Monday, 12 June 2023

careful! Dog lives inside/सावधान! अंदर कुत्ता रहता है


सावधान! अंदर कुत्ता रहता है
----------------------------------

दिनेश कुकरेती
मैंने 1990 में पहली दफा दून का दीदार किया। तब मैं ग्रेज्युएशन कर रहा था और किसी प्रतियोगी परीक्षा के सिलसिले में दून आया था। मुझे अच्छी तरह याद है, उस दौरान मैं तीन दिन अपने दोस्त के घर नेहरूग्राम में रुका था। हालांकि, मैंने परीक्षा तो नहीं दी, लेकिन शहर को खूब घूमा। खासकर पलटन बाजार, राजपुर रोड, ईसी रोड आदि स्थानों की खूबसूरती का जी-भरकर दीदार किया। तब इस शहर की खूबसूरती देखते ही बनती थी। चारों ओर नहरों का जाल बिछा था, जिनमें साफ पानी बहता था। शाम के वक्त नहरों के किनारे ठंडी हवाएं अंतर्रात्मा को प्रफुल्लित कर देतीं। वैसे इससे पहले मैं लखनऊ भी काफी घूम चुका था, लेकिन दून में जो अनुभूति हुई, वह अपने आप में अलग तरह की थी। तब शहर काफी सिमटा हुआ था। हर तरफ सड़क से लगे बाग-बागीचे नजर आते थे। ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा नहीं था। ऐसे में सड़कों पर टहलने का आनंद ही कुछ और होता था।

महीना तो याद नहीं, पर वह इतवार का दिन था। मैं भी सुबह नौ बजे के आसपास बस पकडी़ और परीक्षा देने निकल पडा़। चुक्खूवाला के किसी विद्यालय में सेंटर पडा़ था। बस चकराता रोड की तरफ जाती थी नहीं, इसलिए कंडक्टर ने घंटाघर के पास ही उतार दिया। खैर! सेंटर नजदीक ही था, सो मैं पैदल ही उस ओर चल पडा़। थोडी़ दूर ही गया हूंगा कि अचानक मन में ख्याल आया, तैयारी तो है नहीं, खामखां क्यों तीन घंटे खराब किए जाएं।

बस! फिर क्या था, बगैर मन में तनाव लाए मैं शहर भ्रमण पर निकल गया। किधर जाना है, यह कुछ तय नहीं था, सो जिधर मन करता, राह पकड़ लेता। अब मैं एक पाश कालोनी के आगे खडा़ था। असल में वहां एक बडी़ सी कोठी के गेट पर लगे बोर्ड को पढ़कर मेरे कदम ठिठक गए थे। बोर्ड पर लिखा था, "सावधान! अंदर कुत्ते हैं।" मेरे लिए यह किसी आश्चर्य से कम न था। क्योंकि, मैं जीवन में पहली बार किसी घर के गेट पर ऐसा दुर्लभ संदेश पढ़ रहा था। मैं कभी कोठी को देखता तो कभी गेट को। लेकिन, फिर यह सोचकर कि शहरों में ऐसा हो भी सकता है, आगे बढ़ गया।

कुछ कदम चला ही था कि एक और कोठी के गेट पर लगे बोर्ड ने फिर मेरे कदम ठिठका दिए। साथ ही मेरा आश्चर्य भी बढ़ गया। लिखा था, "कुत्ते से सावधान!" थोडा़ और आगे चला तो एक और गेट पर लिखा मिला "अंदर कुत्ता है, बिना परिचय के गेट न खोलें"। मुझे यह तो इल्म था कि शहरों में कुत्ते खासे रसूखदार होते हैं, लेकिन इन सूक्त वाक्यों को पढ़कर तो ऐसा लगने लगा, मानो कुत्तों के आगे इन्सान की कोई औकात ही नहीं है।

मुझे याद आने लगा अपना गांव, जहां हर घर की चौखट के ऊपर लिखा रहता था "सुस्वागतम"। आज भी गांवों में यह सुस्वागतम की परंपरा खत्म नहीं हुई है। कुत्ते लोग गांव में भी पालते हैं, लेकिन उनका दर्जा इन्सान से ऊपर नहीं है। लेकिन, यहां तो तस्वीर ही उलटी है। लोग इन्सान से ज्यादा कुत्तों की संगत में रहना पसंद करते हैं। खासकर, ऊंची सोसायटी में तो ऐसी रिस्पेक्ट नाते-रिश्तों की नहीं होती, जैसी कि कुत्ते की। अब तो मुझे भी यह देख आश्चर्य नहीं होता, लेकिन 25-30 साल पहले की बात ही कुछ और है। तब हम आगे जरूर बढ़ रहे थे, लेकिन इतने नहीं! जितने कि आज बढ़ गए हैं। तब रिश्तों में बनावट नहीं थी, संबंधों की अहमियत थी, मुहल्ले मकानों के समूह नहीं परिवार हुआ करते थे। कुत्ते लोग तब भी पालते थे, लेकिन उन कुत्तों की समाज के प्रति एक सोच थी। वो पूरे मुहल्ले को पहचानते थे, इसलिए गेट पर उनके नाम की तख्ती लटकाने की जरूरत नहीं पड़ती थी।
ऐसा भी कह सकते हैं तब कुत्तों की वैरायटी चेंज नहीं हुई थी यानी वे इन्सान नहीं बने थे। 

अब तो चाहरदीवारी में कैद रहने वाला हर कुत्ता इन्सान बन बैठा है। उसके महीने का खर्च इतना है, जितने में चार व्यक्तियों का एक सामान्य परिवार गुजर कर ले। खैर! तब से लेकर अब तक एक लंबा अर्सा बीत चुका है। इस कालखंड में पाश ही नहीं आम कालोनियों पर भी श्वान संस्कृति पूरी तरह हावी हो गई। हां, यह जरूर है कि आम कालोनियों के कुत्ते पाश कालोनियों के कुत्तों जैसा रुतबा हासिल नहीं कर पाए, लेकिन अपने घर में तो राज इन्हीं कुत्तों का है। इतना ही नहीं कुत्तों ने लोगों की जीवनचर्या भी पूरी तरह बदलकर रख दी है।

सुबह नौ-नौ, दस-दस बजे बिस्तर छोड़ने वाला व्यक्ति भी बिना अलार्म के ब्रह्ममुहूर्त में जाग जाता है। कुत्ते को नित्य क्रियाओं से निवृत्त जो कराना है। यह अलग बात है इस व्यस्तता के बीच उसे कई बार तो खुद के नहाने का भी वक्त नहीं मिल पाता। वह बच्चों की पढा़ई-लिखाई का भले ही ध्यान न रख पाए, लेकिन डाग शो के लिए कुत्ते को अपडेट रखना उसकी नैतिक जिम्मेदारी है। नाक का सवाल जो है, शो में कुत्ते से जरा भी ऊंच-नीच हो गई तो सोसायटी में नजरें मिलाना मुश्किल हो जाएगा। लोग मजाक उडा़एंगे कि, देखो! फलाने के कुत्ते में इतनी भी तहजीब नहीं है।

आपको मेरी ये तमाम बातें मजाक लग सकती हैं। आप यह भी कह सकते हो कि खाली दिमाग शैतान का घर। पर मितरों, यकीन जानिए कि सांस्कृतिक उन्नयन के इस दौर में वह कुत्ता ही है, जिसने हमें समाज में नजरें मिलाने का हौसला दिया है। आप घर में एक लाख रुपये कीमत की गाय पाल लीजिए। आपकी हैसियत ग्वाले की ही रहेगी। चाहे आप दूध बेचकर हजारों क्यों न कमा रहे हों। लेकिन, अगर आपने घर में पांच-दस हजार रुपये कीमत का भी कुत्ता पाल लिया तो समझ लीजिए आप शहंशाह हो गए।

कहने का मतलब आपको रसूख की जिंदगी जीनी है तो जैसे भी हो, एक कुत्ता पाल लीजिए। फिर भला वह लेंडी यानी स्लम डाग ही क्यों न हो। उसके लिए पेट काटना पडे़ तो काटिए। हफ्ते-दस दिन में व्रत-उपवास रखना पडे़ तो रखिए। लेकिन, मेहरबानी कर कुत्ता जरूर पालिए। अपनी संस्कृति को बचाने के लिए इतनी कुर्बानी तो हमें देनी ही पडे़गी।

 ___________________________________________________________________________________

Careful!  Dog lives inside
--------------------------------

Dinesh Kukreti
I first saw Doon Ka Deen in 1990.  Then I was doing graduation and came to Doon in connection with a competitive exam.  I remember well, during that time I stayed in my friend's house in Nehrugram for three days.  However, I did not take the exam, but roamed the city a lot.  Especially Paltar Bazar, Rajpur Road, EC Road etc. the beauty of the places was given a lot of enthusiasm.  Then the beauty of this city was made soon.  A network of canals was spread all around, in which clean water flowed.  In the evening, the cold winds along the canals would make the soul swell.  By the way, I had also visited Lucknow a lot before, but the feeling in Doon was different in itself.  The city was very limited then.  Gardens and gardens were seen on every side of the road.  There was not much traffic either.  In such a situation, the pleasure of walking on the streets was something else.

 I don't remember the month, but it was Sunday.  I also caught the bus around 9 o'clock in the morning and had to leave for the exam.  A center was located in a school in Chukkhuwala.  The bus did not go towards Chakrata road, so the conductor took off near the clock tower.  Well!  The center was close by, so I walked towards it on foot.  I have gone a little too far that I suddenly got a thought in my mind that there is no preparation, why should the silence be spoiled for three hours.

 Bus!  What was it then, without stressing my mind, I went on a city tour.  Where it had to go, it was not decided, so wherever it is, it would have caught the path.  Now I was standing in front of a loop colony.  In fact, after reading the board at the gate of a big kothi, my steps were stopped.  The board read, "Be careful! There are dogs inside."  For me it was nothing short of a surprise.  Because, for the first time in my life, I was reading such a rare message at the gate of a house.  I would sometimes see a kothi and sometimes a gate.  But then, thinking that this could happen in cities, he moved forward.

 A few steps had gone by that the board at the gate of another Kothi again stopped my steps.  My surprise increased as well.  Wrote, "Beware of dogs!"  Walking a little further, another gate was written saying "There is a dog inside, do not open the gate without introduction".  I used to know that dogs are very influential in cities, but after reading these Suktam sentences, it seems as if there is no human presence in front of dogs.

I started remembering my village, where I used to say "Welcome" above the doorpost of every house.  Even today the tradition of this welcome is not over in the villages.  Dogs also breed in the village, but their status is not above that of humans.  But, here the picture is the opposite.  People like to be in the company of dogs more than humans.  Especially, in high society, there is no such relationship-relationship as that of a dog.  Now I am not surprised to see this too, but 25-30 years ago, it is something else.  Then we were definitely moving forward, but not so much!  As many have increased today.  Then there was no structure in the relationship, the importance of the relationship was, the families were not groups of neighborhood houses.  Dogs were still reared by people, but those dogs had a thinking towards society.  He used to recognize the entire locality, so there was no need to hang the plate on his name.

 It can also be said that the variety of dogs had not changed, that is, they had not become humans.  Now every dog ​​that is imprisoned in the boundary has become a human.  The cost of his month is as much as a normal family of four.  Well!  A long time has passed since then.  In this period, not only the loop, but the common colonies also completely dominated the Schwann culture.  Yes, it is definitely that the dogs of common colonies could not achieve the status like the dogs of loop colonies, but the rule of these dogs is in their house.  Not only this, dogs have also completely changed the lifestyle of people.

 At nine to ten in the morning, the person who leaves the bed also wakes up in Brahmamuhurta without alarm.  The dog has to be retired from regular activities.  It is a different matter that in the midst of this busyness, he often does not get time to even bathe himself.  He may not be able to take care of the children's education, but it is his moral responsibility to keep the dog updated for the dog show.  The question of the nose is, if the dog gets too low in the show, then it will be difficult to see the society.  People will joke that, look!  The soaring dog does not have that much experience.

 You may find all these things funny to me.  You can also say that the empty mind is the devil's house.  But friends, know that in this phase of cultural upliftment, it is the dog who has given us the courage to be seen in the society.  Take a cow worth one lakh rupees at home.  Your status will be that of the cowherd.  Even if you are earning thousands by selling milk.  But, if you have taken a dog worth five-ten thousand rupees in the house, then you understand that you have become a Emperor.

 To say that if you want to live a life of happiness, however, take a dog.  Then why should that land be a slum dog.  If you have to cut your stomach, cut it.  If you have to keep fasting for a week or ten days, keep it fast.  But, please take care of the dog.  To save our culture, we have to give so much sacrifice.





When i had to be ritualist

किस्सागोई के क्रम में...
 
जब मुझे कर्मकांडी बनना पड़ा
----------------------------
--
---
दिनेश कुकरेती
किस्सा वर्ष 1996 का है। दिल्ली से तब मेरा मोह भंग होने लगा था। हवा-पानी के कारण नहीं, तंगहाली के चलते। लेकिन, मैं लौटकर घर भी नहीं आना चाहता था। यह तो परिस्थितियों से हार जाने वाली बात होती। इसलिए मैंने मेरठ में रहने का मन बना लिया। असल में मेरठ मेरे मामाजी रहते हैं। तब वे मलियाना शुगर मिल के मंदिर में पुजारी हुआ करते थे। रहते भी मिल परिसर में ही थे। छडे़-छांटे थे, इसलिए उनके साथ रहने में कोई दिक्कत भी नहीं थी। हां, कभी-कभार गांव से नानी जरूर आ जाया करती थी। बस! मैंने भी दिल्ली से सामान समेटा और आ धमका मेरठ। मन में था कि मामा के साथ पूजा पद्धति और ज्योतिष में पारंगत हो लिया जाए। ताकि जरूरत पड़ने पर रोजी का एक मजबूत विकल्प अपने पास मौजूद रहे।
हुआ भी ऐसा ही। मामा ने मिल के मांदिर की सारी जिम्मेदारी मुझे सौंप दी। अधिकांश दिनों में सुबह चार बजे से पूर्वाहन 11 बजे और फिर शाम को चार बजे से रात नौ बजे तक मंदिर की रेख-देख से लेकर पूजा-पाठ तक मैं ही करता था। खाली वक्त में स्वतंत्र लेखन चलता रहता। इस बीच मैंने मामा से गुजारिश की कि किसी ज्योतिषी से मिलवा दीजिए, ताकि मैं ज्योतिष सीख सकूं।

मुझे कर्मकांड से ज्यादा ज्योतिष आकर्षित करती रही है। ईमानदारी और सही ढंग से अध्ययन किया जाए तो यह विशुद्ध विज्ञान है। संयोग से एक दिन मामा के साथ मुझे मेरठ के एक जाने-माने ज्योतिषी के पास जाने का मौका मिला। ज्योतिषी का नाम तो याद नहीं, लेकिन थे बडे़ ही आत्मीय व्यक्ति। मामा के आग्रह पर उन्होंने फलित ज्योतिष और कुंडली बनाने के कुछ महत्वपूर्ण सूत्र मुझे बताए, जो आज भी मेरी डायरी में नोट हैं। फिर क्या था, मैं जुट गया कुंडली निर्माण में। दो दर्जन से अधिक लोगों की कुंडलियां मैंने बिना कोई शुल्क लिए बनाईं।

कर्मकांड भी लगभग मैं पूरा सीख गया था। इससे मामा की यजमानी में मेरा अच्छा-खासा दखल हो गया। जाहिर है पंडितजी होने के नाते हुलिया में भी कुछ बदलाव करना पडा़। कुर्ता-पायजामा और धोती-कुर्ता मेरे प्रमुख वस्त्र हो गए। साथ ही भजन-कीर्तन में भी रस आने लगा। सो, घर में खराब पडी़ हारमोनियम को मैंने दुरुस्त करा लिया। एक मित्र ने ढोलक का भी इंतजाम कर दिया। अब रात का भोजन करने के बाद भजन लहरियां गूंजने लगीं। मंदिर का चढा़वा मामा ने मुझे अपने पास ही रखने के लिए कहा था, सो उससे हर दूसरे-तीसरे दिन मटन का भी इंतजाम होने लगा।

पहाड़ के पंडित मांसाहार से परहेज नहीं करते, लेकिन ज्यादातर मैदानी इलाकों में पंडित चिकन-मटन तो छोडि़ए लहसुन-प्याज भी नहीं खा सकते। खैर! आस-पडो़स वालों को हमने बता रखा था कि डाक्टर ने हमें लहसुन-प्याज खाने की सलाह दी हुई है। इसलिए उन्हें हमारा लहसुन-प्याज खाना अखरता नहीं था। हां, चिकन-मटन बनाने में बेहद सावधानी बरतनी पड़ती। हमारे दो हालनुमा कमरे थे और एक से होकर ही दूसरे का रास्ता खुलता था। सो, भीतरी कमरे में हमने किचन सजा लिया। यहां मैं तेज खुशबू वाली धूपबत्ती व अगरबत्ती जलाकर चूल्हे में चिकन अथवा मटन का प्रेशर चढा़ता था। आस-पडो़स में सीन ऐसा बना रखा था कि कोई भी भीतर वाले कमरे में प्रवेश न करे। नतीजा, पडो़सी घर पर पहली बार आने वाले व्यक्ति को पहले ही सतर्क कर देते कि पंडितजी के किचन में न जाना।

पहाड़ में परंपरा रही है कि भात (चावल) को हमेशा पर्दे में रखना चाहिए। संयोग देखिए कि इसी परंपरा ने एक बार यजमानों के आक्रोश का शिकार होने से हमें बचाया। कभी-कभी उस घटना को याद कर मन प्रफुल्लित हो उठता है। उस दिन मैं दोपहर को शिकार-भात (मटन और चावल) बना रहा था। भात पक चुका था, सो मैंने उसे पतीली में पलटकर प्रेशर में चिकन चढा़ दिया। इसी बीच क्या हुआ कि पडो़स की एक महिला किसी काम से हमारे यहां आई और मुझे ढूंढते हुए सीधे किचन में घुस में धमक गई। उसे यूं अचानक सामने देख कुछ देर के लिए तो मेरा दिमाग सुन्न पड़ गया था। फिर अचानक पता नहीं क्या हुआ कि मैंने भात की पतीली उठाई और उसे बाहर बंधी गाय के सामने उडे़ल दिया। यह देख वह महिला ही नहीं, आसपास मौजूद अन्य लोग भी हतप्रभ रह गए। कोई कुछ कहने की स्थिति में नहीं, लेकिन सब समझ रहे थे कुछ-न-कुछ गड़बड़ तो जरूर है।

खैर! साहस कर उसी महिला ने मुझसे सवाल किया, "पंडित जी क्या हुआ, चावल क्यों गिरा दिए?" मैं कुछ देर खामोश रहा और बेहद संयत भाव में बोला, "क्या करता, आप किचन में जो आ गईं।" मेरे मुंह से यह बात सुन पडो़सी समझ गए कि पंडितजी का भोजन अपवित्र हो गया, इसीलिए उन्हें चावल गिराने पडे़। अब उस महिला की भी समझ में आ गया था कि माजरा क्या है। साथ ही वह अपराध बोध भी महसूस कर रही थी। बोली, "पंडितजी भूल हो गई। मेरे कारण आपको अब चावला दोबारा बनाने पडे़ंगे।" लेकिन, सच तो यही था कि मेरी जान बच गई थी। इसलिए मैं संयत भाव से बोला, "आप क्यों खुद को दोषी मानती हो। भूल तो तब होती, जब आपको कुछ पता होता। क्षमा तो मुझे मांगनी चाहिए कि मेरे कारण आपको यह सब सुनता पडा़। भूल जाइए कि कुछ हुआ। यह तो होनी थी, तभी तो कहा गया है कि होई सोई जो राम रचि राखा।"

मेरी यह बातें सुन सबके चेहरे खिल उठे। हां, यह फायदा जरूर हुआ कि फिर कभी किसी ने किचन की ओर झांकने की हिमाकत तक नहीं की। यही हम चाहते भी थे। इसका जिक्र मैं ऊपर भी कर चुका हूं। पंडितजी का समाज में रुतबा तो होता ही है, सो मेरा भी था। लेकिन, मैंने कभी भी किसी यजमान से कोई वस्तु नहीं ली। यहां तक कि दक्षिणा की मांग करना भी मेरे स्वभाव में नहीं था। हालांकि, यजमान स्वेच्छा से जो-कुछ बनता मुझे भेंट दे देते थे।

शादी-ब्याह में यजमान साडी़ आदि भेंट करता तो मैं उपहार के रूप में महिला मंडली को दे देता। सभी से पारिवारिक संबंध थे, लिहाज हर-कोई ख्याल रखता था। इस सबके बावजूद मैंने लेखन नहीं छोडा़। "अमर उजाला", दिल्ली प्रेस की पत्रिका "सरिता", जम्मू-कश्मीर सरकार की पत्रिका "योजना" आदि में खूब लिखा। आकाशवाणी नजीबाबाद से काव्य गोष्ठी और वार्ता का भी प्रसारण होता रहा। दोपहर के बाद का समय तो मेरा अमर उजाला में ही बीतता था। एक बात और। इस अवधि में मैंने फिल्में भी जमकर देखीं। "हम आपके हैं कौन", "दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे", "जुरासिक पार्क" जैसी फिल्में तो सात-सात, आठ-आठ बार देखने गया। रात नौ से बारह के शो में तो मैं अमूमन चला जाता था। पास ही रमेश थियेटर था, इसलिए आने-जाने में को दिक्कत नहीं होती थी। गर्मियों के दिनों में सिनेमा हाल से लौटने के बाद कमरे में जाने के बजाय मैं मंदिर के बरामदे में ही सो जाया करता था।

अब मैंने कर्मकांड के बजाय ज्योतिष पर ध्यान देना शुरू कर दिया था। योजना थी कि पार्ट टाइम ज्योतिषी का ही काम करना है। इसमें रुतबा और पैसा, दोनों ही हैं। इसके लिए फलित ज्योतिष, सामुद्रिक शास्त्र, कीरो का अंक ज्योतिष, भृगु संहिता, केरल का रमल ज्योतिष आदि कितनी ही किताबें पढ़ डालीं। श्रीमद भागवत गीता, वेद, कई पुराण व उपनिषद पढ़ने का मौका भी इसी दौरान मिला। इसी की परिणति थी कि मेरी फलित ज्योतिष पर सम्मानजनक पकड़ बन गई।
नया-नया शौक था, इसलिए मेरा उत्साह देख कुछ मित्र ज्योतिष सीखने का आग्रह करने लगे। मैंने बडे़ मनोयोग से जो कुछ सीखा हुआ था, उन्हें भी सिखा दिया। इसी बीच मन हुआ कि क्यों न हस्तरेखा पढ़ने में भी महारथ हासिल की जाए। सो, गीता प्रेस गोरखपुर से कई किताबें मंगाकर उन्हें पढ़ना शुरू कर दिया। इसके साथ ही ब्रह्म मुहूर्त में गायत्री साधना भी चलने लगी। लेकिन, कहते हैं ना, आप प्रारब्ध को नहीं बदल सकते।

मेरे साथ भी यही हुआ। इतना कुछ सीखने और यजमानों के बीच अच्छी-खासी जगह बनाने के बाद भी पत्रकारिता ही मुझ पर हावी रही। मेरा ज्यादातर वक्त खबरों की उधेड़बुन में ही गुजरने लगा। एक दिन मन हुआ कि क्यों न कोटद्वार वापस लौट जाऊं, पहाड़ में पत्रकारिता करना ज्यादा बेहतर रहेगा। फिर क्या होना था... "मन इच्छा होती नहीं, हरि इच्छा तत्काल" और मैं घर लौट आया, एक नए सफर की शुरुआत करने।
--------------------------------------------------------
------


 In order of the story ...


When i had to be ritualist
--------------------------------

Dinesh Kukreti
The story is from the year 1996.  My fascination with Delhi started dissolving then.  Not because of air or water, but because of the agony.  However, I did not even want to come back home.  It would have been a losing situation.  So I made up my mind to live in Meerut.  Actually, Meerut is my maternal uncle.  Then he used to be a priest in the temple of Maliana Sugar Mill.  While living there was also in the mill premises.  It was short, so there was no problem in staying with him.  Yes, granny used to come from the village occasionally.  Bus!  I also collected goods from Delhi and arrived in Meerut.  It was in my mind to become a master of worship and astrology with my maternal uncle.  So that if necessary, a strong alternative to Rosie remains.

It happened exactly the same.  The maternal uncle entrusted me all the responsibility of the mill's temple.  On most days, I used to do everything from four o'clock in the morning to 11 o'clock in the morning and then from four o'clock in the evening to nine o'clock in the evening, from temple sightings to worship.  Freelance writing goes on in free time.  Meanwhile, I requested my maternal uncle to introduce me to an astrologer so that I could learn astrology.

Astrology attracts me more than ritual.  It is pure science if studied honestly and properly.  Incidentally, one day, with my maternal uncle, I had the opportunity to visit a well-known astrologer from Meerut.  I do not remember the name of the astrologer, but he was a very intimate person.  On Mama's insistence, he told me some important sources of astrology and horoscope, which are still notes in my diary.  What was it then, I got involved in making the horoscope.  I made coils of more than two dozen people at no charge.

I almost learned the ritual.  This interfered with my maternal uncle's behavior.  Obviously, being a Panditji, Huliya had to make some changes too.  Kurta-pajama and dhoti-kurta became my main garments.  At the same time, the juice also started coming in the Bhajan-Kirtan.  So, I managed to fix the damaged harmonium at home.  A friend also arranged for a dholak.  Now after having dinner, the Bhajan waves started echoing.  The uncle of the temple asked me to keep it with him, so every second-third day, mutton also got arranged.

Mountain pundits do not avoid meat, but in most plains, pandits cannot eat chicken-mutton except garlic-onion.  Well!  We had told the neighbors that the doctor has advised us to eat garlic and onion.  Therefore, they did not have to eat our garlic and onions.  Yes, making chicken and mutton required extreme care.  We had two open rooms and the way to the other opened through one.  So, we decorated the kitchen in the inner room.  Here I used to burn chicken or mutton pressure in the stove by burning strong incense sticks and incense sticks.  The scene in the neighborhood was such that no one entered the inner room.  As a result, the neighbors would first alert the person coming to the house not to go to Panditji's kitchen.

There has been a tradition in the mountain that bhat (rice) should always be kept on the screen.  Look at the coincidence that this tradition once saved us from being the victim of resentment by the judges.  Sometimes the mind gets elated after remembering that incident.  That day I was making shikar-bhat (mutton and rice) in the afternoon.  The rice was cooked, so I turned it over the pot and put the chicken in the pressure.  In the meantime, what happened is that a woman of neighbors came to us for some work and in search of me got into the kitchen straight away.  Seeing him suddenly in front of me, my mind was numb for a while.  Then suddenly do not know what happened that I picked up the vessel of Bhat and poured it out in front of the tied cow.  Seeing this, not only the woman, the other people around were also shocked.  No one is in a position to say anything, but everyone understood that there is definitely something wrong.

Well!  Courageously, the same woman asked me, "What happened, Panditji, why did you drop the rice?"  I remained silent for a while and said in a very restrained manner, "What would you have done in the kitchen."  Hearing this from my mouth, the neighbors understood that Panditji's food was polluted, so he had to drop rice.  Now that woman also understood what Mazra is.  She was also feeling guilt.  He said, "Panditji has made a mistake. Because of me you will have to rebuild Chawla now."  But the truth was that my life was saved.  That's why I said in a moderate sense, "Why do you feel guilty. You would have forgotten if you knew anything. Forgiveness, then I should ask that because of me, you had to hear it all. Forget that something happened. It must happen.  It was then that it was said that hoi soi jo raam rakhi rakha. "

Everyone's face blossomed after hearing my words.  Yes, it was definitely a benefit that nobody ever dared to peek towards the kitchen.  This is what we also wanted.  I have mentioned this above also.  Panditji has status in the society, so was mine.  But, I never took any item from any priest.  Even demanding Dakshina was not in my nature.  However, Yajaman voluntarily gave me whatever was made.

If I used to present a Yajman saree etc. at the wedding, I would give it to the women circle as a gift.  Everyone had family ties, so everyone cared.  Despite all this, I did not give up writing.  "Amar Ujala", "Sarita", a magazine of Delhi Press, "Yojana", a magazine of the Government of Jammu and Kashmir.  Poetry seminars and talks were also broadcast from AIR Najibabad.  After noon, my time spent in Amar Ujala.  One more thing.  During this period I also watched movies fiercely.  Films like "Hum Aapke Hain Kaun", "Dilwale Dulhania Le Jayenge", "Jurassic Park" went to seven-seven, eight-eight times.  I used to go to the show from night nine to twelve.  Ramesh Theater was nearby, so there was no problem in commuting.  In the summer, after returning from the cinema hall, instead of going to the room, I used to sleep in the verandah of the temple.

Now I started focusing on astrology instead of ritual.  The plan was to work as a part-time astrologer.  It has both status and money.  For this, I have read many books like Falit Astrology, Samudra Shastra, Kiro's Numerology, Bhrigu Samhita, Kerala's Ramal Astrology etc.  During this time also got the opportunity to read Shrimad Bhagwat Gita, Vedas, many Puranas and Upanishads.  As a result, my result was a respectable hold on astrology.

It was a new hobby, so seeing my enthusiasm, some friends started urging me to learn astrology.  I also taught them what I had learned with great enthusiasm.  In the meantime, why not think that mastery should also be achieved in reading palmistry.  So, Geeta Press asked for several books from Gorakhpur and started reading them.  Along with this, Gayatri Sadhana also started in Brahma Muhurta.  But, say no, you cannot change destiny.

The same thing happened to me.  Journalism dominated me even after learning so much and creating a good place among the judges.  Most of my time was spent in the news.  One day I thought why not return to Kotdwar, it would be better to do journalism in the mountain.  Then what was to happen ... "Mind will not happen, Hari desire is instant" and I returned home, to start a new journey.

Saturday, 20 May 2023

चारधाम दर्शन के साथ प्रकृति से करीबी का एहसास

 


चारधाम दर्शन के साथ प्रकृति से करीबी का एहसास

-----------------------------------------
दिनेश कुकरेती
त्तराखंड हिमालय की चारधाम यात्रा के अनेक रंग हैं। यह यात्रा अध्यात्म की अनुभूति तो कराती ही है, प्रकृति और संस्कृति से अपनापा भी जोड़ती है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरियाली से लकदक जंगल, हिमाच्छादित चोटियां, खूबसूरत नौले, ताल व बुग्याल, अथाह जलराशि लिए गहरी सर्पाकार घाटियों से आगे बढ़ती नदियां, मंद-मंद बहती शीतल पवन और लोकजीवन की मनोहारी झांकियां इस यात्रा को और भी रसमय बना देती हैं। पहाड़ी झरनों के शीतल-निर्मल जल के दो घूंट पी लेने मात्र से रास्तेभर की थकान काफूर हो जाती है। पारंपरिक व्यंजनों का कुदरती स्वाद तो ऐसा कि मन तृप्त हो जाए। हां! इतना जरूर ध्यान रखें कि जब आप चारधाम यात्रा पर आ रहे हों तो अपना यात्रा प्लान  ऐसा तैयार करें कि उसमें कुछ दिन प्रकृति के सानिध्य में गुजारने के लिए भी निकल जाएं। कहने का मतलब आपका न्यूनतम उत्तराखंड प्रवास कम से कम सप्ताहभर का तो होना ही चाहिए। लेकिन, अगर आप चारों धाम में दर्शन के इच्छुक हैं तो प्रवास की अवधि 12 से 15 दिन होनी आवश्यक है। यकीन जानिए, आपका यह उत्तराखंड प्रवास यादगार बन जाएगा। चलिए! करते हैं उन पर्यटन स्थलों का दीदार, जिनकी सैर आप चारधाम दर्शन के बाद लौटते हुए अवश्य करना चाहेंगे।


























राजाजी टाइगर रिजर्व का बहुरंगी संसार
--------------------------------------------
हमारी यात्रा का पहला पड़ाव है हरिद्वार। यहीं से चारधाम की आध्यात्मिक यात्रा शुरू होती है। हिमालय की कंदराओं से निकलकर गंगा यहीं सबसे पहले मैदान का स्पर्श करती है। निश्चित रूप से लंबे सफर के बाद आप काफी थक चुके होंगे, तो गंगा में डुबकी लगाना तो बनता है। अब करते हैं जंगल सफारी के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व का रुख। एशियाई हाथी के लिए प्रसिद्ध हरिद्वार शहर से लगे इस पार्क में बाघ की तो अच्छी-खासी मौजूदगी है ही, अन्य प्रजाति के जीव-जंतुओं का भी यहां बाहुल्य है। विशेषकर झिलमिल झील क्षेत्र में बारहसिंगा का दीदार करना तो अलग ही अनुभूति कराता है।

चौरासी कुटी जैसी शांति और सुकून कहां
--------------------------------------------
हम अब तीर्थ नगरी ऋषिकेश की ओर बढ़ रहे हैं, जिसकी हरिद्वार से दूरी महज 30 किमी है। यहीं से अपनी चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुआत भी करेंगे। ऋषिकेश में वैसे तो वीरभद्र, भरत मंदिर, स्वर्गाश्रम, गीता भवन, त्रिवेणीघाट, राम व लक्ष्मण झूला जैसे आत्मिक आनंद की अनुभूति कराने वाले दर्शनीय स्थल हैं, लेकिन इनमें सबसे खास है भावातीत ध्यान योग के प्रणेता महर्षि महेश योगी की विरासत चौरासी कुटी। महर्षि महेश योगी ने वर्ष 1961 में स्वर्गाश्रम (ऋषिकेश) के पास वन विभाग से 15 एकड़ भूमि लीज पर लेकर यहां अद्भुत वास्तुशैली वाली चौरासी छोटी-छोटी कुटियों और सौ से अधिक गुफाओं का निर्माण कराया था। यकीन जानिए ध्यान-साधना के लिए इससे बेहतर स्थान आपको और कोई नहीं मिलेगा।
इतिहास, संस्कृति एवं परंपरा के दर्शन
--------------------------------------------
अब बढ़ते हैं चारधाम में प्रथम तीर्थ यमुनोत्री धाम की ओर। हमारी यात्रा का पहला पड़ाव है उत्तरकाशी जिले में स्थित बड़कोट कस्बा। ऋषिकेश से यहां पहुंचने के लिए हमें चंबा व धरासू होते हुए 169 किमी की दूरी सड़क मार्ग से तय करनी पड़ेती। जबकि, देहरादून से मसूरी होते हुए बड़कोट की दूरी महज 130 किमी है। बड़कोट के इर्द-गिर्द यमुना नदी के किनारे स्थित कई धार्मिक, ऐतिहासिक व रमणीक स्थल हैं। इनमें से लाखामंडल, थान गांव, गंगनाणी, तिलाड़ी मैदान, खरसाली, गुलाबीकांठा जैसे पर्यटन स्थलों की सैर हम आधे घंटे से लेकर दो घंटे तक में कर सकते हैं। बड़कोट से लाखामंडल 25 किमी, ऋषि जमदग्नि की तपस्थली थान गांव 11 किमी, गंगनाणी सात किमी, ऐतिहासिक तिलाड़ी मैदान 3.5 किमी, देवी यमुना का शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली गांव 45 किमी और गुलाबी कांठा 52 किमी की दूरी पर हैं। गुलाबी कांठा समुद्रतल से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर आनंद की अनुभूति कराने वाला बुग्याल है। चारों ओर से बर्फ की चादर ओढ़े गगन चूमते शिखरों के बीच गुलाबी कांठा सम्मोहन बिखेरता प्रतीत होता है।


प्रकृति में खो जाने का एहसास
----------------------------------
यमुनोत्री दर्शन हो लिए। अब बढ़ते हैं यात्रा के दूसरा पड़ाव गंगोत्री धाम की ओर। इसके लिए हमें उत्तरकाशी पहुंचना पड़ेगा। यहां से गंगोत्री धाम सौ किमी की दूरी पर है। गंगोत्री धाम के आसपास तो प्रकृति ने खुले हाथों नेमतें बिखेरी हुई हैं। ऐसा प्रतीत होता है, मानो हिमालय की धवल चोटियां अपने पास बुला रही हैं। ...तो बढ़ते हैं 19 किमी की दूरी पर स्थित भागीरथी (गंगा) के उद्गम गोमुख ग्लेशियर की ओर। बेहद रोमांचक पैदल ट्रेक है यह। गंगोत्री से 33 किमी दूर मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा गांव है और मुखबा के पास ही मार्कंडेयपुरी। हां! अगर लंबे सफर के इच्छुक नहीं हैं तो नौ किमी दूर जाह्नवी व भागीरथी नदी के संगम पर स्थित भैरों घाटी, 20 किमी दूर हर्षिल कस्बे, 14 किमी दूर केदारताल, 25 किमी दूर नंदनवन, नौ किमी दूर चीड़बासा, 14 किमी दूर भोजबासा आदि मनोरम स्थलों की सैर भी कर सकते हैं। नंदनवन से तो आपका वापस लौटने का मन ही नहीं करेगा।


ऐतिहासिक गर्तांगली से गुजरने का रोमांच
--------------------------------------------
वैसे ऐतिहासिक गर्तांगली (चट्टान को काटकर लकड़ी से बनाया गया सीढ़ीनुमा मार्ग) भी बहुत दूर नहीं है। इसके लिए आपको गंगोत्री धाम से 12 किमी पहले लंका पहुंचना होगा। लंका से आधा किमी दूर भैरवघाटी का प्रसिद्ध मोटर पुल है। इस पुल से पहले बायीं ओर भैरवघाटी से नेलांग को जोड़ने वाला पारंपरिक पैदल ट्रेक है। भैरवघाटी पुल से दो किमी दूर जाड़ गंगा घाटी में गर्तांगली मौजूद है। वर्ष 1962 से पहले भारत-तिब्बत के बीच व्यापारिक गतिविधियों के संचालन को उत्तरकाशी पहुंचने का गर्तांगली ही एकमात्र मार्ग हुआ करता था। 17वीं सदी में पेशावर के पठानों ने चट्टान काटकर यह ऐतिहासिक मार्ग बनाया था। यहां से आगे चीन सीमा शुरू हो जाती है।

मन मोह लेने वाला वासुकी ताल
-----------------अब बढ़ते हैं तीसरे पड़ाव केदारनाथ धाम की ओर। इसके लिए हमें गौरीकुंड पहुंचना होगा। यहां से केदारनाथ तक 16 किमी का पैदल ट्रेक है, जो समुद्रतल से 11 हजार फीट की ऊंचाई तक से गुजरता है। आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो धाम से तीन किमी ऊपर चौराबाड़ी ताल की सैर भी कर सकते हैं। यह वही झील है, जो जून 2013 में केदारघाटी की तबाही का कारण बनी थी। केदारनाथ धाम से ही आठ किमी दूर 13,563 की ऊंचाई पर मनोहारी वासुकी ताल मौजूद है, लेकिन यह ट्रेक बेहद कठिन है। हालांकि, प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच से गुजरने का अनुभव थकान का एहसास तक नहीं होने देता। यहां तमाम दुर्लभ फूलों के साथ देव पुष्प ब्रह्मकमल की भरमार है। केदारनाथ से लौटते हुए वक्त मिले तो त्रियुगीनारायण की सैर आपकी यात्रा को यादगार बना देगी। सोनप्रयाग से 12 किमी की दूरी पर स्थित त्रियुगीनारायण गांव के बारे में मान्यता है कि यहीं भगवान शिव का देवी पार्वती के साथ विवाह संपन्न हुआ था।



भैरवनाथ मंदिर और रुद्र गुफा
---------------------------------
केदारनाथ धाम पहुंचकर 800 मीटर दूर पास की पहाड़ी पर स्थित भैरवनाथ मंदिर में दर्शन नहीं किए तो क्या किया। ...और कुछ वक्त ध्यान-साधना में गुजारना चाहते हैं तो केदारनाथ मंदिर से 800 मीटर दूर मंदाकिनी नदी के दूसरी ओर दुग्ध गंगा के पास पहाड़ी पर स्थित रुद्र गुफा आपके स्वागत को तैयार है। इसी गुफा में अपनी केदारनाथ यात्रा के दौरान 18 मई 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ध्यान लगाया था। गुफा में आपके आराम का भी ध्यान रखा गया है और खाने के लिए पहाड़ी व्यंजन भी आसानी से उपलब्ध हैं। वापसी में जब आप गुप्तकाशी पहुंचते हैं तो ठीक सामने दूसरी पहाड़ी पर एक छोटा-सा नगर ऊखीमठ नजर आता है। गुप्तकाशी से ऊखीमठ की सड़क दूरी महज 17 किमी है। समुद्रतल से 4328 फीट की ऊंचाई पर बसे इसी खूबसूरत नगर में स्थित है पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर धाम। कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ और द्वितीय केदार भगवान मध्यमेश्वर की शीतकालीन पूजा यहीं संपन्न होती है। इसलिए इसे शीत केदार के नाम से भी जाना जाता है। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित इस मंदिर में पांचों केदार केदारनाथ, मध्यमेश्वर, तुंगनाथ, रुद्रनाथ व कल्पेश्वर एक साथ दर्शन देते हैं।


मिनी स्विटजरलैंड चोपता
------------------------------
ऊखीमठ आ ही गए हैं तो यहां से 48.3 किमी दूर मिनी स्विटजरलैंड नाम से प्रसिद्ध चोपता की सैर भी कर लीजिए। रुद्रप्रयाग जिले में समुद्रतल से 9500 फीट की ऊंचाई पर स्थित चोपता अपनी खूबसूरती के साथ पंचकेदार में सबसे ऊंचे शिव मंदिर तृतीय केदार तुंगनाथ धाम और चंद्रशिला ट्रेक के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां आप स्कीइंग का आनंद लेने के साथ वन्यजीव अभयारण्य का भी दीदार कर सकते हैं। कस्तूरी मृग का दीदार भी इसी अभयारण्य में होता है।


औली और गौरसों बुग्याल की सैर
-------------------------------------
अब हम यात्रा के अंतिम चरण में बदरीनाथ धाम की ओर बढ़ रहे हैं, जो जोशीमठ से महज 45 किमी की दूरी पर है। जोशीमठ अपने आप में एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यहां से महज 14 किमी दूर विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग स्थल औली के दीदार होते हैं। जोशीमठ से औली जाने के लिए 4.15 किमी लंबा रोपवे भी है, जो देवदार के घने जंगल के ऊपर से गुजरता है। औली आए हैं यहां से लगभग चार किमी ऊपर दस हजार फीट की ऊंचाई पर गौरसों बुग्याल जाना न भूलें। प्रकृति ने इस सैरगाह को बड़ी फुर्सत में संवारा है। बदरीनाथ धाम में दर्शन के साथ आप शेषनेत्र झील और बदरीश झील के किनारे भी कुछ वक्त अवश्य गुजारें। दोनों झील मंदिर के एक किमी के दायरे में हैं। बदरीनाथ धाम के पास ही एक किमी की दूरी पर नंदा देवी का मायका बामणी गांव बसा हुआ है। यहां देवी उर्वशी और भगवान नारायण की जन्म स्थली लीलाढुंगी के दर्शन आपकी यात्रा का यादगार बना देंगे।


चीन सीमा पर बसा देश का प्रथम गांव
--------------------------------------------
बदरीनाथ से लगभग तीन किमी दूर भगवान नारायण की माता देवी मूर्ति का छोटा-सा मंदिर है। भाद्रपद शुक्ल द्वादशी को यहां भगवान नारायण के प्रतिनिधि उद्धवजी का माता मूर्ति से मिलन भाव विह्वल कर देने वाला दृश्य साकार करता है। बदरीनाथ धाम से तीन किमी आगे चीन सीमा की ओर देश का प्रथम गांव माणा बसा हुआ है। इस खूबसूरत गांव में भोटिया जनजाति के परिवार रहते हैं, जो बदरीनाथ धाम के हक-हकूकधारी भी हैं। यहां औषधीय जड़ी-बूटियां बहुतायत में मिलती हैं। माणा में भेड़ की ऊन से हथकरघा पर तरह-तरह के पारंपरिक वस्त्र तैयार होते हैं। इसके अलावा यह गांव आलू व राजमा की खेती के लिए भी प्रसिद्ध है। शीतकाल में भगवान बदरी नारायण को इसी गांव की कुंवारी कन्याओं का तैयार किया हुआ ऊन का कंबल ओढ़ाया जाता है।
भीमपुल के साथ वसुधारा की सैर
-------------------------------------
माणा गांव के पास महाभारतकालीन एक पुल भी मौजूद है, जिसे भीम पुल कहते हैं। मान्यता है कि जब पांडव इस गांव से होते हुए स्वर्ग जा रहे थे तो रास्ते में सरस्वती नदी पड़ी, जिसे पार करने को भीम ने दो बड़ी-बड़ी चट्टान उठाकर नदी के ऊपर रखकर आगे के लिए रास्ता बनाया। माणा का संबंध भगवान गणेश से है। कहते हैं कि महर्षि वेदव्यास से सुनकर भगवान गणेश ने यहां एक गुफा में महाभारत महाकाव्य की रचना की थी। माणा गांव के उत्तर में गणेश गुफा, माणा गांव के ऊपर 200 मीटर की दूरी पर व्यास गुफा और बदरीनाथ से एक किमी दूर नारायण पर्वत पर भृगु गुफा मौजूद है। माणा गांव से आठ किमी दूर 122 मीटर ऊंचा जल प्रपात है, जिसे वसुधारा नाम से जाना जाता है। वसुधारा के फेन से उड़ते जल के छींटे जब तन पर पड़ते हैं तो सारे सफर की थकान पलभर में उड़नछू हो जाती है।



मौसम
---------
चारधाम यात्रा मार्ग पर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व चमोली जिले में पड़ने वाले अधिकांश तीर्थ एवं पर्यटन स्थल सात हजार से लेकर 12 हजार फीट तक की ऊंचाई पर स्थित हैं। यहां मौसम पल-पल रंग बदलता रहता है और कभी भी वर्षा और बर्फबारी होने लगती है। ऐसे में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चले जाना सामान्य बात है। इसलिए इन स्थानों की सैर करने का मन है तो गर्म कपड़े, जरूरी दवाइयां व पोर्टेबल आक्सीजन सिलेंडर साथ लेकर ही आएं। यात्रा करने से पूर्व स्वास्थ्य की जांच भी अवश्य करा लें।


खाने-ठहरने की सुविधा
--------------------------
केदारनाथ धाम के ऊपर चौराबाड़ी ताल व वासुकी ताल को छोड़कर हर तीर्थ व पर्यटन स्थल पर खाने-ठहरने की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है। आप यहां पारंपरिक भोजन- जैसे मंडुवे की रोटी, हरा नमक, तिल, भट व भांग की चटनी, आलू के गुटके, पहाड़ी राजमा, उड़द व कुलथ की दाल, आलू का थिंचोंणी, फाणू, चैंसू, कंडाली का साग, झंगोरे की खीर, झंगोरे का भात, पिंडालू (अरबी के पत्ते) के पत्यूड़, ताजा मक्खन के साथ कुलथ की दाल के भरवां परांठे, दाल के पकौड़े, रोट, अरसा आदि का जायका ले सकते हैं। अन्य प्रांतों के व्यंजन भी अधिकतर स्थानों पर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। 

Wednesday, 17 May 2023

जॉर्ज एवरेस्ट : मसूरी में रहकर मापी थी एवरेस्ट की ऊंचाई

 


जॉर्ज एवरेस्ट : मसूरी में रहकर मापी थी एवरेस्ट की ऊंचाई 

-------------------------------------------------------------

दिनेश कुकरेती

पको मालूम है कि जिन सर जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी का नाम 'माउंट एवरेस्टÓ रखा गया, उन्होंने जीवन का एक लंबा अर्सा पहाड़ों की रानी मसूरी में गुजारा था। वेल्स के इस सर्वेयर एवं जियोग्राफर ने ही पहली बार एवरेस्ट की सही ऊंचाई और लोकेशन बताई थी। इसलिए ब्रिटिश सर्वेक्षक एंड्रयू वॉ की सिफारिश पर वर्ष 1865 में इस शिखर का नामकरण उनके नाम पर हुआ। इससे पहले इस चोटी को 'पीक-15' नाम से जाना जाता था। जबकि, तिब्बती लोग इसे 'चोमोलुंग्मा' और नेपाली 'सागरमाथा' कहते थे। मसूरी स्थित सर जॉर्ज एवरेस्ट के घर और प्रयोगशाला में ही वर्ष 1832 से 1843 के बीच भारत की कई ऊंची चोटियों की खोज हुई और उन्हें मानचित्र पर उकेरा गया। जॉर्ज वर्ष 1830 से 1843 तक भारत के सर्वेयर जनरल रहे। 



पार्क एस्टेट मसूरी में है जॉर्ज का घर

-----------------------------------------

सर जॉर्ज एवरेस्ट का घर और प्रयोगशाला मसूरी में पार्क रोड में स्थित है, जो गांधी चौक लाइब्रेरी बाजार से लगभग छह किमी की दूरी पर पार्क एस्टेट में स्थित है। इस घर और प्रयोगशाला का निर्माण वर्ष 1832 में हुआ था। जिसे अब सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस एंड लेबोरेटरी या पार्क हाउस नाम से जाना जाता है। यह ऐसे स्थान पर है, जहां दूनघाटी, अगलाड़ नदी और बर्फ से ढकी चोटियों का मनोहारी नजारा दिखाई देता है। जॉर्ज एवरेस्ट का यह घर अब ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की देख-रेख में है। यहां आवासीय परिसर में बने पानी के भूमिगत रिजर्व वायर आज भी कौतुहल बने हुए हैं। इस एतिहासिक धरोहर को निहारने हर साल बड़ी तादाद में पर्यटक यहां पहुंचते हैं।  

रॉयल आर्टिलरी के प्रशिक्षित कैडेट थे जॉर्ज

---------------------

सर जॉर्ज एवरेस्ट का जन्म चार जुलाई 1790 को क्रिकवेल (यूनाइटेड किंगडम) में पीटर एवरेस्ट व एलिजाबेथ एवरेस्ट के घर हुआ था। इस प्रतिभावान युवक ने रॉयल आर्टिलरी में कैडेट के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इनकी कार्यशैली और प्रतिभा को देखते हुए वर्ष 1806 में इन्हें भारत भेज दिया गया। यहां इन्हें कोलकाता और बनारस के मध्य संचार व्यवस्था कायम करने के लिए टेलीग्राफ को स्थापित और संचालित करने का दायित्व सौंपा गया। कार्य के प्रति लगन एवं कुछ नया कर दिखाने की प्रवृत्ति ने इनके लिए प्रगति के द्वार खोल दिए। वर्ष 1816 में जॉर्ज जावा के गवर्नर सर स्टैमफोर्ड रैफल्स के कहने पर इस द्वीप का सर्वेक्षण करने के लिए चले गए। यहां से वे वर्ष 1818 में भारत लौटे और यहां सर्वेयर जनरल लैंबटन के मुख्य सहायक के रूप में कार्य करने लगे। कुछ वर्ष काम करने के बाद जॉर्ज थोड़े दिनों के इंग्लैंड लौटे, ताकि वहां अपने सामने सर्वेक्षण के नए उपकरण तैयार करवाकर उन्हें भारत ला सकें। भारत लौटकर वे कोलकाता में रहे और सर्वेक्षण दलों के उपकरणों के कारखाने की व्यवस्था देखते रहे। वर्ष 1830 में जॉर्ज भारत के महासर्वेक्षक नियुक्त हुए।

अनेक चोटियों की मापी ऊंचाई

---------------------------

वर्ष 1820 में दक्षिण अफ्रीका की समुद्री यात्रा के दौरान गंभीर ज्वर के प्रकोप से इनकी टांगों ने कार्य करना बंद कर दिया। ऐसे में उन्हें व्हील चेयर के माध्यम से ही कार्य संपादित करने के लिए ले जाया जाने लगा। लंबे इलाज के बाद वह चलने-फिरने की स्थिति में आ पाए। सर्वेक्षण की दिशा में नित्य अन्वेषण करके उन्होंने 20 इंच के थियोडोलाइट यंत्र का निर्माण किया। इस यंत्र के माध्यम से उन्होंने अनेक चोटियों की ऊंचाई मापी। वर्ष 1830 से 1843 के बीच वे भारत के सर्वेयर जनरल रहे। वर्ष 1862 में वे रॉयल जियोग्राफिकल सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट बने। अपने कार्यकाल में उन्होंने ऐसे उपकरण तैयार कराए, जिनसे सर्वे का सटीक आकलन किया जा सकता है। 

'चीफ कंप्यूटर' की रही अहम भूमिका

----------

उस दौर चोटियों की ऊंचाई की गणना के लिए कंप्यूटर नहीं होते थे। इसलिए तब गणना करने वाले व्यक्ति को ही कंप्यूटर कहा जाता था। 'पीक-15Ó की ऊंचाई की गणना में चीफ कंप्यूटर की भूमिका गणितज्ञ राधानाथ सिकदर ने ही निभाई थी। उनका काम सर्वेक्षण के दौरान जुटाए गए आंकड़ों का आकलन करना था। वे अपने काम में इतने माहिर थे कि उन्हें 'चीफ कंप्यूटरÓ का पद दे दिया गया था। अन्य चोटियों की ऊंचाई की गणना में भी उनकी अहम भूमिका रही।


लंदन के हाईड पार्क गार्डन स्थित घर में ली अंतिम सांस

--------------------------------------------------------------

वर्ष 1847 में जॉर्ज ने भारत के मेरिडियल आर्क के दो वर्गों के मापन का लेखा-जोखा प्रकाशित किया। इसके लिए उन्हें रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी ने पदक से नवाजा। बाद में उन्हें रॉयल एशियाटिक सोसायटी और रॉयल जियोग्राफिकल सोसायटी की फैलोशिप के लिए चुना गया। वर्ष 1854 में उन्हें कर्नल के रूप में पदोन्नति मिली। फरवरी 1861 में वे 'द ऑर्डर ऑफ द बाथ' के कमांडर नियुक्त हुए। मार्च 1861 में उन्हें 'नाइट बैचलर' बनाया गया। एक दिसंबर 1866 को लंदन के हाईड पार्क गार्डन स्थित घर में उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें चर्च होव ब्राइटो के पास सेंट एंड्रयूज में दफनाया गया है।



जॉर्ज मसूरी में चाहते थे सर्वेक्षण का कार्यालय

--------------------------------------------------------

भारत सर्वेक्षण विभाग (सर्वे ऑफ इंडिया) एक केंद्रीय एजेंसी है, जिसका काम नक्शे बनाना और सर्वेक्षण करना है। इस एजेंसी की स्थापना जनवरी 1767 में ब्रिटिश इंडिया कंपनी के क्षेत्र को संघटित करने के लिए की गई थी। यह भारत सरकार के सबसे पुराने इंजीनियरिंग विभागों में से एक है। सर जॉर्ज के महासर्वेक्षक नियुक्त होने के बाद वर्ष 1832 में मसूरी भारत के महान त्रिकोणमितीय सर्वेक्षण का केंद्र बन गया था। जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में ही भारत के सर्वेक्षण का नया कार्यालय चाहते थे। लेकिन, उनकी इच्छा अस्वीकार कर दी गई और इसे देहरादून में स्थापित किया गया।



आखिर सरकार ने ली इस ऐतिहासिक धरोहर की सुध

------------------------------------------------------------

मसूरी स्थित हाथीपांव पार्क रोड क्षेत्र के 172 एकड़ भूभाग में बने जॉर्ज एवरेस्ट हाउस (आवासीय परिसर) और इससे लगभग 50 मीटर दूरी पर स्थित प्रयोगशाला (आब्जरवेटरी) का जीर्णोद्धार कार्य शुरू होने से इस एतिहासिक स्थल के दिन बहुरने की उम्मीद जगी है। कई दशक से जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार की मांग की जा रही थी, लेकिन इसकी हमेशा अनदेखी होती रही। नतीजा यह एतिहासिक धरोहर जीर्ण-शीर्ण हालत में पहुंच गई। बीते वर्ष पर्यटन विभाग की ओर से जॉर्ज एवरेस्ट हाउस समेत पूरे परिसर के जीर्णोद्धार और विकास की घोषणा की गई थी। इन दिनों यहां जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है। परिसर के पुश्तों को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि बरसात में भूमि का कटाव न होने पाए।

उत्तर भारत में सबसे पहले मसूरी पहुंची थी बिजली

उत्तर भारत में सबसे पहले मसूरी पहुंची थी बिजली
----------------
-------------------------------------------



जब दिल्ली, मुंबई व कोलकाता जैसे महानगरों में लोग चिमनी, ढिबरी, लालटेन व मशालें जलाकर घरों को रोशन किया करते थे, तब पहाड़ों की रानी मसूरी व देहरादून के कई इलाकों में बिजली के बल्ब जगमगाने लगे थे। ऐसा मसूरी के पास ग्लोगी में बनी उत्तर भारत की पहली एवं देश की दूसरी जल-विद्युत परियोजना के अस्तित्व में आने के कारण संभव हो पाया था। परियोजना वर्ष 1907 में बनकर तैयार हुई और फिर मसूरी विद्युत प्रकाश में जगमगा उठी। इस बिजलीघर से पहाड़ों की रानी मसूरी का बार्लोगंज और दूनघाटी का अनारवाला क्षेत्र आज भी रोशन है। दरअसल, ब्रिटिश काल में अंग्रेजों ने देश में जिन चार विद्युत गृहों की परिकल्पना की थी, उनमें मैसूर, दार्जिलिंग व चंबा (हिमाचल प्रदेश) के अलावा ग्लोगी परियोजना भी शामिल थी। 
 

कर्नल बेल की देख-रेख में तैयार हुआ था विद्युत गृह
---------------------
----------------------------------------
दिनेश कुकरेती
क्यारकुली व भट्टा गांव के ग्रामीणों की ओर से दान में दी गई जमीन पर वर्ष 1890 में ग्लोगी जल-विद्युत परियोजना पर काम शुरू हुआ था। यह स्थान मसूरी-देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव से तीन किमी दूर है। परियोजना से बिजली उत्पादन की शुरुआत वर्ष 1907 में हुई। मसूरी नगर पालिका के तत्कालीन विद्युत इंजीनियर कर्नल बेल की देख-रेख में 600 से ज्यादा लोगों ने इस परियोजना पर काम किया था। तब परियोजना की लागत लगभग छह लाख रुपये तय की गई थी। इसमें तत्कालीन नॉर्थ-वेस्ट प्रोविसेंस अवध एंड आगरा शासन ने मसूरी नगर पालिका को 4.67 लाख रुपये का ऋण मुहैया कराया। जबकि, 1.33 लाख की धनराशि पालिका को अपने स्तर से उपलब्ध करनी थी। हालांकि, बाद में परियोजना की कुल लागत 7.50 लाख रुपये पहुंच गई।



बैलगाड़ी से ग्लोगी पहुंचाए गए टरबाइन व जनरेटर
----------------------
----------------------------------
परियोजना का खाका नगर पालिका मसूरी के तत्कालीन इंजीनियर पी.बिलिंग हर्ट ने तैयार किया था। परियोजना के लिए विद्युत उत्पादन करने वाली टरबाइन लंदन से खरीदी गई। तब मसूरी के लिए सड़क नहीं थी, सो मजूदरों को मशीनें ग्लोगी पहुंचाने के लिए कष्टसाध्य परिश्रम करना पड़ा। सबसे पहले बड़े जनरेटर और संयंत्रों को बैलगाडिय़ों के जरिये परियोजना स्थल तक पहुंचाने के लिए गढ़ी डाकरा से कच्ची सड़क बनाने का निर्णय लिया गया। लेकिन, विस्तृत सर्वेक्षण के बाद इसमें अधिक धन और समय की बर्बादी को ध्यान में रखते हुए मशीनें वर्तमान देहरादून-मसूरी मोटर मार्ग से ग्लोगी पहुंचाई गई। तब यह बैलगाड़ी मार्ग हुआ करता था।



1907 में पूरा हुआ कार्य, 1909 में उद्घाटन
--------------
-------------------------------
वर्ष 1907 में परियोजना का कार्य पूरा हुआ और क्यारकुली व भट्टा में बने छोटे तालाबों से 16 इंची पाइप लाइनों के जरिये जलधाराओं ने इंग्लैंड में बनी दो विशालकाय टरबाइनों से विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया। लेकिन, इसका विधिवत शुभारंभ 25 मई 1909 को किया गया।

पहली बार बल्ब को देखकर डर गए थे लोग
------------------
-----------------------------
मसूरी स्थित लाइब्रेरी में जिस दिन बिजली का पहला बल्ब जला, उस दिन ब्रिटेन का राष्ट्रीय गीत बजाकर खुशिया मनाई गईं। हालांकि, लोग तब बल्ब को देखकर डर रहे थे कि यह क्या बला है। लेकिन, तत्कालीन इंजीनियर ने बल्ब को अपने हाथ से पकड़कर लोगों को समझाया कि इससे उन्हें कोई खतरा नही है। इसके बाद मसूरी में अन्य स्थान भी बिजली से रोशन हुए और फिर देहरादून के लिए भी आपूर्ति की गई।



1933 में स्थापित हुई दो और इकाइयां
-----------------
-------------------------
वर्ष 1933 में विद्युत गृह की क्षमता 3000 किलोवाट करने के लिए एक-एक हजार किलोवाट की दो और इकाइयां स्थापित की गईं। जो आज भी मसूरी के बार्लोगंज और झड़ीपानी क्षेत्र को रोशन कर रही हैं। राज्य गठन के बाद से इसका संचालन उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड कर रहा है।

पानी के जहाजों से मुंबई और रेल से दून पहुंची मशीनें
----------------
-------------------------------------------
वर्ष 1900 में पहली बार देहरादून पहुंची रेल ने ग्लोगी जल-विद्युत परियोजना को गति देने में अहम भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड से पानी के जहाजों के जरिये मुंबई पहुंची भारी मशीन और टरबाइनों को इस रेल से ही देहरादून पहुंचाया गया। यहां से बैलगाड़ी और श्रमिकों के कंधों पर इन मशीनों को पहाड़ी पर स्थित परियोजना स्थल तक पहुंचाया गया।



70 साल ग्लोगी बिजलीघर की मालिक रही मसूरी नगर पालिका
-----------------
-----------------------------------------------------
नौ नवंबर 1912 में ग्लोगी विद्युत गृह ने देश में दूसरा बिजलीघर होने का गौरव हासिल किया। वर्ष 1920 तक मसूरी के अधिकांश बंगलों, होटलों और स्कूलों से लैंप उतार दिए गए और उनकी जगह बिजली के चमकदार बल्बों ने ले ली। मसूरी नगर पालिका पूरे 70 साल ग्लोगी बिजलीघर की मालिक रही। तब बिजली की आय से मसूरी नगर पालिका उत्तर प्रदेश की सबसे धनी नगर पालिका मानी जाती थी। वर्ष 1976 को उत्तर प्रदेश विद्युत परिषद ने बिजली घर सहित पालिका के समस्त विद्युत उपक्रम अधिग्रहीत कर लिए।

लंदन की विद्युत संबंधी कंपनी के विशेषज्ञ ने की थी सराहना
-----------------
--------------------------------------------------
ग्लोगी पावर हाउस उस दौर में कितना पावरफुल रहा होगा, इसका अनुमान लंदन स्थित इंग्लैंड की सबसे बड़ी विद्युत संबंधी कंपनी के विशेषज्ञ डॉ. जी.मार्शल के पत्र से लगाया जा सकता है। उन्होंने 19 दिसंबर 1912 को मसूरी पालिका के तत्कालीन अध्यक्ष ओकेडन यह पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था कि, 'ग्लोगी हिंदुस्तान का प्रथम जल-विद्युत गृह है, जो अतिरिक्त रूप से कई सौ हॉर्स पावर की रोपवे, ट्रॉम-वे और भारी मशीनों को चलाने की विशेष क्षमता रखता है।Ó

हर्ट ने 1898 में खींच लिया था परियोजना का खाका
---------------
-------------------------------------------
वर्ष 1898 में मसूरी नगर पालिका के तत्कालीन इंजीनियर पी.विलिंग हर्ट की जल-विद्युत परियोजना पर सौ पृष्ठों की एक पुस्तक प्रकाशित हुई थी। इसमें  उन्होंने प्रस्तावित परियोजना का विस्तृत खाका खींचा था। इससे उस दौर में ऊर्जा विकास की समृद्ध तकनीकी का पता चलता है।