तुम ही कुछ कर सकते हो, अपनी संस्कृति के लिए। अपनी बोली-भाषा के लिए।

जीवन वृत्त
------------
नाम : जीत सिंह नेगी
जन्म तिथि : 2-2-1925
निधन : आषाढ़ कृष्ण अमावस्या 21 जून 2020
माता-पिता : रूपदेई देवी-सुल्तान सिंह नेगी
जन्म स्थान : ग्राम अयाल पट्टी पैडुलस्यूं पौड़ी गढ़वाल
वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : एक पुत्र, दो पुत्रियां
शिक्षा : इंटरमीडिएट
प्राथमिक शिक्षा : कंडारा, पौड़ी गढ़वाल
मिडिल : मेमियो, म्यांमार
मैट्रिक : गवर्नमेंट कालेज पौड़ी गढ़वाल
इंटरमीडिएट : डीएवी कालेज देहरादून
निवास : 108/12, धर्मपुर देहरादून

रचनाएं (गढ़वाली में)
-------------------------
प्रकाशित
गीत गंगा : गीत संग्रह
जौंल मगरी  : गीत संग्रह
छम घुंघुरू बाजला : गीत संग्रह
मलेथा की कूल : ऐतिहासिक गीत नाटक
भारी भूल : सामाजिक नाटक

अप्रकाशित
जीतू बगड्वाल : ऐतिहासिक गीत नाटिका
राजू पोस्टमैन : एकांकी
रामी : गीत नाटिका
पतिव्रता रामी : हिंदी नाटक
राजू पोस्टमैन : एकांकी हिंदी रूपांतर

मंचित नाटक
भारी भूल : वर्ष 1952 में गढ़वाल भातृ मंडल मुंबई के तत्वावधान में प्रथम बार इस गढ़वाली नाटक का सफल मंचन हुआ। मुंबई के प्रवासी गढ़वालियों का यह पहला बड़ा नाटक था। 1954-55 में हिमालय कला संगम दिल्ली के मंच से इस नाटक का सफल निर्देशन व मंचन।

मलेथा की गूल : मंचन प्रथम बार 1970 देहरादून में। फिर 1983 में पर्वतीय कला मंच के तत्वावधान में देहरादून में पांच प्रदर्शन। चंडीगढ़, दिल्ली, टिहरी, मसूरी एवं मुंबई में 18 बार मंचन।

जीतू बगड्वाल : पर्वतीय कला मंच के तत्वावधान में 1984 में देहरादून में मंचन। 1986 में देहरादून में ही नाटिका के आठ प्रदर्शन। 1987 में चंडीगढ़ में पुन: चार प्रदर्शन।

रामी : 1961 में टैगोर शताब्दी के अवसर पर नरेंद्र नगर में सफल मंचन। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, मसूरी, मेरठ, सहारनपुर आदि नगरों में मंचन।

राजू पोस्टमैन : गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के तत्वावधान में टैगोर थियेटर में इस ङ्क्षहदी-गढ़वाली मिश्रित एकांकी का मंचन। मुरादाबाद, देहरादून समेत अन्य शहरों में सात बार मंचन।

आकाशवाणी से प्रसारित
-'जीतू बगड्वालÓ व 'मलेथा की कूलÓ नाटिका का आकाशवाणी नजीबाबाद से प्रसारण। 1954 से अब तक आकाशवाणी दिल्ली, लखनऊ व नजीबाबाद से पांच-छह सौ बार गढ़वाली गीतों का प्रसारण
-'रामीÓ गीत नाटिका का दिल्ली दूरदर्शन से पहली बार हिंदी रूपांतरण
-गढ़वाली लोकगीतों व नृत्यों का 1950 से लेकर अब विभिन्न नगरों में प्रदर्शन

उपलब्धियां
--------------
1. गढ़वाली लोकगीतों की विभिन्न लुप्त, अद्र्धलुप्त धुनों के संवद्र्धक, रचियता एवं स्वर सम्राट। अन्य पहाड़ी प्रदेशों की मिलती-जुलती मधुर धुनों के समावेश से उत्तराखंड परिवार की धुनों में अभिवृद्धि की। प्राचीन, लुप्त व विस्मृत धुनों को अपनी मौलिक प्रतिभा से पुनर्जीवित किया। उमड़ते-घुमड़ते बादलों, रिमझिम फुहारों, झरनों, गाड-गदेरों की कलकल, फूलों की मुस्कान, पंछियों का कलरव आदि प्रकृति के विभिन्न रूप बिंबवत उनके गीतों में सन्निहित हैं। यथा-'मेरा मैता का देश ना बास घुघूती, ना बास घुघूती घूर-घूरÓ। नेगी जी के मुख से निकलने वाले गढ़वाली लोकगीतों के प्रत्येक शब्द में बसे मधुर सुरों को सुनकर मनुष्य ही क्या पशु-पक्षी भी अपना गंतव्य भूल जाते हैं।
2. प्रथम गढ़वाली लोक गीतकार, जिन्होंने गढ़वाली लोकगीतों की सर्वप्रथम 'हिज मास्टर व्हाइस एंड ऐंजिल न्यू रिकार्डिंगÓ कंपनी में छह गीतों की रिकार्डिंग की।
3. गढ़वाली लोकगीतों के माध्यम से गढ़वाल के प्राचीन व आधुनिक सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक व धार्मिक विचारों को वहां के जनजीवन से जोड़कर नाटक व गीतों में पिरो अभिव्यक्त किया।
4. भविष्य की पीढ़ी के गीतकारों के लिए गढ़वाली लोकगीतों के स्वर, ताल, लय व धुन को शोध के विषय का मार्ग प्रशस्त किया।
5. गढ़वाली लोकगीतों व नाटकों के माध्यम से रचनाकारों को उनके जीवन-यापन से जोडऩे के लिए मार्गदर्शन किया। उनकी कई रचनाओं के आज चलचित्र भी बन रहे हैं।

सांस्कृतिक गतिविधियां
------------------------------
-वर्ष 1942 में छात्र जीवन से ही गढ़वाल की सांस्कृतिक राजधानी पौड़ी के नाट्य मंचों से स्वरचित गढ़वाली गीतों के सस्वर पाठ से गायन जीवन का शुभारंभ। प्रारंभ से ही आकर्षक सुरीली धुनों में लोकगीत गाकर लोकप्रिय हो गए थे।
-वर्ष 1949 में 'यंग इंडियाÓ ग्रामोफोन कंपनी मुंबई से छह गढ़वाली गीतों की रिकार्डिंग। ये गीत बहुत ही प्रचलित हुए और सराहे भी गए।
-वर्ष 1954 में मुंबई से ही फिल्म कंपनी मूवी इंडिया द्वारा निर्मित 'खलीफाÓ चलचित्र में सहायक निर्देशक की भूमिका निभाई। उन्हीं दिनों फिल्म 'चौदहवीं रातÓ, जो मुंबई की 'मून आर्ट पिक्चरÓ  ने बनाई थी, उसमें भी सहायक निर्देशक के रूप में काम किया।
-नेशनल ग्रामोफोन रिकार्डिंग कंपनी मुंबई में भी सहायक संगीत निर्देशक के पद पर कार्य किया।
-वर्ष 1955 में आकाशवाणी दिल्ली से गढ़वाली गीतों का प्रसारण आरंभ होने पर प्रथम बैच के 'गीत गायकÓ।
-1955 में ही दिल्ली की रघुमल आर्य कन्या पाठशाला में छात्राओं को सांस्कृतिक दिशा देन हेतु रंगारंग कार्यक्रमों का निर्देशन। इसी वर्ष कानपुर में चीनी प्रतिनिधि मंडल के स्वागत समारोह में पर्वतीय जन विकास समिति के तत्वावधान में सांस्कृतिक दल का नेतृत्व। इसके अलावा गढ़वाल भूमि सुधार से संबंधित दिल्ली स्थित प्रवासी गढ़वालियों के वृहद् सम्मेलन में प्रगतिवादी एवं कृषि उत्थान संबंधी गढ़वाली गीतों के माध्यम से जनजागरण में प्रमुख योगदान।
-1955-56 में सरस्वती महाविद्यालय दिल्ली के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्देशन।
-1956 में तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री पं.गोविंद बल्लभ पंत द्वारा उद्घाटित पर्वतीय लोकगीत-नृत्य से भरपूर सांस्कृतिक समारोह में गढ़वाल की टोली का नेतृत्व। इसी वर्ष लैंसडौन में बुद्ध जयंती समारोह के अवसर पर धार्मिक प्रेरणाप्रद गीतों के गायन कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही अन्य नगरों में गढ़वाली लोकगीतों की गीत संध्या आयोजित करते हुए भ्रमण।
-1957 में लोक साहित्य समिति उत्तर प्रदेश के सचिव विद्यानिवास मिश्र द्वारा विशेष रिकार्डिंग के लिए स्वरचित गढ़वाली लोकगीतों के गायन का निमंत्रण, गीतों की स्वीकृति और उनकी रिकार्डिंग।
-1957 व 1964 में एचएमवी एवं कोलंबिया ग्रामोफोन कंपनी के लिए स्वयं गाकर आठ गढ़वाली गीतों की रिकार्डिंग, जो अत्यधिक प्रचलित हुए और सराहे गए।
-1957 में सूचना विभाग व लोक साहित्य समिति द्वारा संचालित सांस्कृतिक कार्यक्रम लखनऊ में गढ़वाल की ओर से पर्वतीय कार्यक्रम की प्रस्तुति। साथ ही गढ़वाली भाषा कविता पाठ में सक्रिय भाग लिया।
-1957 में लैंसडौन में प्रथम ग्रीष्म कालीन उत्सव में कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। इसी मौके पर गढ़वाल सांस्कृतिक विकास समिति के सदस्य निर्वाचित।
-1957 में देहरादून में आयोजित ऐतिहासिक विराट सांस्कृतिक सम्मेलन में गढ़वाल की लोकगीत-नृत्य टोली का नेतृत्व। तत्पश्चात इसी संस्था के कला सचिव निर्वाचित।
-1960 में पर्वतीय सांस्कृतिक सम्मेलन देहरादून के मंच से लोकगीत एवं नृत्यों का आयोजन व प्रदर्शन
-1962 में पर्वतीय सांस्कृतिक सम्मेलन देहरादून के मंच से लोकगीत एवं नृत्यों का प्रदर्शन।
-1963 में हरिजन सेवक संघ देहरादून के तत्वावधान में राष्ट्रीय सुरक्षा कोष के लिए पर्वतीय बाल कलाकारों को प्रशिक्षित कर लोकगीत व नृत्यों का अभूतपूर्व आयोजन। इस कार्यक्रम के उद्घोषक भी बाल कलाकार ही बनाए गए।
-1964 में श्रीनगर गढ़वाल में हरिजन सेवक संघ के लिए मनोरम कार्यक्रम का निर्देशन।
-1966 में गढ़वाल भ्रातृ मंडल मुंबई के तत्वावधान में उत्तराखंड के लोकगीत व नृत्य के कार्यक्रम में गढ़वाली सांस्कृतिक टोली का नेतृत्व।
-1970 में मसूरी शरदोत्सव के अवसर पर शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं की रंगारंग कार्यक्रम प्रतियोगिताओं में निर्णायक।
-1972 में गढ़वाल सभा मुरादाबाद के मंच पर देहरादून की अपनी सांस्कृतिक टोली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति।
-1976 में गढ़वाल भ्रातृ मंडल मुंबई के लिए वहीं के गढ़वाली कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्देशन।
-1979 में मसूरी टीवी टावर के उद्घाटन के अवसर पर दिल्ली दूरदर्शन के लिए अपनी टोली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण।
-1979 में सेंट्रल डिफेंस एकाउंट्स के शताब्दी समारोह के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम में सक्रिय भाग। इसी वर्ष मसूरी शरदोत्सव के अवसर पर अपनी सांस्कृतिक टोली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति।
-1980 में गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के तत्वावधान में 'टैगोर थियेटरÓ में सांस्कृतिक टोली का नेतृत्व एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति।
-1982 में पर्वतीय कला मंच के गठन के बाद देहरादून में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चार प्रदर्शन और इसी वर्ष गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के मंच पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चार प्रदर्शन।
-1983 में पर्वतीय कला मंच के सचिव मनोनीत।
-1986 में गढ़वाली समाज कानपुर के गढ़वाली कवि सम्मेलन की अध्यक्षता।
-1987 में भारत सरकार द्वारा संचालित उत्तर मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र द्वारा आयोजित इलाहाबाद में संपन्न सांस्कृतिक समारोह में पर्वतीय कला मंच की टोली का नेतृत्व।
-1987 में ही दृष्टि बाधितार्थ राष्ट्रीय संस्थान देहरादून में आयोजित संगीत, गायन, नृत्य और नाटक की प्रतियोगिता में निर्णायक।

सम्मान
---------
-रघुमल आर्य कन्या पाठशाला दिल्ली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 1955 में सम्मानित।
-1956 में गढ़वाली गीतों के प्रथम संग्रह गीत गंगा के लिए अखिल गढ़वाल सभा देहरादून द्वारा सम्मानित।
-1956 में प्रांतीय रक्षा दल देहरादून द्वारा आयोजित खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अवसर पर जिलाधीश मोहम्मद बट द्वारा सम्मानित।
-1955 में पर्वतीय जन विकास संस्था दिल्ली की ओर गढ़वाली लोक संगीत के लिए सम्मानित।
-1956 में सरस्वती महाविद्यालय दिल्ली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सम्मानित।
-1957 में आचार्य नरेंद्र देव शास्त्री व सांसद भक्तदर्शन के हाथों प्रशस्ति पत्र।
-पर्वतीय सांस्कृतिक सम्मेलन देहरादून की ओर से 1958 में गणतंत्र दिवस के मौके पर लोकगीतों के रंगारंग कार्यक्रमों के लिए सम्मानित।
-1962 में साहित्य सम्मेलन चमोली द्वारा 'लोकरत्नÓ की उपाधि।
-1970 में 'मलेथा की कूलÓ नाटक के सफल मंचन के लिए हिमालय कला संगम देहरादून की ओर से सम्मानित।
-1979 में डिफेंस एकाउंट्स रिर्केशन क्लब सीडीए देहरादून की ओर से सम्मानित।
-1980 में लोक संगीत स्वर परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर आकाशवाणी नजीबाबाद की ओर से प्रशस्ति पत्र।
-1984 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दून मनोरंजन क्लब की ओर से जिलाधीश अतुल चतुर्वेदी के हाथों सम्मानित।
-1990 में गढ़वाल भ्रातृ मंडल मुंबई द्वारा 'गढ़ रत्नÓ
-1995 में उत्तरप्रदेश संगीत अकादमी द्वारा अकादमी पुरस्कार, नागरिक परिषद संस्थान देहरादून द्वारा 'दूनरत्नÓ।
-1999 में उत्तराखंड महोत्सव देहरादून में 'मील का पत्थरÓ सम्मान।
-2000 में अल्मोड़ा संघ की ओर से प्रथम 'मोहन उप्रेती लोक संस्कृतिÓ पुरस्कार।
-2003 देहरादून के 18 सामाजिक संगठनों की ओर से सामूहिक नागरिक अभिनंदन।
-2011 में डा.शिवानंद फाउंडेशन की ओर से 'डा.शिवानंद नौटियाल स्मृति सम्मानÓ।
-2016 में 'दैनिक जागरणÓ की ओर से आयोजित 'स्वरोत्सवÓ में 'लाइफ टाइम अचीवमेंटÓ सम्मान

जुड़ाव
--------
-मनोरंजन क्लब पौड़ी-गढ़वाल
-हिमालय कला संगम, दिल्ली
-पर्वतीय जन कल्याण समिति, दिल्ली
-गढ़वाल भ्रातृ मंडल, मुंबई
-हिमालय कला संगम, देहरादून
-पर्वतीय सांस्कृतिक सम्मेलन, देहरादून
-पर्वतीय कला मंच, देहरादून
-सरस्वती महाविद्यालय, दिल्ली
-शैल सुमन, मुंबई
-अखिल गढ़वाल सभा, देहरादून
-गढ़वाल रामलीला परिषद, देहरादून
-गढ़वाल साहित्य मंडल, दिल्ली
-उत्तर प्रदेश हरिजन सेवक समाज, देहरादून
-भारत सेवक समाज, देहरादून

एलबम
---------
-रवांई की राजुला
-गढ़वाली सिनेमा में योगदान
-'मेरी प्यारी ब्वैÓ के संवाद और गीत लिखे।
-----------------------------------------------------------------

Thursday, 9 July 2020

Childhood

बचपन
********

बच्चे और बडो़ं में
यही तो फर्क है
कि- बच्चों के सपने
बडो़ं जैसे छोटे नहीं होते।
वो हंसते हैं तो
बिना हिचक बेसाख्ता
हंसते ही चले जाते हैं
जैसे कर लिया हो इरादा
कायनात को हंसाने का
और-
रोते हैं तो उनके 
ढलकते आंसुओं में भी
नजर आती हैं
बेपनाह बेफिक्री।
पर-
जैसे-जैसे 
बडे़ होते जाते हैं बच्चे
छोटा होने लगता है उनके
सपनों का आकार
सिमटने लगता है उनकी
उन्मुक्त हंसी का दायरा
स्वार्थी होने लगते हैं
उनके आंसू
हम बडो़ं की तरह
और-
फिर एक दिन
उन सपनों को भी झटककर
चल पड़ते हैं अपनी राह
जो बडी़ उम्मीदों के साथ
देखे थे हमने
उनके लिए
इस बात की 
परवाह किए बिना
कि-
छीन रहे हैं
हम भी तो
उनका बचपन...।

@  दिनेश कुकरेती