Monday, 24 August 2020

God of justice char bhai mahasu

Let go!  Four brothers, the God of Justice, introduce you to Mahasu.  Mahasu Devta belongs to Jaunsar Bawar, a tribal area in Dehradun district, whose main temple is in Hanol.  This temple of mixed architectural style is believed to have been constructed in the 9th century.  It is said that the Pandavas also spent some time with Mata Kunti at this place.  Come!  Let's go, Hanol.


God of justice char bhai mahasu

-----------------------------------------

Dinesh Kukreti

There are many stories related to folk deities in Uttarakhand.  The most interesting of these is the story of the folk god Mahasu.  Mahasu, who is revered as the god of justice, belongs to Jaunsar-Bawar, a tribal area in Dehradun district.  Their main temple is located in the village of Hanol near Chakrata on the eastern bank of the River Tons, which falls on the Tuni-Mori motorway.  The origin of the word Hanol is believed to be the name of Huna Bhat, a Brahmin here.  Earlier this place was known as Chakarpur.  In Dwapar Yuga, the Pandavas came out of Lakshagriha (house of lac) safely to this place.  This temple of mixed architectural style, built at an altitude of 1250 meters above sea level, is considered to be of the ninth century.  However, the record of ASI (Archaeological Survey Department) mentions that the temple was built in the 11th and 12th centuries.  Presently, ASI is also patronizing it.  During the excavation, ASI has found ancient statues of more than two dozen deities including Shiva-Shakti, Shivalinga, Durga, Vishnu-Lakshmi, Surya, Kubera here.  These are preserved in the Hanol Museum.

Connection to Rashtrapati Bhavan

------------------------------------------

The entry of devotees into the sanctum sanctorum of the temple is prohibited.  Only the priest of the temple can enter there.  A stream of water also erupts in the sanctum sanctorum, but no one knows where its source is and where it drains.  This water is offered as a Prasad to the devotees.  Apart from this, a divine light is always burning in the sanctum sanctorum.  The special thing is that Mahasu Devta also has a direct connection to Rashtrapati Bhavan.  Salt is sent here every year on behalf of Rashtrapati Bhavan.

 

Temple built from deficit stone

--------------------------------------

It is popularly believed that the Pandavas built the Hanol Temple with the help of Dev Shilpi Vishwakarma by transporting stones from the Ghata Pahar (Shivalik mountain range).  The 32 corners of this non-mortar masonry temple rest from the foundation to the dome on one of the cut stones.  At the top of the sanctum sanctorum of the temple is installed a huge stone brought from the Bhima Chhatri i.e. Bhimsen's Ghat mountain.  The unmatched carving adds to the grandeur of the temple.

Four brothers as Lord Shiva

---------------------------------

Mahasu is not actually a deity, but the collective name of the four deities.  In the local language, the word Mahasu is a corruption of 'Mahashiva'.  The names of the four Mahasu brothers are Basik Mahasu, Pabasik Mahasu, Buthia Mahasu (Botha Mahasu) and Chalda Mahasu, which are considered as the form of Lord Shiva.  Basik Mahasu is the biggest among them, while Bautha Mahasu, Pabasik Mahasu and Chalada Mahasu are second, third and fourth.  The temple of Botha Mahasu is in Hanol, the temple of Basik Mahasu is in Mandrath and the temple of Pabasik Mahasu is in Thadiyar and Devati-Devon of Bangan region.  Whereas, Chalda Mahasu is always on stay in Jaunsar-Bawar, Bangan, Fatah-Parvat and Himachal region.  Their palanquins are taken by the regional people on regular intervals from one place to another for worship.  Due to the stay of the deity, the philosophy of Chalda Mahasu is destined after decades in many letters.  In some areas, generations pass in the desire of seeing the deity.  The Mahasu deity is worshiped as the presiding deity (clan deity) in Uttarkashi of Uttarkashi, the entire Jaunsar-Bawar region, the Rwai pargana as well as Himachal Pradesh's Sirmaur, Solan, Shimla, Bishahar and Jubbal.  In these areas, Mahasu Devta is recognized as the god of justice and the temple as court.

 

Three ways from dehradun 

---------------------------------

There are three roadways from Dehradun to reach the temple of Mahasu Devta.  The first 188 km long route goes through Dehradun, Vikasnagar, Chakrata and Tuni to Hanol.  The second reaches Hanol via Dehradun, Mussoorie, Nainbag, Purola and Mori, which is 175 km in length.  Whereas, the third 178 km long route is from Dehradun to Vikanagar, Chibarau Dam, Quanu, Minas, Hatal and Tuni to Hanol.

 

Small shells, heavy weight

--------------------------------

In the premises of Mahasu temple Hanol, two lead shells are present, which make the power of Pandu's son Bhima realize.  It is believed that Bhima used these balls as marbles (gitiya).  In spite of being small in size, even the biggest forcemen are able to sweat.  The weight of one of these pills is six mana (240 kg) and the other nine mana (360 kg).


The main temple of the four Mahasu in Hanol

-------------------------------------------------------

The temple at Hanol is the main temple of the four Mahasu brothers.  This temple mainly worships Buthia Mahasu (Botha Mahasu).  Basik Mahasu is worshiped at a place called Mandrath.  Phabasik Mahasu is worshiped in Thadiyar (Uttarkashi) village located in the Bangan area on the right bank of the Tons River.  Thadiyar is about three km from Hanol.  The youngest brother Chalada Mahasu is a touring deity, who travels in Uttarkashi for 12 years and Dehradun district for 12 years.  They are worshiped at different places for a year, among which Haja, Bishoi, Koti Kanasar, Mashak, Udpalta, Mauna etc. are the main places of worship.  In the Hanol temple, the main abode of Mahasu is performed in the morning and evening.

 

Chalda Mahasu is famous for traveling

-----------------------------------------------

The people of village Ninus, Puttad and Chatra are priests in the Hanol temple of Buthia Mahasu.  Whereas, the people of village Ninus, Baghi and Mandrath are worshiped in the Basik Mahasu temple at Mandrath.  The priests of each village in both temples worship for a month in a sequence.  Only the priests of the village of Daglu are worshiped in the temple of Pabasik Mahasu at Thadiyar.  Whereas, the priests of the village of Ninus, Puttad, Chatra and Mandrath go along with the Dev-doli for the worship of the Yatraparaya Chalada Mahasu.

 

Four heroes of Mahasu

----------------------------

The four Mahasu also have four heroes.  These include Kafla Veer (Basik Mahasu), Gudaru Veer (Pabasik Mahasu), Kailu Veer (Buthia Mahasu) and Serakudiya Veer (Chalda Mahasu).  Four small mythological temples are located in Jaunsar-Bawar.

 

Different from other temples

-----------------------------------

The chhatra of the sanctum sanctorum of the main temple is made of Nagar style.  The pavilion and the main pavilion were built later in the temple.  The construction style of this temple makes it different and distinct from other temples of Uttarakhand.  It consists of ornate umbrellas made of wood and metal.

 

Four doors of the temple 

-----------------------------

There are four doors from the entrance of the Mahasu temple to the sanctum sanctorum.  On the roof of the entrance, the Navagraha Sun, Moon, Guru, Mercury, Venus, Saturn, Mars, Ketu and Rahu are made.  The artefacts of various gods and goddesses are garlanded at the first and second door.  At the second gate, the bazagis of the temple cooperate with the drum-drums.  Local people, devotees and tourists pay obeisance at the third gate.  Only the priest is allowed to enter the sanctum sanctorum from the last gate and that too at the time of worship.

Friday, 21 August 2020

न्याय के देवता चार भाई महासू

चलिए! आपका परिचय न्याय के देवता चार भाई महासू से कराते हैं। महासू देवता का संबंध देहरादून जिले के जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर से है, जिनका मुख्य मंदिर हनोल में पड़ता है। मिश्रित स्थापत्य शैली के इस मंदिर का निर्माण नवीं सदी में हुआ माना जाता है। कहते हैं कि पांडवों ने भी माता कुंती के साथ कुछ वक्त इसी स्थान पर गुजारा था। आइए! चलते हैं हनोल।



न्याय के देवता चार भाई महासू
---------------------
----------------
दिनेश कुकरेती
उत्तराखंड में लोक देवताओं से संबंधित अनेक कथाएं प्रचलित हैं। इनमें सबसे रोचक है लोक देवता महासू की कथा। न्याय के देवता के रूप में प्रतिष्ठित महासू देहरादून जिले के जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर से संबंध रखते हैं। इनका मुख्य मंदिर टोंस नदी के पूर्वी तट पर चकराता के पास हनोल गांव में स्थित है, जो कि त्यूणी-मोरी मोटर मार्ग पर पड़ता है। हनोल शब्द की उत्पत्ति यहां के एक ब्राह्मण हूणा भाट के नाम से मानी जाती है। इससे पहले यह जगह चकरपुर के रूप में जानी जाती थी। द्वापर युग में पांडव लाक्षागृह (लाख के घर) से सुरक्षित निकलकर इसी स्थान पर आए थे। समुद्रतल से 1250 मीटर की ऊंचाई पर बना मिश्रित स्थापत्य शैली का यह मंदिर नवीं सदी का माना जाता है। जबकि, एएसआइ (पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) के रिकार्ड में मंदिर का निर्माण 11वीं व 12वीं सदी का होने का जिक्र है। वर्तमान इसका संरक्षण भी में  एएसआइ ही कर रहा है। खुदाई के दौरान एएसआइ को यहां यहां शिव-शक्ति, शिवलिंग, दुर्गा, विष्णु-लक्ष्मी, सूर्य, कुबेर समेत दो दर्जन से अधिक देवी-देवताओं की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। इन्हें हनोल संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया है।


राष्ट्रपति भवन से कनेक्शन
----------------
--------------
मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का जाना निषेध है। वहां सिर्फ मंदिर का पुजारी ही प्रवेश कर सकता है। गर्भगृह में पानी की एक धारा भी फूटती है, लेकिन उसका स्रोत कहां है और कहां जल की निकासी होती है, इस बारे में कोई नहीं जानता। श्रद्धालुओं को यही जल प्रसाद के रूप में दिया जाता है। इसके अलावा गर्भगृह में एक दिव्य ज्योत भी सदैव जलती रहती है। खास बात यह है कि महासू देवता का राष्ट्रपति भवन से भी सीधा कनेक्शन है। राष्ट्रपति भवन की ओर से यहां हर साल भेंट स्वरूप नमक भेजा जाता है।


घाटा पत्थर से हुआ मंदिर का निर्माण
-------------------
-----------------------
लोक मान्यता है की पांडवों ने घाटा पहाड़ ( शिवालिक पर्वत शृंखला) से पत्थरों की ढुलाई कर देव शिल्पी विश्वकर्मा की मदद से हनोल मंदिर का निर्माण कराया था। बिना गारे की चिनाई वाले इस मंदिर के 32 कोने बुनियाद से लेकर गुंबद तक एक के ऊपर एक रखे कटे पत्थरों पर टिके हैं। मंदिर के गर्भगृह में सबसे ऊपर भीम छतरी यानी भीमसेन का घाटा पहाड़ से लाया गया एक विशालकाय पत्थर स्थापित किया गया है। बेजोड़ नक्काशी मंदिर की भव्यता में चार चांद लगाती है।


 


भगवान शिव के रूप चारों भाई
-------------
--------------------
महासू असल में एक देवता नहीं, बल्कि चार देवताओं का सामूहिक नाम है। स्थानीय भाषा में महासू शब्द 'महाशिवÓ का अपभ्रंश है। चारों महासू भाइयों के नाम बासिक महासू, पबासिक महासू, बूठिया महासू (बौठा महासू) और चालदा महासू हैं, जो कि भगवान शिव के ही रूप माने गए हैं। इनमें बासिक महासू सबसे बड़े हैं, जबकि बौठा महासू, पबासिक महासू व चालदा महासू दूसरे, तीसरे व चौथे नंबर के हैं। बौठा महासू का मंदिर हनोल में, बासिक महासू का मैंद्रथ में और पबासिक महासू का मंदिर बंगाण क्षेत्र के ठडियार व देवती-देववन में है। जबकि, चालदा महासू हमेशा जौनसार-बावर, बंगाण, फतह-पर्वत व हिमाचल क्षेत्र के प्रवास पर रहते हैं। इनकी पालकी को क्षेत्रीय लोग पूजा-अर्चना के लिए नियमित अंतराल पर एक जगह से दूसरी जगह प्रवास पर ले जाते हैं। देवता के प्रवास पर रहने से कई खतों में दशकों बाद चालदा महासू के दर्शन नसीब हो पाते हैं। कुछ इलाकों में तो देवता के दर्शनों की चाह में पीढिय़ां गुजर जाती हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, संपूर्ण जौनसार-बावर क्षेत्र, रंवाई परगना के साथ साथ हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, सोलन, शिमला, बिशैहर और जुब्बल तक महासू देवता को इष्ट देव (कुल देवता) के रूप में पूजा जाता है। इन क्षेत्रों में महासू देवता को न्याय के देवता और मंदिर को न्यायालय के रूप में मान्यता मिली हुई है।


देहरादून से तीन रास्ते
--------------
-----------
देहरादून से महासू देवता के मंदिर तक पहुंचने के लिए तीन सड़क मार्ग हैं। पहला 188 किमी लंबा मार्ग देहरादून, विकासनगर, चकराता व त्यूणी होते हुए हनोल तक जाता है। दूसरा देहरादून, मसूरी, नैनबाग, पुरोला व मोरी होते हुए हनोल पहुंचता है, जिसकी लंबाई 175 किमी है। जबकि, तीसरा 178 किमी लंबा मार्ग देहरादून से विकासनगर, छिबरौ डैम, क्वाणू, मिनस, हटाल व त्यूणी होते हुए हनोल तक है।


छोटे गोले, भारी वजन
---------------
---------
महासू मंदिर हनोल के परिसर में सीसे के दो गोले मौजूद हैं, जो पांडु पुत्र भीम की ताकत का अहसास कराते हैं। मान्यता है कि भीम इन गोलों को कंचे (गिटिया) के रूप में इस्तेमाल किया करते थे। आकार में छोटे होने के बावजूद इन्हें उठाने में बड़े से बड़े बलशालियों के भी पसीने छूट जाते हैं। इन गोलों में एक का वजन छह मण (240 किलो) और दूसरे का नौ मण (360 किलो) है।


हनोल में चारों महासू का मुख्य मंदिर
---------------------

हनोल स्थित मंदिर चारों महासू भाइयों का मुख्य मंदिर है। इस मंदिर में मुख्य रूप से बूठिया महासू (बौठा महासू) की पूजा होती है। मैंद्रथ नामक स्थान पर बासिक महासू और की पूजा होती है। टोंस नदी के दायें तट पर बंगाण क्षेत्र में स्थित ठडियार (उत्तरकाशी) गांव में पबासिक महासू पूजे जाते हैं। ठडियार हनोल से करीब तीन किमी दूर है। सबसे छोटे भाई चालदा महासू भ्रमणप्रिय देवता हैं, जो कि 12 वर्ष तक उत्तरकाशी और 12 वर्ष तक देहरादून जिले में भ्रमण करते हैं। इनकी एक-एक वर्ष तक अलग-अलग स्थानों पर पूजा होती है, जिनमें हाजा, बिशोई, कोटी कनासर, मशक, उदपाल्टा, मौना आदि पूजा स्थल प्रमुख हैं। महासू के मुख्य धाम हनोल मंदिर में सुबह-शाम नौबत बजती है और दीया-बत्ती की जाती है।

भ्रमणप्रिय हैं चालदा महासू
-----------------
--------------
बूठिया महासू के हनोल मंदिर में निनुस, पुट्टाड़ व चातरा गांव के लोग पुजारी हैं। जबकि, मैंद्रथ स्थित बासिक महासू मंदिर में निनुस, बागी व मैंद्रथ गांव के लोग पूजा करते हैं। दोनों मंदिरों में प्रत्येक गांव के पुजारी क्रम से एक-एक माह तक पूजा करते हैं। ठडियार स्थित पबासिक महासू के मंदिर में केवल डगलू गांव के पुजारी पूजा करते हैं। जबकि, भ्रमणप्रिय चालदा महासू की पूजा के लिए निनुस, पुट्टाड़, चातरा व मैंद्रथ गांव के पुजारी क्रमानुसार देव-डोली केसाथ-साथ चलते हैं।


महासू के चार वीर
--------------------

चारों महासू के चार वीर भी हैं। इनमें कफला वीर (बासिक महासू), गुडारु वीर (पबासिक महासू), कैलू वीर (बूठिया महासू) और सेड़कुडिय़ा वीर (चालदा महासू) शामिल हैं। चारों के जौनसार-बावर में चार छोटे-छोटे पौराणिक मंदिर स्थित हैं।


अन्य मंदिरों से भिन्न एवं विशिष्ट
---------------------
मुख्य मंदिर का गर्भगृह का छत्र नागर शैली का बना हुआ है। मंदिर में मंडप और मुख्य मंडप का निर्माण बाद में किया गया। इस मंदिर की निर्माण शैली इसे उत्तराखंड के अन्य मंदिरों से भिन्न एवं विशिष्ट बनाती है। यह लकड़ी और धातु से निर्मित अलंकृत छतरियों से युक्त है।


मंदिर के चार दरवाजे
-----------------------

महासू मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर गर्भगृह तक चार दरवाजे हैं। प्रवेश द्वार की छत पर नवग्रह सूर्य, चंद्रमा, गुरु, बुध, शुक्र, शनि, मंगल, केतु व राहू  की कलाकृति बनी हैं। पहले और दूसरे द्वार पर माला स्वरूप विभिन्न देवी-देवताओं की कलाकृतियां पिरोयी गई हैं। दूसरे द्वार पर मंदिर के बाजगी ढोल-नगाड़े के साथ पूजा-पाठ में सहयोग करते है। तीसरे द्वार पर स्थानीय लोग, श्रद्धालु व सैलानी मत्था टेकते हैं। अंतिम द्वार से गर्भगृह में सिर्फ पुजारी को ही जाने की छूट है और वह भी पूजा के समय।

Wednesday, 19 August 2020

छोलिया : उत्तराखंड का सबसे पुराना लोकनृत्य

 

छोलिया : उत्तराखंड का सबसे पुराना लोकनृत्य
-----------------------
-------------------------------
दिनेश कुकरेती
उत्तराखंड में यूं तो पारंपरिक लोकनृत्यों की एक लंबी फेहरिस्त है, लेकिन इनमें छोलिया या सरौं ऐसा नृत्य है, जिसकी शुरुआत सैकड़ों वर्ष पूर्व की मानी जाती है। इतिहासकारों के अनुसार मूलरूप में कुमाऊं अंचल का यह प्रसिद्ध नृत्य पीढिय़ों से उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान रहा है। छोलिया नृत्य की विशेषता यह है कि इसमें एक साथ शृंगार और वीर रस, दोनों के दर्शन हो जाते हैं। हालांकि, कुछ लोग इसे युद्ध में जीत के बाद किया जाने वाला नृत्य तो कुछ तलवार की नोकपर शादी करने वाले राजाओं के शासन की उत्पत्ति का सबूत मानते हैं।

अलग ही अवतार में दिखते हैं नर्तक
---------------------
------------------
छोलिया नृत्य में ढोल-दमाऊ की अहम भूमिका होती है। इसके अलावा इसमें नगाड़ा, मसकबीन, कैंसाल, भंकोरा और रणसिंघा जैसे वाद्य यंत्रों का भी इसमें इस्तेमाल होता है। छोलिया नृत्य करने वाले पुरुषों की वेशभूषा में चूड़ीदार पैजामा, एक लंबा-सा घेरदार छोला यानी कुर्ता और छोला के ऊपर पहनी जाते वाली बेल्ट कमाल की लगती है। इसके अलावा सिर में पगड़ी, कानों में बालियां, पैरों में घुंघरू की पट्टियां और चेहरे पर चंदन एवं सिंदूर लगे होने से पुरुषों का एक अलग ही अवतार दिखता है। बरात के घर से निकलने पर नर्तक रंग-बिरंगी पोशाक में तलवार और ढाल के साथ आगे-आगे नृत्य करते चलते हैं। नृत्य दुल्हन के घर पहुंचने तक जारी रहता है। बरात के साथ तुरही या रणसिंघा भी होता है।


छेड़छाड़, चिढ़ाने व उकसाने के भाव
------------------
----------------------
छोलिया नृत्य के दौरान नर्तकों की भाव-भंगिमा में 'छलÓ दिखाया जाता है। नर्तक अपने हाव-भाव से एक-दूसरे को छेड़ते हैं और चिढ़ाने व उकसाने के भाव प्रस्तुत करते हैं। इसके अलावा डर व खुशी के भाव भी नृत्य में झलकते हैं। इस दौरान जब आस-पास मौजूद लोग रुपये उछालते हैं तो छोल्यार उन्हें तलवार की नोक से उठाते हैं। खास बात ये कि छोल्यार एक-दूसरे को उलझाकर बड़ी चालाकी से रुपये उठाने की कोशिश करते हैं। यह दृश्य देखने में बड़ा आकर्षक लगता है। 22 लोगों की इस टीम में आठ नर्तक और 14 गाजे-बाजे वाले होते हैं।

आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और चपलता का प्रतीक
---------------------
--------------------------------------
छोलिया नृत्य को आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और चपलता का प्रतीक माना जाता है। तलवार और ढाल के साथ किया जाने वाला यह नृत्य युद्ध में जीत के बाद किया जाता था। इसे पांडव नृत्य का हिस्सा भी माना जाता है। कहा जाता है कि कोई राजा जब किसी दूसरे राजा की बेटी से जबरन विवाह करने की कोशिश करता था तो अपने सैनिकों के साथ वहां पहुंचता था। सैनिकों हाथ में तलवार और ढाल होती थी, ताकि युद्ध होने की स्थिति में इनका उपयोग किया जा सके। सैनिकों को प्रोत्साहित करने के लिए वादक ढोल-दमाऊ, नगाड़ा, मसकबीन, तुरही, रणसिंघा आदि बजाते हुए साथ चलते थे।


आगे सफेद निसाण, पीछे लाल
---------------
-------------------
आज भी पर्वतीय अंचल की शादियों में ध्वज ले जाने की परंपरा है। जब दूल्हा अपने घर से निकलकर दुल्हन के घर जाता है तो आगे सफेद रंग का ध्वज (निसाण) चलता है और पीछे लाल रंग का। निसाण का मतलब है निशान या संकेत। इसका संदेश यह है कि हम आपकी पुत्री का वरण करने आए हैं और शांति के साथ विवाह संपन्न करवाना चाहते हैं। इसीलिए सफेद ध्वज आगे रहता है।

Tuesday, 18 August 2020

Treasury of 125 hundred types of dishes in Uttarakhand


 

उत्तराखंड में सवा सौ प्रकार के पकवानों का खजाना
--------------------
---------------------------------------
दिनेश कुकरेती
विषम भूगोल वाले उत्तराखंड प्रदेश में कुल 97 प्रजाति की फसलें उगाई जाती हैं। इनसे यहां 125 से अधिक प्रकार के व्यंजन तैयार होते हैं। राष्ट्रीय पादप आनुवांशिक संसाधन ब्यूरो (आइसीएआर) के भवाली स्थित क्षेत्रीय केंद्र की ओर से किए गए शोध में इसकी तस्दीक हुई है। शोध में पाया गया कि उत्तराखंड में पैदा होने वाली फसलों में अनाज की आठ, मोटे अनाज की छह, दालों की 15, साग-सब्जियों की 28, तिलहनों की 11, फलों की 19 और मसालों की दस प्रजाति शामिल हैं। विविधता वाली इन भोज्य सामग्रियों की उपलब्धता के पीछे पौष्टिकता का संतुलन भी छिपा हुआ है।
आइसीएआर के अनुसार उत्तराखंड में अनाज (कॉर्बोहाइड्रेट) की कुल 14 किस्में उगाई जाती हैं। इसके अलावा दालों (प्रोटीन) की 15, तिलहनों (वसा) की 11, फलों की 19 और साग-सब्जियों (खनिज, विटामिन व एंटी ऑक्सीडेंट) की 28 किस्में भी यहां पैदा होती हैं। खेतों में उगाई जाने वाली इन भोज्य सामग्रियों के साथ-साथ वनों में प्राकृतिक रूप से पैदा होने वाले और खाए जा सकने वाले फलों की भी यहां 67 किस्में मौजूद हैं। साथ ही साग-सब्जी बनाने लायक फूल, पत्ती व कंद-मूल की भी 27 प्रजातियां जंगलों में मिलती हैं। इन्हें उत्तराखंडी जनमानस पीढिय़ों से उपयोग में लाता रहा है।


बात उत्तराखंड में बनने वाले पकवानों की करें तो इनकी संख्या 125 से अधिक है और ऐसा इतने सारे भोज्य पदार्थों की उपलब्धता के चलते ही संभव हो पाया है। अकेले रोटी और विभिन्न प्रकार के भात की संख्या ही यहां 29 है। इसके अलावा 15 किस्म की दालें, छह प्रकार के फाणू व चैंसू, 19 प्रकार के मीठे पकवान, 11 प्रकार की विशेष सब्जियां, आठ प्रकार के झोल, दस प्रकार की चटनी, पांच प्रकार का रायता, दस प्रकार की बडिय़ां और पकौडिय़ां भी उत्तराखंड में बनाई जाती हैं। 

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Treasury of 125 hundred types of dishes in Uttarakhand

 -----------------------------------------------------------------------------------------

 Dinesh Kukreti

A total of 97 species of crops are grown in Uttarakhand with heterogeneous geography.  More than 125 types of dishes are prepared here.  This has been substantiated by research conducted by the National Center for Plant Genetic Resources (ICAR) at the regional center at Bhawali.  Research has found that crops grown in Uttarakhand include eight cereals, six coarse grains, 15 pulses, 28 of vegetables, 11 of oilseeds, 19 of fruits and ten of spices.  The nutritional balance is also hidden behind the availability of these diversified food items.

According to ICAR, a total of 14 varieties of grain (carbohydrate) are grown in Uttarakhand.  Apart from this, 15 varieties of pulses (protein), 11 of oilseeds (fats), 19 of fruits and 28 varieties of vegetables (minerals, vitamins and anti-oxidants) are also produced here.  Along with these food items grown in the fields, there are 67 varieties of naturally grown and eaten fruits in the forests.  Along with this, 27 species of vegetable, flower, leaf and tuber origin are found in the forests.  Uttarakhandi people have been using it for generations.

Talking about the dishes made in Uttarakhand, their number is more than 125 and this has been possible only due to the availability of so many food items.  The number of bread and different types of rice alone is 29 here.  Apart from this, 15 varieties of pulses, six types of phanu and chinsu, 19 kinds of sweet dishes, 11 kinds of special vegetables, eight kinds of jhol, ten kinds of chutney, five kinds of raita, ten kinds of badis and pakodis are also available in Uttarakhand.  Are made.

Monday, 17 August 2020

चटनी जो मुंह में पानी ला दे


चटनी जो मुंह में पानी ला दे

---------------------------------
दिनेश कुकरेती

उत्तराखंडी खान-पान की परंपरा में चटनी को विशेष महत्व दिया गया है। पहाड़ी प्रदेश होने के कारण यहां तकरीबन दस प्रकार की चटनियां प्रचलन में हैं। इनमें हरी पत्तियों की चटनी, भड़पकी (भाड़ या गर्म राख में पकाई गई) चटनी, फलों की चटनी व दलहन-तिलहन की चटनी खास पसंद की जाती हैं। आइए! कुछ खास तरह की चटनियों से आपका परिचय कराते हैं और यह भी बताते हैं कि इन्हें कैसे बनाया जाता है।

हरी चटनी
-----
------
हरी चटनी का जिक्र आते ही मुंह में पानी आ जाता है। इसका रंग जितना आकर्षक है, उतनी ही मनमोहक इसकी खुशबू भी होती है। इसके लिए हरा धनिया, पुदीना व लहसुन के पत्तों की जरूरत पड़ती है। चाहे तो अदरक भी मिला सकते हैं। पहले पत्तों को साफ करने के बाद अच्छी तरह धोकर सिल-बट्टे में पीस लें। एकाध टमाटर व लहसुन-प्याज भी इसमें मिला सकते हैं। साथ ही स्वादानुसार नमक, हरी मिर्च व मसाले भी मिला लें। वैसे मसाले न भी हों तो काम चल जाएगा। यह चटनी भूख बढ़ाती है और रोगियों के लिए भी उपयुक्त होती है।


भट की चटनी (घुरयुंट)
-------------
-------------
लोहे की कढ़ाई या तवा अच्छी तरह गर्म कर उसमें दो-एक मुट्ठी काले या भूरे भट डाल लें। उन्हें सूती कपड़े से चट-पट हिलाते रहें और जब भट तड़-तड़ की आवाज करने लगें तो नीचे उतार लें। भुने भट को सिल-बट्टे या मिक्सी में पीस लें। साथ में थोड़ा हरा पुदीना भी मिला सकते हैं। नमक-मिर्च जरूरत के हिसाब से मिलाएं। चटनी न ज्यादा पतली हो, न ज्यादा सख्त ही। खट्टापन लाने के लिए इसमें नींबू, चेरी या छोटे टमाटर डाल सकते हैं। नाश्ते या खाने में जायका आ जाएगा। कुमाऊं में यह चटनी 'घुरयुंटÓ नाम से प्रसिद्ध है।


तिल की चटनी
--------
---------
सफेद, काले या भूरे तिल की चटनी भी भट की तरह भूनकर बनाई जाती है। भूनने में सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि ज्यादा देर भूनने पर चटनी कड़वी हो जाएगी। जायका लाने के लिए इसमें हरा धनिया व पुदीना भी मिलाया जा सकता है।

भंगजीर की खास चटनी
----------------

भंगजीर तिलहन प्रजाति में आती है, जो सिर्फ पहाड़ी क्षेत्रों में ही पैदा होती है। इसकी चटनी भी भूनकर बनाई जाती है। कुमाऊं में इसे भंगीरा कहते हैं। भंगजीर काली भी होती है। भंगजीर आसानी से भुन जाती है, इसलिए इससे जलने से बचाना चाहिए। यह पीसने में भी आसन होती है और देखने में सफेद यानी नारियल की चटनी की तरह लगती है। हरा धनिया, पुदीना या अन्य पत्ते डालने पर चटनी का कलर अर्द्धसफेद हो जाता है। स्वाद एवं गुणवत्ता में इसका जवाब नहीं।

 

भांग की चटनी
-------
---------
पहाड़ में खेतों में उगाई जाने वाली भांग के दाने मोटे-मोटे होते हैं। इसलिए इन्हें भूनने में तिल या भंगजीर की अपेक्षा ज्यादा समय लगता है। भांग का दाना सख्त होता है इसलिए उसे अच्छी तरह पीसना चाहिए। तासीर गर्म होने के कारण भांग की चटनी सर्दियों के लिए ही ज्यादा मुफीद है। वैसे तासीर ठंडी करने के लिए आप इसमें हरा धनिया व पुदीना मिला सकते हैं।

 

चुलू की चटनी 

----------------

चुलू की चटनी गर्मियों में खाई जाने वाली मशहूर चटनी है। इसे बनाने के लिए पके चुलू या खुमानी का गूदा ढेलों से अलग कर लें। फिर उसमें पुदीना, लहसुन व प्याज मिलाकर सिल-बट्टे में अच्छे से पीस लें। इसके बाद हल्का नमक, मिर्च व सामान्य मसाला मिला लें। चटनी लसपसी बननी चाहिए। यदि चुलू ज्यादा खट्टे हैं तो खट्टापन दूर करने के लिए उसमें थोड़ा चीनी या गुड़ मिला लें। यह चटनी रोटी के साथ तो अच्छी लगती ही है, आप इसके साथ भात-झंगोरा भी खा सकते हैं। यानी दाल-सब्जी का काम भी चटनी कर लेती है।

भड़पकी चटनी
-------
----------
चूल्हे के भाड़ या गर्म राख के अंदर आलू के छोटे-छोटे दाने ढक दीजिए। 20 मिनट से भी कम समय में आलू पक जाएगा। आलू के एक चौथाई हिस्से के बराबर टमाटर भी इसी तरह भून लें। फिर दोनों चीजों का अच्छी तरह छिलका उतारकर उसमें हरी या भुनी मिर्च, नमक व हल्के मसाले मिला लें। यदि थोड़ा भुना हुआ अदरक भी हो तो सोने पे सुहागा। सभी को  सिल-बट्टे में पीस लें। तैयार है भड़पकी गैस नाशक चटनी।
 

सुंट्या
----
----
सुंट्या एक प्रकार की खट्टी-मीठी चटनी है। इसके लिए गर्म तेल में धनिया या लाल मिर्च तलकर उसमें गुड़ या इमली का पानी उबाल लें। साथ ही छुआरा, अदरक, नारियल गिरी व किशमिश को बारीक काटकर तब तक कौंचे से घुमाते रहें, जब तक कि मिश्रण गाढ़ा होकर पक न जाए। सुंट्या गढ़वाल में पितृपक्ष के दौरान बनने वाला विशेष व्यंजन है। इसे लोग खूब चटखारे लेकर खाते हैं। यह पाचन के लिए अच्छा माना जाता है। हालांकि, शादी या अन्य अवसरों पर सुंट्या को वर्जित माना गया है।

काली खटाई 

--------------

 खट्टे के शौकीन लोग गलगल के रस को खूब पकाकर रख लेते हैं। पकाने पर यह रस जम जाता है। इसी को काली खटाई कहते हैं। इसे लंबी अवधि तक रखा जा सकता है। खट्टे की जरूरत पडऩे पर इसके बहुत छोटे टुकड़े इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसी तरह दालिमू (दाडि़म) के बीजों से भी खटाई बनाई जाती है। कुमाऊं के ग्रामीण इलाकों में काली खटाई को दाडि़म का चूक कहते हैं। यह कब्ज, उल्टी-दस्त रोकने में सहायक है।