Tuesday, 21 July 2020

Kamal da and me

Articles written in the year 2017 after Kamal Da's departure

Kamal da and me
***************
 Dinesh Kukreti
 "Aakaar", this was the name of Kamal Da's library.  This library used to be on the ground floor of Kamal Da's house located in Gokhale Marg in Kotdwar.  Books adorned in shelves, in which the whole mountain was covered.  To know the country and the world too, all those books were present here, which are loved by a book lover.  Apart from this, all the forgotten memories of the mountain were also cherished here by Kamal Da.  Then Shekhar Bhai (Chandrashekhar Benzwal) used to do hostelings in this library.
It will be a matter of 1989.  In the same year, I joined BCAM first year with student politics and was trying to understand the progressive student movements around the world.  Shekhar Bhai was then a popular student of Kotdwar.  So, it was natural to relate to them.  It was for him that I first stepped on the "shaped" wall.  I loved the world of books so much that the steps often started to take shape.  There was complete freedom to read books there.  However, Kamal Da used to give the book to take home only when he was confident that she would return on time.  Well, if there is a delay of even one day.  I had gained their trust, so I could easily get the book.  I loved to know about the mountain, so most of the books related to the mountain were made by Kamal Da Issues.
If there was a seminar or discussion in the city, Kamal da would have been invited in it.  I would go to these programs to hear something good.  However, being introverted, my role would have been that of the listener.  But, responsible and serious listeners.  Time was passing and my thinking in politics was also maturing.  So, for the sake of expression, it also gradually moved towards journalism.  Then the weekly "Satyapath" was constantly being published from Kotdwar.  Guruji Pitambar Dutt Deorani used to be the editor of "Satyapath".  Now he also became good friends with Kamal Da.  Whenever he met, Kamal Da exclaimed, "What are you doing, goons."  I have no words to express how much affection was in this "goon" word.  My first byline article was published in Satyapath on 23 March 1993.  The title was "Conditions must change".  Entire pages I wrote this article on fellow Bhagat Singh.  Kamal da and late partner Ashwani Kotnala along with Guruji also congratulated me for this article.  Kamal Da even went so far as to say, "Goons write for the Nainital news as well. Your pen has power."  It was due to Kamal Da that I got introduced to Nainital news and I became a regular reader of it.  If I saw an old copy of the Nainital news, then I would not even hesitate to tip it.
One day Kamal Bhai said, "Abe, why don't you take up Nainital news."  I said, "Thinking like this, brother."  He said, "Don't think, give me a hundred rupees, I am going to Nainital."  My problem was solved.  Now I started getting Nainital news regularly.  Meanwhile, I had a tendency towards theater as well.  Connected with the Indian knowledge science group and did plays in a large part of Garhwal.
Then a big development happened in the country.  The government led by Vishwanath Pratap Singh drove Mandal's genie out of the command.  The country became engulfed in the anti-reservation movement.  But this movement started with the protest against reservation in Uttarakhand turned into Uttarakhand state movement.  The round of meetings and seminars has started.  The Mulayam Singh government of Uttar Pradesh has announced to speak out against the newspapers.  One advantage of this was that Amar Ujala and Dainik Jagran became dear to the common man.  Both these newspapers took over the reins of the state movement.  I had become a part of the journalistic fraternity then.  At that time, our meetings were often on the shape of lotus da.
We used to participate in processions and demonstrations under the banner of the Citizen Forum.  Kamal da lived in the role of a pioneer.  Curfew was imposed in the entire Uttarakhand after the Rampur tiraha scandal.  Then we used to stay up at night by changing.  So that the police can not get caught.  When the curfew relaxed, it would quietly reach the shape of the streets and sit on the door from inside and discuss the strategy ahead.  There was dead mortal in the city, it was also necessary to get out of it.
 The date is not well remembered, but the curfew was lifted then.  We sat in shape and decided to take out a silent procession.  For a whole day we kept preparing placards with slogans in the shape.  The next day, all the journalists gathered at Kamal da's residence in the afternoon and took out a silent procession to the tehsil.  Due to this, the current ran in the city and people again started fuming and came out of the houses.  Now I was determined to do journalism in my life.  Hopefully!  Then today's situation would be blamed ...?
Well!  I had become a staunch journalist due to misuse.  Sometimes poetry was also used.  Kamal Da not only liked my poems, but also gave feedback to encourage me.  I remember when my poem written after the attack on the World Trade Center appeared in Yugavani magazine, Kamal Da's response was, "Goons I didn't take you so seriously. I kept writing like that."  He also wanted me to get out of Kotdwar somehow so that the path of progress in life could be opened.  But at the same time, I would also advise you to never leave the land.
The wheel of time kept spinning and one day I literally left Kotdwar.  This time I became Dehradun.  I started a new innings of life here by connecting with Dainik Jagran.  Due to the experience of cities like Delhi, Meerut, Lucknow, Haldwani etc., I did not have any particular problem here.
I have no hesitation in saying that Kamal Da stayed close to me in Dehradun even while away.  Whenever I used to write something good, I would definitely call Kamal da and give it to me.  Especially the Haridwar Kumbh in 2010, Kedarnath disaster in 2013 and Shri Nanda Devi Rajajat's live reporting in 2014, Kamal da was so impressed that whenever I meet, I must pat my shoulder.  They used to say, "I expect such a goon from you."  In Nanda Devi Rajajat, I and Kamal da were virtual hikers till the arrow.  Due to health problems, Kamal Da could not travel further from here.
Kamal Da always encouraged me on social media.  He would also praise the satire written during the assembly elections in every meeting.  He met me on the same day that he got away from the world.  Five-seven minutes as usual, we discussed the concerns of the world and then I walked my way.  Did you know that after a few hours, they are about to leave on the track from where there is no way back.  Hopefully...!

Sunday, 19 July 2020

सात रूपों में विराजमान हैं भगवान बदरी विशाल


सात रूपों में विराजमान हैं भगवान बदरी विशाल
---------------------------------------------------------

दिनेश कुकरेती
त्तराखंड हिमालय में सप्त बदरी समूह के पौराणिक तीर्थों का बदरीनाथ धाम जितना ही माहात्म्य है। बदरीनाथ धाम की तरह इन तीर्थों में भी भगवान नारायण विभिन्न रूपों में वास करते हैं। 'स्कंद पुराणÓ के 'केदारखंडÓ में कहा गया है कि 'इदं विष्णुर्वि चक्रमे त्रेधा नि दधे पदम्, समूलहमस्य पांसुरे स्वाहाÓ (सर्वव्यापी परमात्मा विष्णु ने इस जगत को धारण किया है और वे ही पहले भूमि, दूसरे अंतरिक्ष और तीसरे द्युलोक में तीन पदों को सुशोभित करते है अर्थात वे ही सर्वत्र व्याप्त है)। सप्त बदरी समूह के इन सभी मंदिरों का स्थापना काल भी कमोबेश वही है, जो बदरीनाथ धाम का माना जाता है। इनमें कर्णप्रयाग के निकट आदि बदरी, पांडुकेश्वर में योग-ध्यान बदरी, जोशीमठ के निकट सुभांई गांव में भविष्य बदरी, उर्गम घाटी में ध्यान बदरी, जोशीमठ के निकट अणीमठ में वृद्ध बदरी, जोशीमठ में नृसिंह बदरी और बदरीशपुरी में विशाल बदरी यानी बदरीनाथ धाम स्थित हैं।

सप्त बदरी समूह के कुछ मंदिर सालभर दर्शनार्थियों के लिए खुले रहते हैं, जबकि बाकी में चारधाम सरीखी ही कपाट खुलने व बंद होने की परंपरा है। कहते हैं कि प्राचीन काल में जब बदरीनाथ धाम की राह बेहद दुर्गम एवं दुश्वारियों भरी थी, तब अधिकांश भक्त आदि बदरी धाम में भगवान नारायण के दर्शनों का पुण्य प्राप्त करते थे। लेकिन, कालांतर में सड़क बनने से बदरीनाथ धाम की राह आसान हो गई। एक मान्यता यह भी है किनृसिंह मंदिर जोशीमठ में भगवान नृसिंह के बायें हाथ की कलाई निरंतर कमजोर हो रही है। कलयुग की पराकाष्ठा पर जिस दिन यह कलाई टूटकर जमीन पर गिर जाएगी, उस दिन नर-नारायण (जय-विजय) पर्वत आपस में जुड़ जाएंगे। इसके बाद बदरीनाथ धाम की राह सदा के लिए अवरुद्ध हो जाएगी। तब भगवान बदरी नारायण सुभांई गांव स्थित भविष्य बदरी धाम में अपने भक्तों को दर्शन देंगे।

स्थानीय लोगों का कहना है यह मान्यता धीरे-धीरे सार्थक सिद्ध हो रही है। यहां यह बताना भी जरूरी है कि नृसिंह बदरी को छोड़कर बाकी अन्य सभी मंदिरों में भक्तों को भगवान नारायण के ही दर्शन होते हैं। जबकि, नृसिंह मंदिर में नारायण अपने चतुर्थ अवतार नृसिंह रूप में विराजमान हैं। हालांकि, अपने आसन पर वह भगवान बदरी नारायण की तरह ही देव पंचायत के साथ बैठते हैं।

आस्था ही नहीं, आर्थिकी के केंद्र भी
-
-------------------------------------- 

सप्त बदरी समूह के मंदिर महज आस्था के केंद्र ही नहीं, बल्कि पहाड़ के जीवन की धुरी भी हैं। इन मंदिरों से हजारों लोगों की आर्थिकी प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से जुड़ी हुई है। यात्राकाल के छह महीने वे यहां पूजा-पाठ समेत विभिन्न आर्थिक गतिविधियां संचालित कर सालभर के लिए जीविकोपार्जन के साधन जुटा लेते हैं। देखा जाए तो इन मंदिरों का पहाड़ से पलायन रोकने में भी बहुत बड़ा योगदान है। इसके अलावा पहाड़ की संस्कृति एवं परंपराओं के प्रचार-प्रसार में भी सप्त बदरी और पंच केदार समूह के मंदिर पीढिय़ों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हैं।

नारायण के नाना रूप
-----------------------

कलयुग में श्रेष्ठ विशाल बदरी
--------------------
------------

नर-नारायण पर्वत के आंचल में समुद्रतल से 3133 मीटर की ऊंचाई पर अवस्थित बदरीनाथ धाम देश के चार धामों में सर्वश्रेष्ठ तीर्थ स्थल है। मान्यता है कि आद्य शंकराचार्य ने आठवीं सदी में बदरीनाथ मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर के गर्भगृह में भगवान नारायण की चतुर्भुज मूर्ति विराजमान है। शालिग्राम शिला से बनी बनी यह मूर्ति ध्यानमुद्रा में है। कथा है कि यह मूर्ति देवताओं ने नारदकुंड से निकालकर मंदिर में स्थापित की थी। जब बौद्धों का प्राबल्य हुआ तो उन्होंने इसे बुद्ध की मूर्ति मानकर पूजा आरंभ कर दी। शंकराचार्य की प्रचार-यात्रा के समय बौद्ध तिब्बत भागते हुए मूर्ति को अलकनंदा में फेंक गए। शंकराचार्य ने उसकी पुनस्र्थापना की। लेकिन, मूर्ति फिर स्थानांतरित हो गई, जिसे तीसरी बार तप्तकुंड से निकालकर रामानुजाचार्य ने स्थापित किया। मंदिर में नर-नारायण विग्रह की पूजा होती है और अखंड दीप प्रज्ज्वलित रहता है, जो अचल ज्ञान-ज्योति का प्रतीक है। मंदिर के पश्चिम में 27 किमी की दूरी पर बदरीनाथ शिखर के दर्शन होते हैं, जिसकी ऊंचाई 7138 मीटर है।


योग-ध्यान बदरी
-----------
--------

पांडुकेश्वर नामक स्थान पर भगवान नारायण का ध्यानावस्थित तपस्वी स्वरूप का विग्रह विद्यमान है। अष्टधातु की यह मूर्ति बेहद चित्ताकर्षक और मनोहारी है। जनश्रुति है कि भगवान योग-ध्यान बदरी की मूर्ति इंद्रलोक से उस समय लाई गई थी, जब अर्जुन इंद्रलोक से गंधर्व विद्या प्राप्त कर लौटे थे। प्राचीन काल में रावल भी शीतकाल में इसी स्थान पर रहकर भगवान बदरी नारायण की पूजा करते थे। सो, यहां पर स्थापित भगवान नारायण का नाम योग-ध्यान बदरी हो गया। योग-ध्यान बदरी का पंच बदरी में तीसरा स्थान है। शीतकाल में जब नर-नारायण आश्रम में बदरीनाथ धाम के पट बंद हो जाते हैं, तब भगवान के उत्सव विग्रह की पूजा इसी स्थान पर होती है। इसलिए इसे 'शीत बदरीÓ भी कहा जाता है।

वृद्ध बदरी
----------

जोशीमठ से सात किमी की दूरी पर अणिमठ (अरण्यमठ) में भगवान विष्णु का अत्यंत सुन्दर विग्रह विराजमान है, जिसकी नित्य-प्रति पूजा और अभिषेक होता है। यहां भगवान बदरी नारायण का प्राचीन मंदिर है, जिसमें वे 'वृद्ध बदरीÓ के रूप में विराजमान हैं। जनश्रुति है कि एक बार देवर्षि नारद मृत्युलोक में विचरण करते हुए बदरीधाम की ओर जाने लगे। मार्ग की विकटता देखकर थकान मिटाने को वे अणिमठ नाम स्थान पर रुके। यहां उन्होंने कुछ समय भगवान विष्णु की आराधना व ध्यान कर उनसे दर्शनों की अभिलाषा की। तब भगवान बदरीनारायण ने वृद्ध के रूप में नारदजी को दर्शन दिए। तबसे इस स्थान में बदरी-नारायण की मूर्ति स्थापना हुई, जिन्हें वृद्ध बदरी कहा गया।

भविष्य बदरी
----------
-----

स्कंद पुराण के केदारखंड में कहा गया है कि कलयुग की पराकाष्ठा होने पर जोशीमठ के समीप जय-विजय नाम के दोनों पहाड़ आपस में जुड़ जाएंगे। राह अवरुद्ध होने से तब भगवान बदरी विशाल के दर्शन असंभव हो जाएंगे। ऐसे में भक्तगण समुद्रतल से 2744 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भविष्य बदरी में ही भगवान के विग्रह का दर्शन-पूजन कर सकेंगे। भविष्य बदरी धाम जोशीमठ-मलारी मार्ग पर तपोवन से आगे सुभांई गांव के पास स्थित है। यहां पहुंचने के लिए तपोवन से चार किमी की खड़ी चढ़ाई देवदार के घने जंगल के बीच से तय करनी पड़ती है। कहते हैं कि यहां पर महर्षि अगस्त्य ने तपस्या की थी। वर्तमान में यहां पर पत्थर में अपने-आप भगवान का विग्रह प्रकट हो रहा है। इस मंदिर के कपाट बदरीनाथ के साथ ही खोलने की परंपरा है।



ध्यान बदरी
------------

पौराणिक आख्यानों के अनुसार इस स्थान पर इंद्र ने कल्पवास की शुरुआत की थी। कहते हैं कि जब देवराज इंद्र दुर्वासा के शाप से श्रीहीन हो गए, तब उन्होंने भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए इस स्थान पर कल्पवास किया। तब से यहां कल्पवास की परंपरा चल निकली। कल्पवास में चूंकि साधक भगवान के ध्यान में लीन रहता है, इसलिए यहां पर भगवान का विग्रह भी आत्मलीन अवस्था में है। इसी कारण नारायण के इस विग्रह को ध्यान बदरी नाम से संबोधित किया गया। नारायण भक्तों के लंबे प्रवास ने यहां पर विष्णु मंदिर को जन्म दिया और इस मंदिर को सप्त बदरी के अंग के रूप में मान्यता प्राप्त हुई। प्राचीन काल में इस स्थान पर देवताओं ने भगवान की तपस्या की। जिससे प्रसन्न होकर भगवान ने देवताओं को कल्पवृक्ष प्रदान किया। यह स्थान उर्गम धाटी के कल्पेश्वर क्षेत्र में स्थित है।

श्रीहरि का आदिकालीन निवास आदि बदरी
---------------------------------------
--------

गढ़वाल राज्य की राजधानी रही चांदपुरगढ़ी से तीन किलोमीटर आगे रानीखेत मार्ग पर प्राचीन मंदिरों का समूह दिखाई देता है, जो सड़क के दायीं ओर स्थित है। यही है सप्त बदरी में शामिल आदि बदरी धाम। कथा है कि इन मंदिरों का निर्माण स्वर्गारोहिणी यात्रा के दौरान पांडवों ने किया था। यह भी कहते हैं कि आठवीं सदी में शंकराचार्य ने यह मंदिर बनवाए थे। जबकि, एएसआइ (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) के अनुसार इनका निर्माण आठवीं से 11वीं सदी के बीच कत्यूरी राजाओं ने किया। कुछ वर्षों से एएसआइ ही इन मंदिरों की देखभाल कर रहा है। आदि बदरी मंदिर समूह कर्णप्रयाग से दूरी 11 किमी है। मूलरूप से इस समूह में 16 मंदिर थे, जिनमें अब 14 ही बचे हैं। प्रमुख मंदिर भगवान विष्णु का है, जिसकी पहचान इसका बड़ा आकार और एक ऊंचे चबूतरे पर निर्मित होना है। मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु एक मीटर ऊंची शालीग्राम की काली प्रतिमा विराजमान है। जो अपने चतुर्भुज रूप में खड़े हैं। इसके सम्मुख एक छोटा मंदिर गरुड़ महाराज का है। अन्य मंदिर सत्यनारायण, लक्ष्मी, अन्नपूर्णा, चकभान, कुबेर (मूर्तिविहीन), राम-लक्ष्मण-सीता, काली, शिव, गौरी व हनुमान को समर्पित हैं। इन प्रस्तर मंदिरों पर गहन एवं विस्तृत नक्काशी हुई है और हर मंदिर पर नक्काशी का भाव विशिष्ट एवं अन्य मंदिरों से अलग भी है। आदि बदरी धाम के पुजारी थापली गांव के थपलियाल होते हैं। इस मंदिर के कपाट साल में सिर्फ पौष मास में बंद रहते हैं और मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं दर्शनार्थ खोल दिए जाते हैं।

नारायण के प्रतिरूप नृसिंह बदरी
-------------------------
-----------

चमोली जिले के ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) में स्थित नृसिंह मंदिर भगवान विष्णु के 108 दिव्य तीर्थों में से एक है। सप्त बदरी में से एक होने के कारण इस मंदिर को नृसिंह बदरी भी कहा जाता है। मान्यता है कि आद्य गुरु शंकराचार्य ने स्वयं यहां नृसिंह शालिग्राम की स्थापना की थी। यहां भगवान नृसिंह की लगभग दस इंच ऊंची शालिग्राम शिला से स्व-निर्मित प्रतिमा स्थापित है। इसमें भगवान नृसिंह कमल पर विराजमान हैं। उनके साथ बदरी नारायण, उद्धव और कुबेर के विग्रह भी स्थापित हैं। भगवान के दायीं ओर श्रीराम, माता सीता, हनुमानजी व गरुड़ महाराज और बायीं तरफ मां चंडिका (काली) विराजमान हैं। मान्यता है कि भगवान नृसिंह के बायें हाथ की कलाई निरंतर कमजोर हो रही है। जिस दिन कलाई टूटकर जमीन पर गिर जाएगी, उस दिन नर-नारायण (जय-विजय) पर्वत के आपस में मिलने से बदरीनाथ की राह सदा के लिए अवरुद्ध हो जाएगी। तब भगवान बदरी नारायण भविष्य बदरी में दर्शन देंगे। बदरीनाथ के कपाट बंद होने पर शंकराचार्य की गद्दी नृसिंह मंदिर में ही स्थापित होती है। कपाट खुलने से पूर्व हर साल मंदिर में एक विशेष अनुष्ठान संपन्न होता है।

बदरीनाथ और आसपास के दर्शनीय स्थल
-------------------------------
---------------


अलकनंदा के तट पर तप्त-कुंड, ब्रह्म कपाल, सर्प का जोड़ा, शेषनाग की छाप वाला शिलाखंड 'शेषनेत्रÓ, चरणपादुका, बर्फ से ढका नीलकंठ शिखर, माता मूर्ति मंदिर, देश का अंतिम गांव माणा, वेदव्यास गुफा, गणेश गुफा, भीम पुल, अष्ट वसुओं की तपोस्थली वसुधारा, लक्ष्मी वन, सतोपंथ (स्वर्गारोहिणी), अलकनंदा नदी का उद्गम एवं कुबेर का निवास अलकापुरी, सरस्वती नदी, बामणी गांव में भगवान विष्णु की जंघा से उत्पन्न उर्वशी का मंदिर। विशेषकर बदरीनाथ धाम में नारायण पर्वत की चोटी को निहारो तो लगता है कि मंदिर के ऊपर पर्वत की चोटी शेषनाग के रूप में अवस्थित है। शेषनाग के प्राकृतिक फन स्पष्ट देखे जा सकते हैं।

Saturday, 18 July 2020

Mussoorie is a beautiful queen of mountains

Mussoorie is a beautiful queen of mountains
--------------------------------------------------------
Dinesh Kukreti
If there is relief from scorching heat in the plains, then come to Mussoorie.  The fickle air that touches the body on the surfy road amidst oaks, burans and pine trees making waves from the clouds makes the mind satisfied.  The scene is as if a painter had painted the paintbrush with the best painting of his life.  It is not that Mussoorie is suitable only for the villagers, its color is unique even in the winter.
The history of Rani Mussoorie of the mountains situated at an altitude of 6600 feet above sea level in the Shivalik range of the Himalayan ranges is not very old.  In the year 1825, Captain Young, an English officer, searched for this place.  Jayprakash Bhardwaj, a history expert of Mussoorie, says that Captain Young liked the climate here and he built a bungalow here.  It is said that the plant of Mansoor was in abundance, hence the name Mussoorie.  After this, the first sanatorium was formed in Mussoorie in the year 1827, today this area is known as Landour Cantt.  A few years later Sir George Everest, the first Surveyor General of India, also made Mussoorie his home.  The highest peak in the world is Mount Everest after him.
Doon Taj Mussoorie
---------------------
The geographical location of Mussoorie is such that this city looks like the crown of Dehradun.  The peaks of the Himalayas in the northeast and the bird's eye view of the Doon Valley in the south creates a magical attraction.

Dalai Lama came in 1959
--------------------------
The Tibetan religious leader Dalai Lama first came to Mussoorie in 1959 after being deported from China-occupied Tibet.  It was here that the first exile government of Tibet was formed.  He later shifted to Meklodganj near Dharamshala in Himachal Pradesh.
Road freight
------------
Every building in this city, established by the British, has a British mark on it.  For the visit of British officers, the entry of Indians was at that time on Mall Road.  Historian Bhardwaj says that Pandit Moti Lal Nehru, a freedom fighter fighter and father of the first Prime Minister Jawaharlal Nehru, often visited Mussoorie.  He traveled here on Malrod breaking the ban on entry to Indians.  Apart from this, Pandit Nehru, Sardar Vallabhbhai Patel and former Prime Minister Indira Gandhi were also very fond of the nature of Mussoorie.
Gun hill
----------
Came to Mussoorie and did not see Gun Hill.  This place situated on the peak shows the snow-capped peaks of Himalayas Bandarpunch, Srikanta, Pithwara and Gangotri Himalayas.  The bird's eye view of Mussoorie and Doon is also its special attraction.  Actually, during the British period, a cannon was fired on this peak.  People used to match their watch with the sound of the shell being fired at 12 noon.  Hence the peak was named Gun Hill.  The adventure of the ropeway can also be taken to reach here.  The four hundred meter long ropeway takes about 20 minutes to reach the peak.  While climbing this peak, you can also enjoy trekking.  Baggage rental is available for tracking.

Lal Bahadur Shastri Academy
-------------------------------
This academy, created to train probationers selected in the Indian Administrative Services, is special in itself.  Although tourists cannot enter here, it is the pride of Mussoorie.
Historical school
--------------------
The school built in the British era is one of the major attractions of Mussoorie.  The famous building of St George's School, built in Roman Catholic style, attracts tourists.  It was founded in the year 1853.  Also special is the Woodstock established in 1850.  It was founded by a group of British officers.
Company Garden
-------------------
In the year 1842, famous scientist Dr. H. Fakanar established a garden in Mussoorie.  Planting trees of different species in the garden.  It was then named Company Garden after the East India Company.  It is now known as Municipal Garden or Botanical Garden.
Camel's back road
--------------------
The three-kilometer long road is from Kulri Bazar to Library Bazar.  It is my own pleasure to walk on this road.  From here one can have a beautiful view of the sunset in the Himalayas.  From afar, this area looks like a camel's hump.
Campty and kiln fall
----------------------
The waterfall on Yamunotri Hive, 15 km from Mussoorie, is known as Campti Fall.  Bathing in the foothills of a waterfall surrounded by high mountains from all around is a refreshing feeling.  It is said that British officials often used to come here for a T-party on holiday.  Similarly, Bhatta Fall, a waterfall on the route to Dehradun, nine kilometers from Mussoorie, also attracts tourists a lot.
Glogi Power House
--------------------
It is one of the oldest power projects in North India.  The foundation stone of the project was laid in October 1907 and its construction took five years.  Electricity supply was started in December 1912.  Musari is one of the few cities in the country that were lighted for the first time at that time.  Even today this power house is producing 5.4 million units of electricity.
Food and drink
-----------------
Sachin likes omelets made of four shops
------------------------------------------
Although North and South Indian cuisine is easily available in Mussoorie, but there is something more about Char Shop in Landour Cantt.  Sachin Tendulkar, who is said to be the God of cricket, does not forget to eat omelets made of four shops whenever he comes to Mussoorie.  Why Sachin, Bollywood star Arshad Warsi loves tea here, while late actor Tom Alter also loved snacks here.  The four shop owners are brothers Anil Prakash and Vipin Prakash.  He says that the tourists visiting here like his shop's parathas, maggi, dal pakoda, bun omelette and pizza.
Taste of corn on Mall Road
------------------------------
If you came to Mussoorie and did not taste the corn, then what is the fun of traveling.  You will find roasted and boiled corn on the Mall Road from place to place and tourists also enjoy them.

Mussoorie in the eyes of Ruskin
------------------------------
Mussoorie has also been the workplace for writers and artists.  Famous actor the late Tom Alter started the theater in school days from here, and Mussoorie lives in the world of world famous litterateur Ruskin Bond.  Ruskin says, "The natural view and wonderful peace here inspires the creation of literature."  Although the population has increased a lot today, but Mussoorie is Mussoorie.  I am proud that I am a citizen of Mussoorie.

Relax moments in Dhanaulti
---------------------------
If you want to spend some time away from the noise, then Dhanaulti is a better option for you.  Dhanaulti is surrounded by a dense forest of deodar just 30 km from Mussoorie.  The view of snow-clad peaks from here is enchanting to the mind.  Here, guest house of Garhwal Mandal Vikas Nigam, guest house of Forest Department and Bambu Huts and hotel facilities.  It is not crowded like Mussoorie.
Kanatal camp site
------------------
If you are fond of camping, then Kanatal, 45 km from Mussoorie, is waiting for you.  Spending a few days in cottages, gardens and huts under the shade of cedar trees is nothing short of a divine feeling.  Close to beautiful weather and nature, what else is needed to spend the holidays.  What other place would be better for camping.


Surakanda Devi
-----------------
Siddhpeeth Surkunda Devi temple is about 33 kilometers from Mussoorie and Dhanaulti on Mussoorie-Tehri road.  Situated at an altitude of ten thousand feet above sea level, this temple situated at an altitude of ten thousand feet above sea level gives a panoramic view of the Himalayas.


Chamba
---------
Chamba town located in Tehri district, just 56 km from Mussoorie, is famous for its natural beauty.  Traveling on the serpentine road passing through a fruit orchard is also thrilling as well as thrilling.  The view of the Himalayas emerging from the backdrop of the gardens fascinates anyone.
Lakhmandal
------------
Lakhmandal is a mythological site located 75 km from Mussoorie passing through Campfire.  It is believed that this is the place where the Kauravas tried to burn the Pandavas in the Lakshagraha.  The sculptures unearthed in the excavation are also proof of historical importance here.
Bollywood also likes Mussoorie
--------------------------------
Mussoorie has been Bollywood's choice for shooting right from the beginning.  In the nineties, Anil Sharma-directed film 'Farishte', a song 'Tere Bin Jag Lagte Haina Sona', was shot in the beautiful plains of Kemptyfall.  Actress Sridevi and actor Vinod Khanna came here to shoot this song of the film 'Farishte'.  Then actress Sridevi had praised Mussoorie a lot.  Talking about the last few years, once again Bollywood has started moving towards Uttarakhand.  Most of the shooting is taking place in the beautiful locations of Dehradun and Mussoorie.  In just the last two years, actor Ajay Devgan chose Mussoorie to shoot for the film 'Shivoy'.  After this, some scenes of Anil Sharma's film Genius were also shot in Mussoorie.  Most of the shooting of the film 'Atomic' has been done in Rajasthan, but actor John Abraham's house was shot in Mussoorie.  For a long time John Abraham stayed in Mussoorie for the shoot.  At the same time, after shooting for Dharma Productions' super hit series' Student of the Year ', its second part' Student of the Year -2 'was also shot in the Mussoorie and Dehradun litigants.  The set of actor Tiger Shroff's house was built at Bhatta Fal, near Mussoorie.  The film was shot for 20 days in different locations in Mussoorie itself.  The film 'Batti Gul, Meter Chalu' was also shot in Mussoorie.  Actor Shahid Kapoor and actress Shraddha Kapoor also arrived here for the shoot.  Most of the shooting of the film took place at Mall Road, Bhatta Fall, Gun Hill, Company Garden, Sister Bazaar, Showers Water, Landaura, Char Shop etc.

How to reach
--------------
Nearest Airport Jolligrant - 60 km
Nearest railway station Dehradun - 35 km
Mussoorie can be reached by taxi and bus from Dehradun.

Thursday, 16 July 2020

रामायण का नंदकानन फूलों की घाटी


रामायण का नंदकानन फूलों की घाटी
-------------------------------------------

दिनेश कुकरेती
प्रकृति का सौंदर्य देखना हो, तो फूलों की घाटी चले आइए। उत्तराखंड के सीमांत चमोली जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्र में समुद्रतल से 3962 मीटर की ऊंचाई पर स्थित 87.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैली यह घाटी पर्यटकों के लिए कुदरत का अनुपम उपहार है। यह वही घाटी है, जिसका जिक्र रामायण और महाभारत में नंदकानन के नाम से हुआ है।
इस घाटी का पता सबसे पहले वर्ष 1931 में ब्रिटिश पर्वतारोही फ्रैंक एस. स्मिथ और उनके साथी आरएल होल्डसवर्थ ने लगाया। इसकी बेइंतहां खूबसूरती से प्रभावित होकर स्मिथ 1937 में दोबारा घाटी में आए और 1938 में 'वैली ऑफ फ्लॉवर्सÓ नाम से एक किताब प्रकाशित करवाई। वर्ष 1982 में फूलों की घाटी को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया। हिमाच्छादित पर्वतों से घिरी यह घाटी हर साल बर्फ पिघलने के बाद खुद-बखुद बेशुमार फूलों से भर जाती है। यहां आकर ऐसा प्रतीत होता है, मानो कुदरत ने पहाड़ों के बीच फूलों का थाल सजा लिया हो। अगस्त से सितंबर के बीच तो घाटी की आभा देखते ही बनती है। प्राकृतिक रूप से समृद्ध यह घाटी लुप्तप्राय जानवरों काला भालू, हिम तेंदुआ, भूरा भालू, कस्तूरी मृग, रंग-बिरंगी तितलियों और नीली भेड़ का प्राकृतिक वास भी है।

यूनेस्को की धरोहर
---------------------

उत्तराखंड हिमालय में स्थित नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान और फूलों की घाटी सम्मिलित रूप से विश्व धरोहर स्थल घोषित हैं। फूलों की घाटी को वर्ष 2005 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर का दर्जा प्रदान किया।
हर 15 दिन में रंग बदलती है घाटी
-------------------------------------

फूलों की घाटी में जुलाई से अक्टूबर के मध्य 500 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं। खास बात यह है कि हर 15 दिन में अलग-अलग प्रजाति के रंग-बिरंगे फूल खिलने से घाटी का रंग भी बदल जाता है। यह ऐसा सम्मोहन है, जिसमें हर कोई कैद होना चाहता है।

छंट गए आपदा के बादल
----------------------------

आपदा के दौरान वर्ष 2013 में फूलों की घाटी जाने का रास्ता पूरी तरह आपदा की भेंट चढ़ चुका था। घांघरिया से फूलों की घाटी तक तीन किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग में दो पुल भी बह गए थे। वर्ष 2014 में हालांकि रास्ते का निर्माण पूरा हो गया था, लेकिन फूलों की घाटी के लिए एक माह के लिए ही पर्यटकों के लिए खोली गई। वर्ष 2015 में भी 4500 देशी-विदेशी पर्यटक ही घाटी के दीदार को पहुंचे, लेकिन इस बार घाटी में रिकॉर्ड पर्यटक पहुंच रहे हैं।


प्लास्टिक ले जाना प्रतिबंधित
----------------------------------
फूलों की घाटी में प्लास्टिक ले जाना प्रतिबंधित है। खाने की सामग्री के साथ जाने वाला कचरा भी पर्यटकों को वापस अपने साथ घांघरिया लाना होता है। ऐसा न करने पर कड़े जुर्माने का प्रावधान है। घाटी में रुकने की कोई सुविधा नहीं है, इसलिए पर्यटकों को दिन ढलने से पूर्व घांघरिया वापस लौटना होता है।


एंट्री शुल्क
------------

फूलों की घाटी में एंट्री के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए एंट्री फीस 150 रुपये है, जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए यह फीस 650 रुपये है। अगर आपके साथ बच्चे हैं और उनकी उम्र पांच साल से कम है, तो कोई एंट्री फीस नहीं है।
ऐसे पहुंचें
------------

फूलों की घाटी पहुंचने के लिए चमोली जिले का अंतिम बस अड्डा गोविंदघाट तीर्थनगरी ऋषिकेश से 275 किलोमीटर की दूरी पर है, जो कि जोशीमठ- बदरीनाथ के मध्य पड़ता है। ऋषिकेश तक रेल से भी पहुंचा जा सकता है, जबकि निकटतम हवाई अड्डा ऋषिकेश के पास जॉलीग्रांट (देहरादून) में है। गोविंदघाट से फूलों की घाटी के प्रवेश स्थल घांघरिया की दूरी 13 किलोमीटर है। जहां से पर्यटक तीन किलोमीटर लंबी व आधा किलोमीटर चौड़ी फूलों की घाटी का दीदार कर सकते हैं। जोशीमठ से गोविंदघाट की दूरी 19 किलोमीटर है।





पहाड़ों की मनमोहक रानी है मसूरी




पहाड़ों की मनमोहक रानी है मसूरी
------------------------------------------
दिनेश कुकरेती
मैदानों में झुलसाने वाली गर्मी से राहत पानी है तो चले आइए मसूरी। बादलों से अठखेलियां करते बांज, बुरांस और चीड़ के वृक्षों के बीच सर्पीली सड़क पर तन को छूती चंचल हवा मन को तृप्ति देती है। दृश्य ऐसे मानो किसी चित्रकार ने तूलिका से रंग भर अपनी जिंदगी की सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग की रचना की हो। ऐसा नहीं कि मसूरी सिर्फ गॢमयों के लिए मुफीद है, सॢदयों में भी इसका रंग अनूठा होता है।

हिमालय पर्वतमाला की शिवालिक श्रेणी में समुद्रतल से 6600 फीट की ऊंचाई पर बसी पहाड़ों की रानी मसूरी का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। वर्ष 1825 में एक अंग्रेज अधिकारी कैप्टन यंग ने इस स्थान की तलाश की। मसूरी के इतिहास के जानकार जयप्रकाश भारद्वाज बताते हैं कि कैप्टन यंग को यहां की आबोहवा इंग्लैंड जैसी लगी और उन्होंने यहां एक बंगले का निर्माण कराया। कहते हैं यहां मन्सूर का पौधा बहुतायत में होता था, इसलिए नाम पड़ा मसूरी। इसके बाद वर्ष 1827 में मसूरी में पहला सेनोटेरियम बना, आज यह इलाका लंढौर कैंट के नाम से जाना जाता है। कुछ साल बाद भारत के पहले सर्वेयर जनरल सर जार्ज एवरेस्ट ने भी मसूरी को अपना घर बनाया। इन्हीं के नाम पर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट है।
दून का ताज मसूरी
------------
मसूरी की भौगोलिक स्थिति कुछ ऐसी है कि यह नगर देहरादून का ताज जैसा प्रतीत होता है। उत्तर पूर्व में हिमालय के शिखर तो दक्षिण में दून घाटी के विहंगम नजारा एक जादुई आकर्षण उत्पन्न करता है।
1959 में आए थे दलाई लामा
-------------------
चीन अधिकृत तिब्बत से निर्वासित होने के बाद वर्ष 1959 में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा पहले पहल मसूरी ही आए थे। यहीं तिब्बत की पहली निर्वासित सरकार बनी थी। बाद में वे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के पास मेक्लोडगंज स्थानांतरित हो गए।

माल रोड
----------
अंग्रेजों द्वारा बसाई गई इस नगरी में हर इमारत पर ब्रिटिश छाप नजर आती है। अंग्रेज अफसरों के सैर के लिए निॢमत माल रोड पर उस जमाने पर भारतीयों का प्रवेश वॢजत था। इतिहासकार  भारद्वाज बताते हैं कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के पिता पं.मोती लाल नेहरू अक्सर मसूरी आते थे। उन्होंने मालरोड पर भारतीयों को प्रवेश पर प्रतिबंध को तोड़ यहां सैर की। इसके अलावा पंडित नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी मसूरी की नैसॢगक छटा खूब भाती थीं।

गन हिल
----------
मसूरी आए और गन हिल नहीं देखा तो क्या देखा। चोटी पर स्थित इस स्थान से हिमालय की बंदरपूंछ, श्रीकांता, पिठवाड़ा और गंगोत्री हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां नजर आती हैं। मसूरी और दून का विहंगम दृश्य भी इसका खास आकर्षण है। दरअसल ब्रिटिश काल में इस चोटी पर एक तोप से गोला दागा जाता था। दोपहर ठीक 12 बजे दागे जाने वाले गोले की आवाज से लोग अपनी घड़ी का मिलान करते थे। इस लिए चोटी का नाम पड़ा गन हिल। यहां तक पहुंचने के लिए रोपवे का रोमांच भी लिया जा सकता है। चार सौ मीटर लंबे रोपवे से चोटी तक पहुंचने करीब 20 मिनट लगते हैं। इस चोटी पर चढ़ते हुए आप ट्रैकिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं। ट्रैकिंग के लिए सामान किराये पर उपलब्ध है।

लाल बहादुर शास्त्री अकादमी
-------------------------------
भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में चुने गए प्रोबेशनर्स को प्रशिक्षण देने के लिए बनी यह अकादमी अपने आप में खास है। हालांकि पर्यटकों यहां प्रवेश नहीं कर सकते, लेकिन यह मसूरी की शान है।

ऐतिहासिक स्कूल
--------------------
ब्रिटिश काल में बने स्कूल मसूरी के प्रमुख आकर्षण में से एक है। रोमन कैथोलिक शैली में बनी सेंट जॉर्ज स्कूल की मशहूर इमारत पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर खींच लेती है। इसकी स्थापना वर्ष 1853 में की गई थी। इसके अलावा 1850 में स्थापित वुडस्टॉक भी खास है। इसकी स्थापना अंग्रेज अफसरों की पनयिों के एक समूह ने की थी।
कंपनी गार्डन
--------
वर्ष 1842 में प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ.एच फाकनार ने मसूरी में एक बगीचे की स्थापना की। बगीचे में विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधे लगाए। तब ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम पर इसका नाम रखा गया कंपनी गार्डन। अब इसे म्यूनिसिपल गार्डन या बॉटनिकल गार्डन के नाम से जाना जाता है।
कैमल बैक रोड
-----------
तीन किलोमीटर लंबी यह रोड कुलरी बाजार से लाइब्रेरी बाजार तक है। इस सड़क पर पैदल चलने का अपना ही आनंद है। यहां से हिमालय में सूर्यास्त का मनोहारी दृश्य दिखाई देता है। दूर से यह इलाका ऊंट के कूबड़ जैसा नजर आता है।
कैम्पटी और भट्टा फाल
----------------
मसूरी से 15 किलोमीटर दूर यमुनोत्री हाईव पर पडऩे वाला जलप्रपात कैम्पटी फाल के नाम से जाना जाता है। चारों ओर से ऊंचे पहाड़ों से घिरे झरने की तलहटी में स्नान तरोताजा करने वाला अहसास है। बताते हैं कि अंग्रेज अधिकारी अक्सर छुट्टी के दिन यहा टी-पार्टी के लिए आते थे। इसी तरह मसूरी से नौ किलोमीटर दूर देहरादून पर मार्ग पर पडऩे वाला झरना भट्टा फाल भी पर्यटकों को खूब लुभाता है।
ग्लोगी पावर हाउस
------------
यह उत्तर भारत के सबसे पुराने पावर प्रोजक्ट में से एक है। अक्टूबर 1907 में इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी गई और इसके निर्माण में पांच वर्ष का समय लगा। दिसंबर 1912 में इससे बिजली आपूॢत शुरू की गई। मूसरी देश के उन गिने-चुने शहरों में शामिल है, जो उस वक्त पहली बार बिजली से रोशन हुए। आज भी यह पावर हाउस 5.4 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर रहा है।
खानपान
-----
सचिन को पसंद हैं चार दुकान का बन आमलेट
--------------------
यूं तो मसूरी में उत्तर और दक्षिण भारतीय व्यंजन आसानी से उपलब्ध हैं, लेकिन लंढौर कैंट स्थित चार दुकान की बात ही कुछ और है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जब भी मसूरी आते हैं, चार दुकान का बन आमलेट खाना नहीं भूलते। सचिन ही क्यों, बालीवुड सितारे अरशद वारसी को यहां की चाय भाती है तो दिवंगत अभिनेता टॉम आल्टर को भी यहां के स्नैक्स पसंद थे। चार दुकान के मालिक अनिल प्रकाश व विपिन प्रकाश भाई हैं। वे बताते हैं कि यहां पर आने वाले पर्यटकों को उनकी दुकान के परांठे, मैगी, दाल पकोड़ा, बन आमलेट और पिज्जा खासे पसंद हैं।
माल रोड पर भुट्टों का स्वाद
------------------------------
यदि आप मसूरी आए और भुट्टे का स्वाद नहीं लिया तो फिर यात्रा का क्या मजा। माल रोड पर स्थान-स्थान पर आपको भुने और उबले भुट्टे मिल जाएंगे और पर्यटक इनका खूब लुत्फ भी लेते हैं।


रस्किन की नजर में मसूरी
------------------------------
मसूरी लेखक और कलाकारों की भी कर्मभूमि रही है। प्रसिद्ध अभिनेता दिवंगत टॉम आल्टर ने यहीं से स्कूली दिनों में थियेटर की शुरुआत की थी तो विश्व प्रसिद्ध साहित्यकार रस्किन बांड के रचना संसार में मसूरी ही बसता है। रस्किन कहते हैं 'यहां के कुदरती नजारे और अद्भुत शांति साहित्य सृजन के लिए प्रेरित करती है। हालांकि आज यहां की जनसंख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो चुकी है, लेकिन मसूरी तो मसूरी है। मुझे गर्व है कि मैं मसूरी का नागरिक हूं।Ó
धनोल्टी में बिताइए सुकून के पल
---------------------
यदि शोर शराबे से दूर कुछ वक्त गुजारना हो तो धनोल्टी आपके लिए बेहतर विकल्प है। मसूरी से महज 30 किलोमीटर दूर देवदार के घने वन से घिरा है धनोल्टी। यहां से हिमाच्छादित चोटियों का दृश्य मन को मोहने वाला है। यहां पर गढ़वाल मंडल विकास निगम का गेस्ट हाउस, वन विभाग का गेस्ट हाउस के अलावा बंबू हट्
स और होटल की सुविधा है। मसूरी की तरह भीड़भाड़ भी नहीं है।

काणाताल की कैंप साइट
----------------
यदि आप कैंपिंग के शौकीन है तो मसूरी से 45 किलोमीटर दूर काणाताल आपका इंतजार कर रहा है। देवदार के वृक्षों की छांव में कॉटेज, रिर्जाट और हट में कुछ दिन गुजारना दिव्य एहसास से कम नहीं। सुहावना मौसम और प्रकृति की नजदीकी, छुट्टियां बिताने के लिए और क्या चाहिए। कैंपिंग के लिए इससे बेहतर और कौन सी जगह होगी।

सुरकंडा देवी
--------
मसूरी-टिहरी रोड पर मसूरी से लगभग 33 और धनोल्टी से और किलोमीटर की दूरी पर है सिद्धपीठ सुरकुंडा देवी का मंदिर। समुद्रतल से दस हजार फीट की ऊंर्चा पर स्थित यह मंदिर समुद्र तल से दस हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित इस स्थान से हिमालय का विहंगम दृश्य दिखाई देता है।
चंबा
----
मसूरी से महज 56 किलोमीटर दूर टिहरी जिले में स्थित चंबा कस्बा अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है। फलों के बागान से गुजरती सर्पीली सड़क पर यात्रा सुकून देने के साथ ही रोमांच से भी भरपूर है। बागानों की पृष्ठभूमि से उभरता हिमालय का दृश्य किसी का भी मन मोह लेता है।

लाखामंडल
--------
मसूरी से कैम्पटीफॉल से गुजरते हएु 75 किलोमीटर दूर स्थित लाखामंडल एक पौराणिक स्थल है। मान्यता है कि यही वह स्थान है, जहां कौरवों ने पांडवों को लाक्षागृह में जलाने का प्रयास किया था।  खुदाई में निकली मूर्तियां यहां के ऐतिहासिक महत्व का प्रमाण भी हैं।
बॉलीवुड की भी पसंद मसूरी
-------------------
मसूरी शुरुआत से ही शूटिंग के लिए बॉलीवुड की पसंद रहा है। नब्बे के दशक में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'फरिश्तेÓ के एक गाने 'तेरे बिन जग लगता है सूनाÓ की शूटिंग कैम्प्टीफॉल की सुंदर वादियों में हुई थी। फिल्म 'फरिश्तेÓ के इस गाने की शूटिंग के लिए अभिनेत्री श्रीदेवी और अभिनेता विनोद खन्ना यहां आए थे। तब अभिनेत्री श्रीदेवी ने मसूरी की काफी तारीफ की थी। पिछले कुछ सालों की बात करें तो एक बार फिर बॉलीवुड ने उत्तराखंड का रुख करना शुरू कर दिया है। इसमें अधिकतर शूटिंग देहरादून और मसूरी की खूबसूरत लोकेशन में हो रही है। अभी पिछले दो सालों में ही अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म 'शिवॉयÓ की शूटिंग के लिए मसूरी को चुना। इसके बाद अनिल शर्मा की फिल्म 'जीनियसÓ के कुछ दृश्य भी मसूरी में फिल्माए गए। फिल्म 'परमाणुÓ की अधिकांश शूटिंग तो राजस्थान में हुई है, लेकिन अभिनेता जॉन अब्राहम के घर की शूटिंग मसूरी में की गई। काफी दिनों तक जॉन अब्राहम शूटिंग के लिए मसूरी में ही रहे। वहीं धर्मा प्रोडेक्शन की सुपर हिट सीरीज 'स्टूडेंट ऑफ द इयरÓ की शूटिंग के बाद ही उसका दूसरा पार्ट 'स्टूडेंट ऑफ द इयर-2Ó की शूटिंग भी मसूरी और देहरादून की वादियों में की गई। मसूरी के पास ही स्थित भट्टा फाल में अभिनेता टाइगर श्राफ के घर का सेट बनाया गया था। मसूरी की ही अलग-अलग लोकेशन में करीब 20 दिन फिल्म की शूटिंग हुई। फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालूÓ की शूटिंग मसूरी में भी हुई। अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी शूटिंग के लिए यहां पहुंचे थे। फिल्म की अधिकांश शूटिंग माल रोड, भट्टा फॉल, गन हिल, कंपनी गार्डन, सिस्टर बाजार, झड़ी पानी, लंढौरा, चार दुकान आदि लोकेशन पर हुई।
कैसे पहुंचे
------------
निकटतम हवाई अड्डा जौलीग्रांट-60 किमी
निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून-35 किमी
देहरादून से टैक्सी और बस से मसूरी पहुंचा जा सकता है।